नाती तैमूर अली खान से मिले गिफ्ट को देख इमोशनल हुए नाना रणधीर कपूर, भावुक होकर कही ये बात

Published : Jul 30, 2021, 03:03 PM IST
नाती तैमूर अली खान से मिले गिफ्ट को देख इमोशनल हुए नाना रणधीर कपूर, भावुक होकर कही ये बात

सार

टीवी का मोस्ट पॉपुलर सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल का सीजन 12 अपने पीक पर है। इस वीकेंड गुजरे जमाने के एक्टर और करीना-करिश्मा कपूर के पापा रणधीर कपूर शामिल होने वाले हैं। उन्हें इस दौरान एक गिफ्ट मिला जो उनके नाती तैमूर अली खान ने भेजा था।

मुंबई. टीवी का मोस्ट पॉपुलर सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल (Indian Idol) का सीजन 12 अपने पीक पर है। शो के मेकर्स हर बार बॉलीवुड से जुड़े सेलेब्स को इन्वाइट करते। इस वीकेंड गुजरे जमाने के एक्टर और करीना-करिश्मा कपूर के पापा रणधीर कपूर (Randhir Kapoor) शामिल होने वाले हैं। इस एपिसोड का नाम रणधीर कपूर स्पेशल रखा गया है। इस शो में जुड़े कुछ प्रोमोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। शो में पहुंचकर जहां रणधीर कपूर काफी खुश दिखे वहीं उन्हें इस दौरान एक गिफ्ट मिला जिसकी उन्हें उम्मीद नहीं थी। बता दें कि नाना रणधीर कपूर के नाती तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) ने स्पेशल गिफ्ट भेजा। 


इंडियन आइडिल 12 के सेट पर रणधीर कपूर को उनके नाती तैमूर अली खान और बेटी करीना कपूर द्वारा भेजा गया खास तोहफा दिया गया, जो एक खूबसूरत ग्रीटिंग कार्ड था। इस ग्रीटिंग कार्ड के जरिए तैमूर ने अपने नाना के प्रति प्यार जाहिर किया। इस पर लिखा था- आई लव यू, नाना। अपना ध्यान रखना। अपने नाती से मिले इस गिफ्ट को देखकर रणधीर काफी इमोशनल हो गए। उन्होंने कहा- यह मेरे साथ शेयर करने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। शूटिंग के बाद मैं सीधे जाकर उससे मिलूंगा। ठीक उसी तरह जैसे हर नाना-नानी अपने नाती-नातिनों से ज्यादा प्यार करते हैं, उसी तरह मैं भी अपने नाती-नातिनों को करिश्मा और करीना से ज्यादा प्यार करता हूं। 


रणधीर कपूर स्पेशल एपिसोड में कंटेस्टेंट उनकी फिल्म के गाने गाएंगे। कुछ का गाना सुनकर वे काफी इमोशनल भी नजर आए। बता दें कि शो का फिनाले 15 अगस्त को होगा। इस बार का फिनाले 12 घंटे चलेगा और इसमें शामिल होने के लिए कई सेलेब्स को इन्वाइट किया गया है। शो को आदित्य नारायण होस्ट कर रहे हैं। और इसके जज अनु मलिक, हिमेश रेशमिया औय सोनू कक्कड़ है।


आपको बता दें कि रणधीर ने अपने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फिल्म श्री420 से की थी। बतौर लीड एक्टर फिल्म कल आज और कल से बॉलीवुड में कदम रखा था। उन्होंने जवानी दीवानी, हाथ की सफाई, रामपुर का लक्ष्मण, खलीफा, कच्चा चोर, हमराही, चाचा भतीजा, हाउसफुल 2, सुपर नानी जैसी फिल्मों में काम किया है।

PREV

Recommended Stories

'The Family Man' एक्टर कर रहा था नशे का साइड बिजनेस, यहां खपा रहा था मुंबई का MDMA
Filmfare OTT Awards 2025: अनन्या पांडे की CTRL को मिले 3 अवॉर्ड, इन सीरीज-मूवी ने भी मारी बाजी