कोरोना की चपेट में आई Kasautii Zindagii Kay 2 की ये एक्ट्रेस भी, घर में क्वारंटीन रहने को हुई मजबूर

Published : Mar 16, 2021, 01:06 PM ISTUpdated : Mar 16, 2021, 01:08 PM IST
कोरोना की चपेट में आई Kasautii Zindagii Kay 2 की ये एक्ट्रेस भी, घर में क्वारंटीन रहने को हुई मजबूर

सार

देशभर में कोरोना के मामले एक बार फिर से तेजी से बढ़ रहे हैं। लगातार सामने आ रहे मामले राज्यों के लिए चिंता का विषय बन गए हैं। सरकार कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर काफी गंभीर नजर आ रही है और सभी को सख्ती के साथ कोरोना गाइडलाइन्स फॉलो करवा रही है। इसी बीच अब टीवी सीरियल 'कसौटी जिंदगी के 2' फेम एक्ट्रेस अरिहा अग्रवाल कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। सीरियल में वो अहम किरदार निभाती हैं। 

मुंबई. देशभर में कोरोना के मामले एक बार फिर से तेजी से बढ़ रहे हैं। लगातार सामने आ रहे मामले राज्यों के लिए चिंता का विषय बन गए हैं। सरकार कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर काफी गंभीर नजर आ रही है और सभी को सख्ती के साथ कोरोना गाइडलाइन्स फॉलो करवा रही है। इसी बीच अब टीवी सीरियल 'कसौटी जिंदगी के 2' फेम एक्ट्रेस अरिहा अग्रवाल कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। सीरियल में वो अहम किरदार निभाती हैं। 

बिना इंतजार किए एक्ट्रेस ने फौरन कराया कोरोना टेस्ट 

दरअसल, 'कसौटी जिंदगी के 2' में काम करने वाली एक्ट्रेस अरिहा अग्रवाल कोरोना की चपेट में पाई गई हैं। बताया जा रहा है कि रिपोर्ट के पॉजिटिव आने के बाद उन्होंने खुद को क्वारंटीन कर लिया है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया कि उन्हें थोड़ा बुखार चढ़ा था। बाकी और कोई खास लक्षण नहीं दिख रहा था, लेकिन उन्होंने बिना वक्त जाया कर अपना टेस्ट कराया, जिसमें रिपोर्ट पॉजिटिव निकली।'

एक्ट्रेस की खत्म हो गई थी सूंघने की शक्ति

अरिहा ने बताया था कि 'बुखार के साथ-साथ उन्हें बाद में महसूस हुआ कि उनके सूंघने की शक्ति को खत्म हो रही है। उन्हें शरीर में कमजोरी महसूस हो रही थी।' एक्ट्रेस ने ये भी बताया था कि 'वो इस वक्त विटामिन-सी ले रही हैं और साथ ही ज्यादा पानी भी पी रही हैं।' अरिहा ने कहा कि इस वक्त वो घर में रहकर मेडिटेड के साथ-साथ नींद भी पूरी तरह ले रही हैं। 

PREV

Recommended Stories

YRKKH हुआ TRP रिपोर्ट से बाहर, जानें पहले नंबर पर किसका नाम?
Bigg Boss 19 की तान्या मित्तल का नया बखेड़ा, डिजाइनर ने लगाया गंभीर आरोप