
मुंबई। बिग बॉस (Bigg Boss) 14 की एक्स कंटेस्टेंट रह चुकीं एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन (Jasmine Bhasin) गुरुवार को मुंबई में स्पॉट हुईं। इस दौरान जैस्मिन को देखते ही उनकी एक फैन दौड़ते-दौड़ते उनके पास पहुंची। फैन ने जैस्मिन से एक सेल्फी की रिक्वेस्ट की। इस पर एक्ट्रेस तैयार हो गई। जैस्मिन जब सेल्फी खिंचाने में मशगूल थीं तो उसी वक्त उस लड़की ने एक्ट्रेस को Kiss कर लिया। अपने साथ अचानक हुई इस हरकत को देखकर जैस्मिन चौंक गईं। हालांकि, एक्ट्रेस ने उस लड़की को तो कुछ नहीं कहा लेकिन सोशल मीडिया पर इनका वीडियो वायरल होते ही लोग अब जैस्मिन के ब्वॉयफ्रेंड यानी अली गोनी से सवाल पूछ रहे हैं।
एक शख्स ने कमेंट करते हुए पूछा- यार भाभीजान को बिना पूछे Kiss कैसे कर दिया? ये तो गलत बात है। एक और शख्स बोला- क्यों ये सब दिखा कर तड़पा रहे हो। वहीं एक और शख्स ने कमेंट करते हुए कहा- ये तो चीटिंग है, मम्मी वो सिर्फ मेरी है। बता दें कि जैस्मिन पहली बार 2015 में उस वक्त चर्चा में आईं, जब उन्होंने टीवी पर 'टशन-ए-इश्क' से डेब्यू किया। 'ट्विंकल तनेजा' के रोल में दर्शकों ने उन्हें खूब पसंद किया। इसके अलावा 'दिल से दिल तक' शो में वो सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई के साथ काम कर चुकी हैं। जैस्मिन ने इसमें एक सेरोगेट मदर का किरदार निभाया था।
नागिन 4 में काम कर चुकीं जैस्मिन :
बता दें कि जैस्मिन भसीन ब्वॉयफ्रेंड अली गोनी को डेट कर रही हैं। जैस्मिन भसीन ने एकता कपूर के टीवी सीरियल 'नागिन 4' में नयनतारा का रोल निभाया था। वह इसमें निया शर्मा और विजयेंद्र कुमेरिया के साथ काम कर चुकी हैं। हालांकि, शो में उनका किरदार अचानक से खत्म कर दिया गया था। जैस्मिन 'बिग बॉस' से पहले 2019 में ही 'खतरों के खिलाड़ी 9' और फिर 2020 में 'खतरों के खिलाड़ी- मेड इन इंडिया' में भी पार्टिसिपेट कर चुकी हैं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।