'बिग बॉस' में गोविंदा की भांजी को बताया दोगला, तो इमोशनल होकर भाई ने लिखी चिट्ठी

बिग बॉस में अब तक चार वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट एंट्री कर चुके हैं। इनमें भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव, पॉलिटिकल एनालिस्ट तहसीन पूनावाला, यूट्यूबर विकास पाठक और 'कांटा लगा' गर्ल शेफाली जरीवाला का नाम शामिल है। 

मुंबई। बिग बॉस के घर में गोविंदा की भांजी और कृष्णा की बहन आरती सिंह को हाल ही में रश्मि, देवोलीना और पारस छाबड़ा ने दोगला कह दिया। इससे आरती इमोशनल हो गई थीं। बिग बॉस के घर में बहन को उदास देख कृष्णा ने हाल ही में उनके लिए एक इमोशनल पोस्ट लिखी। कृष्णा के बाद आरती की भाभी यानी कश्मीरा शाह ने भी अपनी ननद को स्ट्रॉन्ग बनाने के लिए एक नोट लिखा है। इसमें कश्मीरा ने आरती को बिग बॉस के घर में सर्वाइविंग स्ट्रैटिजी के बारे में बताया है। 

 

पति कृष्णा और ननद आरती की फोटो शेयर करते हुए कश्मीरा ने लिखा- ''खुद के लिए खड़ी हो जाओ आरती और उन लोगों का साथ छोड़ दो जो पीठ पीछे तुम्हारी बुराई करते हैं और तुम्हारे साथ बदतमीजी से पेश आते हैं। ऐसे लोग कभी दोस्त नहीं होते हैं। भेड़ की शक्ल में भेड़िए वाली कहानी हमेशा याद रखना।'' कश्मीरा की इस पोस्ट के बाद माना जा रहा है कि उन्होंने यह बात सिद्धार्थ शुक्ला के लिए कही है। 

 

कश्मीरा से पहले कृष्णा ने बहन के लिए लिखा- 'आरती तुम्हें आज बहुत ज्यादा मिस कर रहा हूं। तुम अच्छा खेल रही हो। मैं चाहता हूं कि जब कोई तुम्हें गलत बोलता है तो उस पर रिएक्ट करो। ईश्वर तुम्हें हमेशा खुश रखे। हम तुम्हें ये भी नहीं कह सकते कि जल्दी वापस आ जाओ। खैर, जीतो और वापस आओ। लव यू आरती।'

अब तक चार वाइल्ड कार्ड एंट्री : 
बता दें कि शो में चार वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट एंट्री कर चुके हैं। इनमें भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव, पॉलिटिकल एनालिस्ट तहसीन पूनावाला, यूट्यूबर विकास पाठक और 'कांटा लगा' गर्ल शेफाली जरीवाला का नाम शामिल है। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Exclusive: कैसे भारत से है वर्ल्ड एथलेटिक्स प्रमुख सेबेस्टियन कोए का खास रिश्ता
एथलीट या खेल प्रशासक... आखिर कौन सी भूमिका सेबेस्टियन कोए के लिए रही ज्यादा रोमांचक और चुनौतीपूर्ण
Maharashtra Accident: गोंदिया में भीषण सड़क हादसे की असल वजह आई सामने, क्या है 10 मौतों का कारण
LIVE: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना मुंबई में 'पुष्पा 2' प्रेस मीट में शामिल हुए
Lawrence Bishnoi गैंग को लेकर Arvind Kejriwal ने केंद्रीय गृहमंत्री Amit Shah से पूछा सबसे बड़ा सवाल