
मुंबई. रियलिटी शो लॉक अप (Lock Upp) में इन दिनों काफी कुछ देखने को मिल रहा है। होस्ट कंगना रनोट (Kangana Ranaut) के इस शो में कंटेस्टेंट के बीच आए दिन लड़ाई-झगड़े और आपस में हाथापाई की खबरें सुनने को मिल रही है। एक फिर ऐसा ही कुछ शो में देखने को मिला। रिपोर्ट्स की मानें तो जीशान खान (Zeeshan Khan) को उनकी गलत हरकतों की वजह से शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। बता दें कि लॉक अप का पिछला एपिसोड काफी चौंकाने वाला था। जेलर करण कुंद्रा ने सरप्राइज एंट्री ली और किसी को भी टास्ट पूरा नहीं करने दिया बल्कि इस दौरान इस दौरान उन्होंने एविक्शन की घोषणा की। करण ने इस दौरान बताया कि आजमा फल्लाह के साथ फिजिकल होने और उनपर हमला करने के लिए जीशान को लॉक अप से बाहर किया जाता है। करण ने कहा कि जीशान को परिणाम भुगतने होंगे क्योंकि उन्होंने शो के नियमों का उल्लंघन किया है। आपको बता दें कि जीशान को करन जौहर के शो बिग बॉस ओटीटी से भी इसी वजह से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था।
जानें आखिर क्या हुआ था जीशान और आजमा के बीच
हाल ही के एपिसोड में आजमा और जीशान के बीच जमकर कहा सुनी हुई। दरअसल, आजमा, जीशान की गर्लफ्रेंड रिहाना पंडित का नाम लेकर उनकी खींचाई कर रही थी और जीशान उन्हें ऐसा करने से बार-बार मना कर रहे थे, लेकिन वो नहीं मानी। फिर जीशान ने गुस्से में आजमा का सारा सामान फेंक दिया, लेकिन लड़ाई यहां भी खत्म नहीं हुई, जीशान अपना आपा खो बैठे और उन्होंने झांडू उठाकर आजमा के चेहरे पर मार दी। बीच पायल रोहतगी भी बचाव करने आती है तो वो उन्हें भी धक्का मार देता है। बता दें कि इस तरह की लड़ाई शो में पहले कभी भी देखने को नहीं मिली और आखिरकार जीशान को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।
प्रिंस नरूला से भी भिड़ी आजमा
आपको बता दें कि शो में हाल ही में प्रिंस नरूला को भी वाइल्ड कार्ड एंट्री मिली थी। जेल में आते ही उन्होंने जमकर हंगामा किया। एक टास्क के दौरान उन्होंने लोगों का सामान तक उठाकर फेंक दिया। इसी दौरान आजमा उन्हें नोहा फतेही का नाम लेकर चिढ़ाने लगी और फिर दोनों में खूब झगड़ा हुआ। प्रिंस, आजमा पर चिल्लाते भी नजर आए।
Lock Upp शो में मंदाना करीमी ने Ex पति का खोला काला चिट्ठा, बताया एक नया शॉकिंग सच
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।