Ekta kapoor पर लगा कॉन्सेप्ट चोरी का आरोप, Kangana Ranaut के इस शो पर लग सकता है ब्रेक

Published : Feb 26, 2022, 09:19 PM IST
Ekta kapoor पर लगा कॉन्सेप्ट चोरी का आरोप, Kangana Ranaut के इस शो पर लग सकता है ब्रेक

सार

27 फरवरी से ऑल्ट बालाजी और एमएक्स प्लेयर पर शुरू होने जा रहे इस शो पर कानूनी केस हो गया है। याचिकाकर्ता मिस्ट सनोबर बैग ने एकता कपूर, एमएक्स प्लेयर पर जेल कॉन्सेप्ट को चुराने का आरोप लगाया है।

मुंबई. कंगना रनौत (Kangana Ranaut) 'लॉकअप' (Lock upp) के जरिए ओटीटी पर डेब्यू करने जा रही हैं। लेकिन इनके ओटीटी डेब्यू पर थोड़ा विराम लग सकता है। दरअसल, एकता कपूर (Ekta kapoor) का पहला रियलिटी शो 'लॉकअप' को लेकर एक बड़ा इल्जाम लगा है। यह शो कानूनी पचड़े में फंस गया है। जिसकी वजह से इस शो का लॉन्च टाइमिंग को आगे बढ़ाया जा सकता है।

27 फरवरी से ऑल्ट बालाजी और एमएक्स प्लेयर पर शुरू होने जा रहे इस शो पर कानूनी केस हो गया है। याचिकाकर्ता मिस्ट सनोबर बैग ने एकता कपूर, एमएक्स प्लेयर पर जेल कॉन्सेप्ट को चुराने का आरोप लगाया है। सोनबर का कहना है कि ये कॉन्सेप्ट उनका है। वो जेल कॉन्सेप्ट की स्टोरी और स्क्रिप्ट के अकेले राइट होल्डर हैं। उनकी अर्जी पर हैदराबाद की सिटी सिविल कोर्ट ने सुनवाई की।कॉपीराइट उल्लंघन का मामला को लेकर कोर्ट ने शो लॉकअप की रिलीज को लेकर स्टे ऑर्डर जारी किया है।  इसके साथ ही मामले पर अगली सुनवाई मार्च में होगी।

लॉकअप शो को एकता ने पूरी तरह कॉपी किया है

मिस्टर बेग ने कहा कि जब मैंने शो का प्रोमो देखा तो हैरान रह गया। ये शो हमारे कॉन्सेप्ट जैसा नहीं बल्कि पूरी तरह इसे कॉपी किया गया है। यह कॉपीराइट का उल्लंघन है। कोर्ट ने हमे स्टे ऑर्डर दिया है। अगर शो फिर भी ऑनएयर होता है तो ये कोर्ट की अवमानना होगी। अगर उल्लंघन साबित हो जाता है, तो प्रोडक्शन हाउस को कॉपीराइट अधिनियम की धारा 51 और 52 के तहत परिणाम भुगतने होंगे।

एकता के शो पर लग सकता है थोड़ा विराम

मतलब एकता कपूर को अपने शो को लेकर फिर से विचार करने होंगे। लेकिन इतना तो तय है कि कल यानी 27 फरवरी को शो लॉन्च होने पर संशय है। बता दें कि इस शो में 16 प्रतियोगी शामिल होंगे। जिनके साथ कंगना रनौत अत्याचारी खेल खेलेंगी। यह शो 24 घंटे लाइव स्ट्रीमिंग होगा।  

और पढ़ें:

जाह्नवी के बाद अब KHUSHI KAPOOR बॉलीवुड में करने जा रही हैं डेब्यू, SRK की बेटी SUHANA KHAN के साथ होगी टक्कर

मम्मी KAREENA KAPOOR का हाथ थामे नजर आए तैमूर, निया शर्मा और RUBINA DILAIK ग्लैमर में एक दूसरे पर पड़ी भारी

Web Series: वीकेंड पर होगा जबरदस्त मनोरंजन, OTT पर मौजूद इन शॉर्ट वेब सीरीज को लिस्ट में करें शुमार

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Bigg Boss 19 की 9 फीमेल कंटेस्टेंट बिना मेकअप दिखती हैं ऐसी, देखें PHOTOS
Bigg Boss 19 Winner गौरव खन्ना की बाहर आने के बाद पहली पोस्ट, लिखी दिल की बात