
मुंबई. टीवी के सबसे पॉपुलर डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा (Jhalak Dikhla Jaa) को लेकर एक खुश करने वाली खबर सामने आ रही है। बता दें कि इस रियलिटी शो को लेकर दर्शकों में हमेशा से ही क्रेज रहा है। लेकिन ऑडियंस पिछले कई सालों से इस शो को मिस रही है। इसी बीच सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो शो 6 साल बाद टीवी पर वापसी कर रहा है। 2016 में ऑफ एयर हुए इस को मेकर्स दोबारा लेकर आ रहे है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस बार का झलक दिखला जा शो नए कॉन्सेप्ट और कंटेस्टेंट्स के साथ लौट रहा है। शो के दोबारा लौटने की खबरों के बीच इसमें हिस्सा लेने कुछ कंटेस्टेंट्स के नामों की लिस्ट भी सामने आई है, जिसे जानने के लिए फैन्स काफी एक्साइटेड है।
अदा खान-एरिका फर्नांडिज दिखाएंगी जलवा
सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो शो में झलक दिखला जा 10 केो लिए सबसे पहले कुछ रंग प्यार के ऐसे भी सीरियल में काम करने वाली एनिका फर्नांडिज को अप्रोच किया है। हालांकि, एरिका ने अभी तक शो को लेकर कोई बयान जारी नहीं किया है। एरिका के अलावा टीवी की नागिन के नाम से फेमस अदा खान को भी शो के मेकर्स द्वारा अप्रोच किया गया है। बता दें कि फिलहाल अदा के पास कोई ऑफर नहीं है इसलिए ऐसा माना जा रहा है कि वे इस शो का हिस्सा हो सकती है। इसके अलावा बिग बॉस ओटीटी की विनर रही दिव्या अग्रवाल का नाम भी सामने आया है। खबरों की मानें तो उन्हें भी शो का ऑफर दिया है। बिग बॉस की एक्स प्रतिभागी निक्की तंबोली भी शो का हिस्सा बन सकती है। कहा जा रहा है कि उन्होंने तो शो के लिए डांस प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है।
शाहरुख खान-काजोल होंगे शो के जज
सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो झलक दिखला जा के 10वें सीजन के शाहरुख खान और काजोल को बतौर के लिए अप्रोच किया गया है। हालांकि, शो के मेकर्स की तरफ से अभी तक दोनों के जज के तौर पर शामिल होने को लेकर कोई स्टेटमेंट जारी नहीं किया है। बता दें कि इस शो के आकिरी सीजन में गणेष हेगड़े और जैकलीन फर्नांडिज जज थे। वहीं, शो के 9वें सीजन की विनर टेरिया मगर थी।
ये भी पढ़ें
आंख मारकर दीपिका पादुकोण ने उड़ा डाले सबके होश, काली बैकलेस ड्रेस में दिखाया किलर लुक, PHOTOS
अब तक के सबसे बोल्ड लुक में अजय देवगन की बेटी, डीप नेक ड्रेस में न्यासा को देख अटकी नजरें, PHOTOS
Aashram 3 New Trailer: इंटीमेट सीन्स के साथ बाबा निराला की काली करतूतों का दिखाया खौफनाक चेहरा
PHOTOS: ये है टाइगर श्रॉफ की सेक्सी बहन, बोल्डनेस ऐसी कि फटी रह जाए आंखें, खेल चुकी है इनके दिलों से
तारक मेहता की बबीता जी ने लगाया बोल्डनेस का तड़का, सेक्सी लुक देख हाथ से फिसला सभी का दिल, PHOTOS
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।