'कसौटी जिंदगी..' की प्रेरणा का सामने आया न्यू लुक, एक्ट्रेस ने घर पर खुद ही काटे अपने बाल, दिया ये स्टाइल

Published : Jul 20, 2020, 06:57 PM IST
'कसौटी जिंदगी..' की प्रेरणा का सामने आया न्यू लुक, एक्ट्रेस ने घर पर खुद ही काटे अपने बाल, दिया ये स्टाइल

सार

सरकार ने लोगों की जरूरतों और सुविधा को ध्यान में रखते हुए लॉकडाउन के बाद अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर दी है। बावजूद इसके आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स भी आवश्यकता के हिसाब से ही घर से बाहर निकल रहे हैं। ऐसे में सेलेब्स से जुड़े कई कहानी-किस्से, फोटोज, वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसी बीच टीवी के फेमस शो कसौटी जिंदगी के में प्रेरणा का किरदार निभाने वाली एरिका फर्नांडिस का न्यू लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उनके इस मेकओवर को देखकर फैन्स क्रेजी हो गए है। 

मुंबई. भारत में कोरोना महामारी अपने पैर पसारती ही जा रही है। हालांकि, सरकार ने लोगों की जरूरतों और सुविधा को ध्यान में रखते हुए लॉकडाउन के बाद अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर दी है। बावजूद इसके आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स भी आवश्यकता के हिसाब से ही घर से बाहर निकल रहे हैं। ऐसे में सेलेब्स से जुड़े कई कहानी-किस्से, फोटोज, वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसी बीच टीवी के फेमस शो कसौटी जिंदगी के में प्रेरणा का किरदार निभाने वाली एरिका फर्नांडिस का न्यू लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उनके इस मेकओवर को देखकर फैन्स क्रेजी हो गए है। 


खुद काटे बाल
हाल ही में एरिका के को-स्टार पार्थ समथान के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के कारण पूरी कास्ट क्वारंटाइन कर दी गई है। ऐसे में समय बिताने के लिए उन्होंने खुद का घर पर हेयरकट किया। उनके इस हेयरकट की सराहना कई टीवी सेलेब्स ने भी की। वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- स्निप स्निप, ये मेरा नया लुक है। वीडियो पर अर्जुन बिजलानी और हिना खान ने कॉमेंट करते हुए उनके हेयरस्टाइल की तारीफ की। 


लिंकअप्स की खबरें
आपको बता दें कि शो एरिका पार्थ समथान संग रोमांस करते नजर आती हैं। पार्थ शो में अनुराग बसु का किरदार निभा रहे हैं। दोनों के बीच लिंकअप की खबरें भी कई बार आ चुकी है। हालांकि, दोनों में से किसी ने भी इस बात को कुबूल नहीं किया है और रिलेशनशिप में रहने की खबरों को खारिज किया है। हाल ही में एक लाइव चैट के दौरान एरिका ने बताया था कि वह तीन साल से रिलेशनशिप में हैं लेकिन वह व्यक्ति इंडस्ट्री से ताल्लुक नहीं रखता है। उन्होंने कहा था कि पार्थ समथान और शाहीर के साथ जो मुझे जोड़ा गया इस बात ने मेरे रिलेशनशिप में काफी तनाव पैदा किया। हम दोनों के बीच इस बात को लेकर काफी बहस हुई। कहीं न कहीं तो चीजों का असर पड़ता ही है। इसलिए इस बार मैंने सोचा कि मैं सामने आऊं और इस बारे में बात करूं। 
 

PREV

Recommended Stories

'The Family Man' एक्टर कर रहा था नशे का साइड बिजनेस, यहां खपा रहा था मुंबई का MDMA
Filmfare OTT Awards 2025: अनन्या पांडे की CTRL को मिले 3 अवॉर्ड, इन सीरीज-मूवी ने भी मारी बाजी