Lock Upp: जीशान खान को भारी पड़ी अपनी ही हरकत, बिग बॉस OTT के बाद अब कंगना रनोट के शो से भी हुए बाहर

Published : Apr 19, 2022, 04:10 PM ISTUpdated : Apr 19, 2022, 04:53 PM IST
Lock Upp: जीशान खान को भारी पड़ी अपनी ही हरकत, बिग बॉस OTT के बाद अब कंगना रनोट के शो से भी हुए बाहर

सार

कंगना रनोट के शो लॉक अप के पिछले एपिसोड में कंटेस्टेंट्स के बीच जमकर झगड़ा देखने को मिला। झगड़े के दौरान जीशान खान हाथापाई पर उतर आए और उन्हें शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।

मुंबई. रियलिटी शो लॉक अप (Lock Upp) में इन दिनों काफी कुछ देखने को मिल रहा है। होस्ट कंगना रनोट (Kangana Ranaut) के इस शो में कंटेस्टेंट के बीच आए दिन लड़ाई-झगड़े और आपस में हाथापाई की खबरें सुनने को मिल रही है। एक फिर ऐसा ही कुछ शो में देखने को मिला। रिपोर्ट्स की मानें तो जीशान खान (Zeeshan Khan) को उनकी गलत हरकतों की वजह से शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। बता दें कि लॉक अप का पिछला एपिसोड काफी चौंकाने वाला था। जेलर करण कुंद्रा ने सरप्राइज एंट्री ली और किसी को भी टास्ट पूरा नहीं करने दिया बल्कि इस दौरान इस दौरान उन्होंने एविक्शन की घोषणा की। करण ने इस दौरान बताया कि आजमा फल्लाह के साथ फिजिकल होने और उनपर हमला करने के लिए जीशान को लॉक अप से बाहर किया जाता है। करण ने कहा कि जीशान को परिणाम भुगतने होंगे क्योंकि उन्होंने शो के नियमों का उल्लंघन किया है। आपको बता दें कि जीशान को करन जौहर के शो बिग बॉस ओटीटी से भी इसी वजह से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था। 


जानें आखिर क्या हुआ था जीशान और आजमा के बीच
हाल ही के एपिसोड में आजमा और जीशान के बीच जमकर कहा सुनी हुई। दरअसल, आजमा, जीशान की गर्लफ्रेंड रिहाना पंडित का नाम लेकर उनकी खींचाई कर रही थी और जीशान उन्हें ऐसा करने से बार-बार मना कर रहे थे, लेकिन वो नहीं मानी। फिर जीशान ने गुस्से में आजमा का सारा सामान फेंक दिया, लेकिन लड़ाई यहां भी खत्म नहीं हुई, जीशान अपना आपा खो बैठे और उन्होंने झांडू उठाकर आजमा के चेहरे पर मार दी। बीच पायल रोहतगी भी बचाव करने आती है तो वो उन्हें भी धक्का मार देता है। बता दें कि इस तरह की लड़ाई शो में पहले कभी भी देखने को नहीं मिली और आखिरकार जीशान को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। 


प्रिंस नरूला से भी भिड़ी आजमा
आपको बता दें कि शो में हाल ही में प्रिंस नरूला को भी वाइल्ड कार्ड एंट्री मिली थी। जेल में आते ही उन्होंने जमकर हंगामा किया। एक टास्क के दौरान उन्होंने लोगों का सामान तक उठाकर फेंक दिया। इसी दौरान आजमा उन्हें नोहा फतेही का नाम लेकर चिढ़ाने लगी और फिर दोनों में खूब झगड़ा हुआ। प्रिंस, आजमा पर चिल्लाते भी नजर आए। 

 

ये भी पढ़ें
Lockup Show : बाथरूम में गंदी हरकत करता है ये कंटेस्टेंट, शो में इस हीरोइन ने किया चौंकाने वाला खुलासा

लॉकअप में अंजली अरोड़ा समेत इन सेलेब्स ने डर्टी सीक्रेट से उठाया पर्दा, हर एक राज जान दंग रह जाएंगे आप

Lock Upp शो में मंदाना करीमी ने Ex पति का खोला काला चिट्ठा, बताया एक नया शॉकिंग सच

PREV

Recommended Stories

Bigg Boss 19 Grand Finale OTT पर कहां कितने बजे देखें, कितनी है प्राइज मनी, यहां जानिए सबकुछ
कोर्ट मैरिज के 2 महीने बाद सारा खान ने हिंदू रीति रिवाज से की दूसरी शादी, बनी 'रामायण' के लक्ष्मण की बहू