'भाबी जी घर पर है' में नहीं होगी कांटा लगा गर्ल की एंट्री, जल्दी ही शूटिंग करेगी 'अनिता भाभी'

भारत में कोरोना महामारी का असर कम नहीं हुआ है। यहां भी हर दिन कई लोग इस संक्रामण की चपेट में आ रहे हैं और कई मौत के मुंह में जा रहे हैं। वैसे, सरकार ने लोगों की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए लॉकडाउन के बाद अनलॉक की प्रक्रिया शुरू की है। आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स भी जरूरत के हिसाब से ही घर से बाहर निकल रहे हैं। ऐसे में सेलेब्स से जुड़े कई कहानी-किस्से, फोटोज और थ्रोबैक वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसी बीच टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो भाबी जी घर पर है को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है।

मुंबई. कोरोना वायरस की मार दुनियाभर में लोग झेल रहे हैं। रोज जहां हजारों लोग इस वायरस की चपेट में आ रहे हैं वहीं, हर दिन कई लोग मौत के मुंह में भी जा रहे हैं। भारत में भी इस महामारी का असर कम नहीं हुआ है। यहां भी हर दिन कई लोग इस संक्रामण की चपेट में आ रहे हैं और कई मौत के मुंह में जा रहे हैं। वैसे, सरकार ने लोगों की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए लॉकडाउन के बाद अनलॉक की प्रक्रिया शुरू की है। आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स भी जरूरत के हिसाब से ही घर से बाहर निकल रहे हैं। ऐसे में सेलेब्स से जुड़े कई कहानी-किस्से, फोटोज और थ्रोबैक वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसी बीच टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो भाबी जी घर पर है को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है।


उड़ी थी अफवाह छोड़ दिया शो
कुछ दिन पहले ही इस सीरियल में अनिता भाभी का रोल प्ले करने वाली सौम्या टंडन की हेयर ड्रेसर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद आनन-फानन में शूटिंग रोक दी गई थी। वहीं, सेलेब्स की सैलरी में कटौती करने को लेकर भी इस सीरियल का नाम सामने आया था। इसके बाद खबर आई कि सौम्या टंडन ने इस सीरियल को अलविदा कहने का मन बना लिया है। और उनकी जगह कांटा लगा गर्ल के नाम से फेमस शेफाली जरीवाला उनकी जगह रोल प्ले करेंगी। ताजा जानकारी की मानें तो ऐसा कुछ भी नहीं होने वाला है और जल्दी ही वे शूटिंग जल्द शुरू भी कर देंगी। 


फीस कटौती पर जताई थी नाराजगी
दरअसल, सौम्या ने फीस में होने वाली कटौती पर नाराजगी जताई थी और बीते कुछ समय से वो सीरियल के सेट पर भी नहीं दिखाई दे रही थी। इसी कारण उन्हें लेकर कई तरह की अफवाहें सामने लगी थी। स्पॉटब्वॉय की नई रिपोर्ट के मुताबिक शेफाली जरीवाला सीरियल में नहीं नजर आएंगी। बता दें कि सौम्या सेट पर आने से डर रही थी क्योंकि उनका बेटा काफी छोटा है और वो उसकी हेल्थ को लेकर काफी चिंतित हैं। 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: "भारतीय संविधान के 75 वर्षों की गौरवशाली यात्रा" पर चर्चा
Ravichandran Ashwin Net Worth: करोड़ों के मालिक हैं रविचंद्रन अश्विन, जानें कितनी है नेटवर्थ
LIVE🔴: गृह मंत्री अमित शाह ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस
LIVE 🔴: Day 3 | उत्तर प्रदेश विधान सभा शीतकालीन सत्र 2024 |
LIVE 🔴: Ambedkar पर Amit Shah के विवादित ब्यान पर AAP का BJP HQ पर धरना प्रदर्शन | Arvind Kejriwal