नहीं शुरू हो पाएगा करन जौहर का मोस्ट पॉपुलर शो, इस वजह से डर गए मेकर्स, नहीं लेना चाहते कोई रिस्क

फैन्स का मानना है कि सुशांत की मौत का कारण इंडस्ट्री में होने वाली गुटबाजी है। अब सोशल मीडिया पर गुटबाजी और नेपोटिज्‍म को लेकर बड़ी बहस शुरू हुई है। कई लोग नेपोटिज्‍म के खिलाफ खुलकर सामने आए है। कई सेलेब्स ने बॉलीवुड इंडस्ट्री की पोल खोली दी हैं। इसी बीच खबर है कि करन जौहर का मोस्ट पॉपुलर शो कॉफी विद करन खतरे में पड़ गया है। लोगों से मिल रहे ऐसे रिस्पांस के बाद फिल्म और टीवी इंडस्ट्री के प्रोड्यूसर्स सतर्क हो गए हैं और वो अपनी प्लानिंग में बदलाव करने की सोच रहे हैं। जिस तरह से विरोध हो रहा उसे देखते हुए मेकर्स डर गए है। उन्होंने करन के शो नहीं करने का फैसला किया है। 

मुंबई. सुशांत स‍िंह राजपूत की आत्महत्या का मामला दिब-ब-दिन गर्माता ही जा रहा है। उन्होंने आत्महत्या क्यों की इसका अभी तक खुलासा नहीं हुआ है लेकिन उनके फैन्स लगातार करन जौहर, सलमान खान, संजय लीला भंसाली, यशराज फिल्म्स जैसों को ट्रोल कर रहे हैं। फैन्स का मानना है कि सुशांत की मौत का कारण इंडस्ट्री में होने वाली गुटबाजी है। अब सोशल मीडिया पर गुटबाजी और नेपोटिज्‍म को लेकर बड़ी बहस शुरू हुई है। कई लोग नेपोटिज्‍म के खिलाफ खुलकर सामने आए है। कई सेलेब्स ने बॉलीवुड इंडस्ट्री की पोल खोली दी हैं। इसी बीच खबर है कि करन जौहर का मोस्ट पॉपुलर शो कॉफी विद करन खतरे में पड़ गया है।


प्लानिंग में बदलाव
लोगों से मिल रहे ऐसे रिस्पांस के बाद फिल्म और टीवी इंडस्ट्री के प्रोड्यूसर्स सतर्क हो गए हैं और वो अपनी प्लानिंग में बदलाव करने की सोच रहे हैं। पिंकविला की रिपोर्ट की मानें तो सुशांत की मृत्यु के बाद करन जौहर का शो 'कॉफी विद करन' का सांतवा सीजन खतरे में पड़ गया है। सोशल मीडिया पर जिस तरह से विरोध हो रहा उसे देखते हुए मेकर्स डर गए है। उन्होंने करन के शो नहीं करने का फैसला किया है। 


हो सकते है ट्रोलिंग का शिकार
निर्माताओं को लगता है कि अगर वे यह शो शुरू करते हैं तो ट्रोलिंग का शिकार हो सकते हैं, क्योंकि शूटिंग की खबरें छुप नहीं सकती हैं। इसके साथ-साथ कई सारे बड़े ए-लिस्ट एक्टर्स भी शो का हिस्सा बनने से डर रहे हैं। वो नहीं चाहते हैं कि शो में जाने की वजह से उन्हें लोगों के गुस्से का शिकार होना पड़े। अब तक मेकर्स कई सारे स्टार्स से बात कर चुके हैं और कह चुके हैं कि उन्हें शो पर नहीं आना है। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

पेशवाई
झूम उठेंगे आप जब देखेंगे नागा और साधुओं का झक्कास डांस
2002 का किस्सा और 5 बम ब्लास्ट को लेकर MODI ने बताया अपना दर्द
क्राइम कैपिटल बन गई दिल्ली, Arvind Kejriwal ने बताया क्यों नहीं मिल रहा BJP को वोट
PUSHPA 2 की एक्टिंग से बेटे की हैसियत तक, देखें VIP घाट पर अघोरी की हरकतों का मजेदार वीडियो