3 साल पुराने झगड़े को भुला गुत्थी संग दोबारा काम करना चाहते हैं कपिल, इमोशनल होकर कही ये बात

कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच काफी लंबे समय से चली आ रही तनातनी अब खत्म होने की ओर इशारा कर रही है। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कपिल शर्मा ने भविष्य में सुनील ग्रोवर के साथ काम करने की इच्छा जताते हुए कहा कि छोटे-मोटे झगड़ों से कभी रिश्ते खत्म नहीं होते।

Asianet News Hindi | Published : Jun 6, 2020 9:15 AM IST

मुंबई। कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच काफी लंबे समय से चली आ रही तनातनी अब खत्म होने की ओर इशारा कर रही है। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कपिल शर्मा ने भविष्य में सुनील ग्रोवर के साथ काम करने की इच्छा जताते हुए कहा कि छोटे-मोटे झगड़ों से कभी रिश्ते खत्म नहीं होते। बता दें कि 2017 में ऑस्ट्रेलिया से लौटते वक्त कपिल-सुनील के बीच प्लेन में झगड़ा हो गया था। इसके बाद भारत आते ही सुनील ग्रोवर ने कपिल का शो छोड़ दिया था। बाद में कपिल को अपने किए पर पछतावा भी हुआ लेकिन सुनील ने दोबारा उनका शो ज्वाइन नहीं किया। 

Kapil Sharma And Sunil Grover Reunite Again During Lockdown The ...

Latest Videos

एक पॉपुलर अखबार को दिए इंटरव्यू में कपिल ने कहा, 'सुनील ग्रोवर से मेरी मुलाकात होती रहती है। कुछ दिनों पहले हम गुरदास मान के बेटे की शादी में मिले थे। इसके बाद हम दोनों दिल्ली में भी एक शादी के दौरान मिले थे। छोटे-मोटे झगड़ों से कभी रिश्ते खत्म नहीं होते हैं।

कपिल ने आगे कहा, 'सुनील ग्रोवर एक शानदान कलाकार हैं। जब मैं बहुत सारे कलाकारों के साथ काम करता हूं तो मुझे खुद भी इन लोगों से काफी कुछ सीखने को मिलता है। मैंने सुनील पाजी से बहुत कुछ सीखा है और फ्यूचर में अगर कोई अच्छा प्रोजेक्ट मिलता है तो उनके साथ मैं जरूर काम करना चाहूंगा। मेरा मौजूदा शो अच्छा चल रहा है तो मुझे भी लगता है कि सुनील ग्रोवर को लेकर कुछ आगे प्लान करूं।  

Is Sunil Grover planning to start a new show with Ali Asgar to ...

बता दें कि सुनील ग्रोवर ने कपिल के शो में डॉक्टर मशहूर गुलाटी और रिंकू देवी जैसे आइकॉनिक किरदार निभाए। शो छोड़ने के बाद सुनील ने 2018 में 'कानपुर वाले खुरानाज' नाम से अपना अलग शो शुरू किया था। हालांकि कमजोर टीआरपी के चलते इसे जल्द ही बंद करना पड़ा था। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Ratan Tata और SPG सिक्यूरिटी से जुड़ा एक रोचक किस्सा
Ratan Tata Funeral: उम्र में 55 साल छोटे शांतनु नायडू कैसे बने रतन टाटा के खास?
गिद्धों को नहीं दिया शव फिर कैसे हुआ Ratan Tata का अंतिम संस्कार
पंचतत्व में विलीन हुए Ratan Tata, राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार
Ratan Tata Death: कौन हैं वो 5 लोग, जिन्हें माना जा रहा टाटा ग्रुप का फ्यूचर