10 साल की डेटिंग के बाद करण वी ग्रोवर करने जा रहे गर्लफ्रेंड से शादी, इस दिन सजेगा सिर पर सेहरा

Published : May 31, 2022, 08:10 AM IST
10 साल की डेटिंग के बाद करण वी ग्रोवर करने जा रहे गर्लफ्रेंड से शादी, इस दिन सजेगा सिर पर सेहरा

सार

टीवी एक्टर करण वी ग्रोवर अपनी गर्लपफ्रेंड पॉपी जब्बल के साथ शादी करने जा रहे है। कपल की शादी एक प्राइवेट सेरेमनी में हिमाचल प्रदेश में होगी।  

एंटरटेनमेंट डेस्क. एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में शादियों का सीजन अभी भी जारी है। अब खबर है कि टीवी सीरियल उड़ारियां में अंगद का किरदार निभाने वाले करण वी ग्रोवर (Karav V Grover) अपनी गर्लफ्रेंड पॉपी जब्बल (Poppy Jabbal) के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे है। सामने आ रही जानकारी की मानें तो कपल 1 जून को शादी करेगा। उनकी ये शादी प्राइवेट सेरेमनी में होगी। शादी में दोनों के परिवारवालों के अलावा खास दोस्त शामिल होंगे। बता दें कि करण और पॉपी पिछले 10 साल से रिलेशनशिप में है और अब वे अपने इस रिश्ते को नाम देने जा रहे है। खबरों की मानें तो शादी हिमाचल प्रदेश में होगी।


शुरू हुई शादी की रस्में
ईटाइम्स की रिपोर्ट्स की मानें तो करण वी ग्रोवर और पॉपी जब्बल की शादी की रस्में शुरू हो चुकी है। इन रस्मों में भी कपल के घरवालें और कुछ करीबी दोस्त ही शामिल हुए। रिपोर्ट्स की मानें तो करण और पॉपी की शादी में शमा सिकंदर, सोनाली सेहगल, राय लक्ष्मी शामिल होंगे। ये सेलेब्स वेडिंग में शामिल होने के लिए रवाना भी हो चुके है। कहा जा रहा है कि करण और पॉपी अपनी शादी एक ऐसी जगह करना चाहते है जहां कोई शोर-शराबा न हो और शांत माहौल हो इसलिए उन्होंने हिमाचल प्रदेश को चुना। कहा जा रहा है कि शादी के बाद कपल टीवी इंडस्ट्री से जुड़े दोस्तों के लिए एक रिसेप्शन पार्टी ऑर्गेनाइज करेगा। 


करण वी ग्रोवर-पॉपी जब्बल की लव स्टोरी
करण वी ग्रोवर और पॉपी जब्बल की लव स्टोरी की बात करें तो दोनों की पहली मुलाकात पार्किंग में हुई थी, जहां वे अपनी कार पार्क कर रहे थे। इसके बाद दोनों एक कॉमन फ्रेंड ने मिलवाया। इसके बाद दोनों के बीच मुलाकातों का दौर शुरू हुआ। फिर धीरे-धीरे दोनों करीब आए और डेटिंग शुरू कर दी। डेटिंग शुरू करने के बाद दोनों ने अपने-अपने परिवारवालों को भी इश रिश्ते के बारे में बता दिया था। बता दें कि करण ने पिछले साल भी पॉपी से शादी के लिए कहा था लेकिन वे इसके लिए तैयार नहीं थी, लेकिन अब दोनों करने जा रहे है। 


- बता दें कि करण वी ग्रोवर ने 2004 में टीवी सीरियल सारथी से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। इसके बाद वे वो रहने वाली महलों की, हम आपके हैं इन लॉज, वह मेरी आवाज को मिल गई रोशनी, पुनर्विवाह जैसे कई सीरियलों में काम किया। 
 

 

ये भी पढ़ें
भगवान विश्वनाथ की नगरी पहुंचे अक्षय कुमार की लोगों ने की खिंचाई, बोले- फिल्में पिट रही तो भोलेनाथ याद आए

करोड़ों के प्राइवेट जेट से लेकर सी-फेसिंग बंगले तक, अक्षय कुमार के पास है ये 8 सबसे कीमती चीजें 

सेक्सी लुक में पूल किनारे दिखीं मोनालिसा, भोजपुरी एक्ट्रेस की हॉट अदाओं से नहीं हट रही नजरें, 8 PHOTOS

रेस्त्रां में जिस लड़की को देख दीवाने हो गए थे बॉबी देओल, उससे बात करने आजमाया था ऐसा पैंतरा 

मौत से काफी मिलते-जुलते है सिद्धू मूसेवाला के इस गाने के बोल, इंटरनेट पर वायरल हो रहा सॉन्ग

PREV

Recommended Stories

Bigg Boss 19 के बाद आ रहे 7 धांसू रियलिटी शोज, TV-OTT दोनों पर देखने मिलेंगे
OTT Release: दिसंबर के दूसरे हफ्ते मिलेगा एंटरटेनमेंट का डबल डोज, रिलीज होंगी 7 फिल्में-वेब सीरीज