'खतरों के खिलाड़ी 10' की विनर बनीं करिश्मा तन्ना तो छलक गए आंसू, इनाम में मिले 20 लाख रुपए और कार

Published : Jul 27, 2020, 12:04 PM ISTUpdated : Jul 30, 2020, 04:30 PM IST
'खतरों के खिलाड़ी 10' की विनर बनीं करिश्मा तन्ना तो छलक गए आंसू, इनाम में मिले 20 लाख रुपए और कार

सार

6 साल बाद किसी लड़की ने खतरों के खिलाड़ी की ट्राफी जीती है। ऐसे में खतरों के खिलाड़ी 10 का ग्रैंड फिनाले करिश्मा तन्ना के लिए और भी खास हो गया। ग्रैंड फिनाले में करिश्मा ने करण पटेल और धर्मेश को पछाड़ते हुए 'खतरों के खिलाड़ी 10' की ट्रॉफी अपने नाम की। विनर के तौर पर करिश्मा का नमा लिया खुशी के मारे उनकी आंख से आंसू झलक गए। करिश्मा को बतौर विनर 20 लाख रुपए और एक मारुती कार दी गई। एक फैन ने करिश्मा की तारीफ करते हुए लिखा- 'तुमको खतरों के खिलाड़ी 10 जीतने के लिए बहुत सारी बधाई...। तुमने इस ट्रॉफी के साथ साथ लोगों का दिल भी जीता है।' 

मुंबई. बीती रात रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 10' को अपना विनर मिल गया है। ग्रैंड फिनाले में करिश्मा तन्ना ने करण पटेल और धर्मेश को पछाड़ते हुए 'खतरों के खिलाड़ी 10' की ट्रॉफी अपने नाम की। इस दौरान रोहित शेट्टी ने भी करिश्मा की तारीफ करते हुए कहा- मैं हमेशा से ये ट्रॉफी एक लड़की को देना चाहता था और तुमने मेरी ये इच्छा आज पूरी कर दी है। जैसे ही विनर के तौर पर करिश्मा का नमा लिया खुशी के मारे उनकी आंख से आंसू छलक गए। करिश्मा को बतौर विनर 20 लाख रुपए और एक मारुती कार दी गई। 


6 साल बाद कोई लड़की बनीं विनर
6 साल बाद किसी लड़की ने खतरों के खिलाड़ी की ट्राफी जीती है। ऐसे में खतरों के खिलाड़ी 10 का ग्रैंड फिनाले करिश्मा के लिए और भी खास हो गया। उनके विनर बनते ही फैंस काफी उत्साहित हो गए। सोशल मीडिया पर फैंस लगातार उनको बधाई दे रहे हैं। एक फैन ने करिश्मा की तारीफ करते हुए लिखा- 'तुमको खतरों के खिलाड़ी 10 जीतने के लिए बहुत सारी बधाई...। तुमने इस ट्रॉफी के साथ साथ लोगों का दिल भी जीता है।' एक अन्य ने सिद्धार्थ शुक्ला को याद करते हुए लिखा- 'करिश्मा तन्ना और सिड दोनों ने ही पहले बिग बॉस में शानदार प्रदर्शन किया उनके बाद खतरों के खिलाड़ी में भी सबको मात दी है।'


नहीं थी कॉन्फिडेंट
जीतने के बाद एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा- मुझे पिछले कई सालों से 'खतरों के खिलाड़ी' के लिए एप्रोच किया जाता था लेकिन मैं कभी इस शो को लेकर कॉन्फिडेंट नहीं थी। मुझे हमेशा लगता था कि ये शो मेरे लिए नहीं हैं। मेकर्स को लगता था कि मैं बहुत स्ट्रॉन्ग हूं और हर किस्म के स्टंट्स कर सकती हूं लेकिन मुझे कभी ऐसा नहीं लगा। जब किसी चीज के लिए मैं कॉन्फिडेंट नहीं होती हूं तो उसके साथ कभी आगे नहीं बढ़ती।


करियर को लेकर कहा
उन्होंने अपने करियर को लेकर कहा- मैं अपनी डांसिंग स्किल्स के बारे में बहुत कॉन्फिडेंट थी और इसीलिए मैंने 'झलक दिखला जा' के लिए हामी भरी। जब 'बिग बॉस' का ऑफर आया तब मुझे पता था कि मैं अच्छा बोल सकती हूं, मैं अपने लिए खड़ी हो सकती हूं लेकिन ये कॉन्फिडेंस मुझे 'खतरों के खिलाड़ी' के लिए कभी नहीं था। बस यही वजह थी कि जब भी मेकर्स मुझे एप्रोच करते थे तो मैं बिना ज्यादा सोचे उन्हें मना कर देती।

PREV

Recommended Stories

Aashram 4: बॉबी देओल की वेब सीरीज पर सबसे बड़ा अपडेट, जानें शूटिंग और रिलीज डिटेल
Bigg Boss 19 Success Bash Inside PHOTOS: सलमान खान का स्वैग तो कंटेस्टेंट्स का ग्लैमरस अवतार