प्रोमो में कपिल शर्मा कहते नजर आ रहे हैं कि जब वो आइने के सामने बार-बार 'आई एम नॉट डन येट' बोलकर तैयारी कर रहे थे तो मेरे पत्नी ने तकिया फेंक कर मुझे मारा।
मुंबई. कपिल शर्मा (Kapil Sharma) अपने कमाल के सेंस ऑफ ह्यूमर के लिए जाने जाते हैं। वो इन दिनों नेटफ्लिक्स पर आने वाले शो ‘कपिल शर्मा: आई एम नॉट डन येट’ (Kapil Sharma: I am Not Done Yet) को लेकर सुर्खियों में है। एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर इस शो का प्रोमो जारी किया है। जिसे देखकर फैंस हंसते-हंसते पागल हो रहे हैं। शो के ऑडियंस के बीच में उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ भी नजर आ रही हैं। कपिल शर्मा के एक सवाल पर उनकी पत्नी ने भी उनके अंदाज में ही जवाब दिया। जिसे देखकर दर्शक हंसने लगे।
ट्रेलर में कपिल कहते है कि ‘आई एम नॉट डन येट ‘ मेरे लाइफ के साथ बिल्कुल ठीक बैठता है। प्रोमो में वो कहते नजर आ रहे हैं कि जब वो आइने के सामने बार-बार 'आई एम नॉट डन येट' बोलकर तैयारी कर रहे थे तो मेरे पत्नी ने तकिया फेंक कर मुझे मारा और कहा, 'डेढ़ साल में दो बच्चे हो गए, तुम्हारा क्या प्लान है? कॉमेडियन ने आगे कहा कि मेरे पिता ने बहन की शादी और घर बसाने की बात कह गए थे, लेकिन मुझे हमेशा पता था कि किसके साथ घर बसाना है और वो मेरी पत्नी गिन्नी थीं।
गिन्नी ने कपिल शर्मा की तरह दिया मजाकिया जवाब
उन्होंने अपनी पत्नी से पूछा, 'तुमने क्या सोचकर एक स्कूटर वाले से प्यार किया। क्या तुम्हें स्कूटर ड्राइविंग पसंद है। ऑडियंस में बैठी ने कहा कि मैंने सोचा कि हर कोई अमीर आदमी से प्यार करता है। मैंने सोचा किसी गरीब का भला कर दूं।'
अपने विवादित ट्ववीट पर कपिल ने किया कॉमेडी
इसके बाद उन्होंने उस ट्विट का भी जिक्र किया जिसे लेकर बवाल मच गया था। कपिल शर्मा ने कहा कि एक बार शराब के नशे में मैंने एक बहुत बड़े पॉलिटिशियन को ट्विट कर दिया। सुबह उठा तो नहीं ओवी वैन की लाइन लगी थी। मैंने अपने कूक से पूछा कि नीचे फायर ब्रिगेड की गाड़ियां क्यों खड़ी हैं कहीं आग लग गई क्या। जिसपर उसने कहा कि आपने लगाई है कल रात को ट्विटर पर। कपिल शर्मा के शो का प्रोमो देख फैंस खूब हंस रहे हैं। इतना ही नहीं फैंस फनी-फनी कमेंट भी कर रहे हैं।
एक यूजर ने कहा कि तीसरा वेब आनेवाला है। उसके खत्म होने तक आपका तीसरा बच्चा आ जाएगा। बता दें कि कपिल और गिन्नी ने दिसंबर 2018 में शादी की थी। उनकी दो साल की बेटी अनायरा और 11 महीने का बेटा त्रिशान हैं।
और पढ़ें:
Hina khan ने सेक्सी ड्रेस पहन की पागलपंती, फैंस बोले-गिरगिट की तरह क्यों बनी हो आप
Bhool Bhulaiyaa 2 में फिर से अपना वही किरदार दोहराएंगी Vidya Balan, डायरेक्टर ने किया कन्फर्म