'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के नैतिक ने पत्नी पर लगाए मारपीट के आरोप, कहा- मुझे लगता था खुदकुशी कर लूं

Published : Jun 05, 2021, 03:21 PM IST
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के नैतिक ने पत्नी पर लगाए मारपीट के आरोप, कहा- मुझे लगता था खुदकुशी कर लूं

सार

पॉपुलर टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata hai) में नैतिक का रोल निभाने वाले एक्टर करन मेहरा (Karan Mehra) और उनकी पत्नी निशा रावल (Nisha Rawal) के घरेलू हिंसा मामले में अब एक नया ट्विस्ट आ गया है। दरअसल, निशा रावल के बाद अब करन मेहरा ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। करन मेहरा का कहना है कि उनकी पत्नी निशा उनके साथ मारपीट करती है।

मुंबई। पॉपुलर टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata hai) में नैतिक का रोल निभाने वाले एक्टर करन मेहरा (Karan Mehra) और उनकी पत्नी निशा रावल (Nisha Rawal) के घरेलू हिंसा मामले में अब एक नया ट्विस्ट आ गया है। दरअसल, निशा रावल के बाद अब करन मेहरा ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। करन मेहरा का कहना है कि उनकी पत्नी निशा उनके साथ मारपीट करती है। इन सब से वो इतने तंग आ चुके हैं कि कई बार उनके मन में खुदकुशी के विचार तक आने लगे थे।

करन मेहरा के मुताबिक, वो हरदम गुस्से में रहती थी और मुझे फिजिकली एब्यूज भी करती थी। कई बार वो गुस्से में मुझ पर हाथ भी उठाती है। गुस्से में वो चीजें यहां-वहां फेंकने और तोड़ने लगती है। मुझे लगा कि वक्त के साथ शायद ये ठीक हो जाएगी और कुछ हद तक निशा में सुधार भी दिखा। लेकिन कुछ महीनों बाद वो फिर से उसी तरह की हरकतें करने लगी। पिछले कुछ सालों से हमारे रिश्ते में चीजें ठीक नहीं चल रही थीं और हालात ऐसे हो गए थे कि मैं खुदकुशी के बारे में सोचने लगा था।

क्या है मामला?
निशा रावल ने 31 मई को मुंबई के गोरेगांव थाने में पति करन मेहरा के खिलाफ मारपीट और घरेलू हिंसा का केस दर्ज कराया था। इसके बाद पुलिस ने करन को गिरफ्तार कर लिया था। हालांकि, कुछ घंटे बाद ही उन्हें जमानत पर छोड़ दिया गया। 1 जून को निशा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी आपबीती सुनाई। निशा ने करन पर मारपीट और सिर फोड़ने का आरोप लगाया था। उनकी तस्वीरों में भी सिर से खून बहता नजर आ रहा था। इसके साथ ही निशा ने ये भी कहा था कि करन का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर है। निशा के मुताबिक, उन्होंने कई बार हालात सुधारने की कोशिश की, लेकिन जब करन ने उनके साथ मारपीट की तो उन्हें अपने बेटे कविश की सेफ्टी लिए मीडिया के सामने आना ही पड़ा।

PREV

Recommended Stories

Bigg Boss 19 के बाद आ रहे 7 धांसू रियलिटी शोज, TV-OTT दोनों पर देखने मिलेंगे
OTT Release: दिसंबर के दूसरे हफ्ते मिलेगा एंटरटेनमेंट का डबल डोज, रिलीज होंगी 7 फिल्में-वेब सीरीज