शादी के 49 दिन बाद ही काम्या पंजाबी ने पति से करवाई घर की साफ सफाई, बच्चों ने भी किया ये काम

Published : Mar 30, 2020, 04:01 PM IST
शादी के 49 दिन बाद ही काम्या पंजाबी ने पति से करवाई घर की साफ सफाई, बच्चों ने भी किया ये काम

सार

काम्या ने दिल्ली के बिजनेसमैन शलभ दांग से 10 फरवरी को शादी की थी। शादी के बाद उनका हनीमून पर जाने का प्रोग्राम था, लेकिन कोरोना की वजह से लॉकडाउन हो गया और वे घर पर ही है। अब वे घर पर रहकर खुद तो साफ-सफाई का काम कर रही है, साथ ही पति और बच्चों से भी यहीं काम करवा रही है।   

मुंबई. कोरोना वायरस की वजह दुनियाभर में दहशत फैली हुई है। हर रोज हजारों लोगों की जान जा रही है। आमजन की तरह ही सेलिब्रिटीज भी इसको लेकर परेशान है। इसी बीच टीवी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में वे पूरे परिवार के साथ घर की साफ-सफाई करती नजर आ रही है। 


पति और बच्चों के साथ की सफाई
बता दें कि काम्या ने दिल्ली के बिजनेसमैन शलभ दांग से 10 फरवरी को शादी की थी। शादी के बाद उनका हनीमून पर जाने का प्रोग्राम था, लेकिन कोरोना की वजह से लॉकडाउन हो गया और वे घर पर ही है। अब वे घर पर रहकर खुद तो साफ-सफाई का काम कर रही है, साथ ही पति और बच्चों से भी यहीं काम करवा रही है। 


इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो
काम्या ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में पूरा परिवार बहुत ही तेजी में घर को चमकाने का काम कर रहा है। वीडियो पर काम्या ने कैप्शन लिखा- अपनी जिम्मेदारी खुद उठाओ।थोड़ा काम करो और थोड़ा करवाओ। 

PREV

Recommended Stories

Bigg Boss 19 की तान्या मित्तल का नया बखेड़ा, डिजाइनर ने लगाया गंभीर आरोप
तलाकशुदा के साथ रिश्ते में TV हसीना कृतिका कामरा की 8 ग्लैमरस PHOTOS