पूल साइड कपिल शर्मा ने दिखाया अपना फिट लुक, लेकिन इस वजह से लोग ले रहे जमकर मजे

Published : Nov 15, 2022, 07:18 PM IST
पूल साइड कपिल शर्मा ने दिखाया अपना फिट लुक, लेकिन इस वजह से लोग ले रहे जमकर मजे

सार

कपिल शर्मा की फिटनेस को देखकर विंदू दारा सिंह और टाइगर श्रॉफ जैसे स्टार्स उनसे इम्प्रेस हो गए हैं, जबकि इंटरनेट यूजर्स उनके ही 'द कपिल शर्मा शो' के अंदाज़ में उनकी पोस्ट का पोस्टमॉर्टम कर रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जिनमें वे पूल किनारे कभी बैठकर तो कभी खड़े होकर अपनी फिटनेस दिखा रहे हैं। इस दौरान कपिल ने अपनी फिटनेस के पीछे का राज भी बताया है। उन्होंने तस्वीरों के कैप्शन में लिखा है, "अगर जिम नहीं तो स्विमिंग, लेकिन कुछ भी करो। गुड मॉर्निंग।" कपिल ने इसे अंग्रेजी में कविता के फ़ॉर्मेट में लिखा है और अंत में माफ़ी मांगते हुए लिखा है, "मेरी खराब तुकबंदी के लिए माफ़ करना। लेकिन मेरे इरादे को देखना।" 

विंदू, टाइगर जैसे स्टार्स हुए इम्प्रेस

तस्वीरों में कपिल ने व्हाइट टी-शर्ट और व्हाइट शॉर्ट पहना हुआ है। ब्लैक शूज और ब्लू सनग्लासेस के साथ उन्होंने अपने लुक को पूरा किया है। कपिल की फिटनेस देखकर इंडस्ट्री से उनके कलीग उनकी तारीफ़ कर रहे हैं। मसलन, विंदू दारा सिंह ने लिखा है, "सुपरफिट लग रहे हैं पाजी।" इस पर कपिल ने उनका शुक्रिया अदा किया है। इसी तरह टाइगर श्रॉफ ने लिखा है, "पाजी हॉट लग रहे हैं।" उन्हें जवाब देते हुए कपिल ने लिखा है, "हमेशा प्रेरित करने के लिए शुक्रिया भाई। ढेर सारा प्यार।" इसी तरह कपिल के कई अन्य दोस्तों ने उनकी तारीफ़ की है।

इंटरनेट यूजर्स ले रहे जमकर मजे

कपिल के मजे लेने वाले लोगों की भी कमी नहीं है। मसलन, कपिल की बैठकर पोज देने वाली तस्वीर पर कमेंट करते हुए एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है, "कपिल सर, स्विमिंग पूल के पास बैठकर तंबाकू मसल रहे हो?" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "मुझे पता है सर, आप स्विमिंग पूल के साइड में जो लड़की धूप सेंक रही है उसको देख रहे हो।" एक यूजर ने लिखा है, "मेरे चाचाजी भी शाम को गांव में तालाब के किनारे भैंस को नहलाते वक्त यही पोज देते हैं।" एक यूजर का कमेंट है, "क्या भाई जर्दा मिला रहे हो क्या?" एक यूजर का कमेंट है, "सर खैनी मसल रहे हो क्या?" एक यूजर ने मजे लेते हुए लिखा है, "गुड मॉर्निंग पाजी, अब फोटो खिंच गया है, सांस छोड़ दो।"

'Zwigato' नाम की फिल्म शूट की

वर्क फ्रंट की बात करें तो कपिल शर्मा फिलहाल 'द कपिल शर्मा शो' के चौथे सीजन को होस्ट कर रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने 2022 में 'Zwigato' नाम की फिल्म भी शूट की है, जिसकी निर्देशक नंदिता दास हैं और शहाना गोस्वामी कपिल की को-एक्ट्रेस हैं। हाल ही में कपिल पत्नी गिन्नी चतरथ के साथ इस फिल्म की स्क्रीनिंग के लिए बुसान गए थे। कपिल ने 12 दिसंबर 2018 को गिन्नी से शादी की और दिसंबर 2019 में उनकी बेटी अनायरा और 2021 में बेटे त्रिशान का जन्म हुआ।

और पढ़ें...

मां बनने के बाद बिपाशा बसु को मिली अस्पताल से छुट्टी, पति और बेबी के साथ दिए पैपराजी को पोज

BOX OFFICE पर छाई अमिताभ बच्चन की ऊंचाई, सिर्फ 486 स्क्रीन पर रिलीज, फिर भी कर रही बंपर कमाई

सारा अली खान के साथ रिश्ते पर क्रिकेटर शुभमन गिल ने तोड़ी चुप्पी, बोले- सारा का सारा सच...

2025 करोड़ में बनी 'ब्लैक पैंथर' ने 3 दिन में ही निकाली लागत, 'KGF 2','RRR' के कुल कलेक्शन से भी ज्यादा कमाए

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

TV TRP List: नागिन 7 ने पछाड़ डाला अनुपमा को, NO.1 पर अभी भी इस शो का कब्जा
शरीर कमजोर-फूली सांस, हिना खान को ब्रेस्ट कैंसर के बाद हुई कौन सी नई बीमारी?