KBC 13: कौन बनेगा करोड़पति के इस एपिसोड पर हुआ बवाल, मेकर्स ने लिया ये बड़ा फैसला

 'मिडब्रेन एक्टिवेशन' कंटेंटे को लेकर फेडरेशन ऑफ इंडियन रेशनलिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र नायक ने आपत्ति दर्ज कराई है। उनका कहना है कि इससे अवैज्ञानिक प्रथाओं का प्रचार प्रसार होगा। यह पूरी तरह अवैज्ञानिक हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Nov 30, 2021 3:15 PM IST / Updated: Nov 30 2021, 08:46 PM IST

मुंबई. कौन बनेगा करोड़पति (Kaun banega crorepati 13) में प्रसारित हुए एक एपिसोड को लेकर बवाल मच गया हैं। पिछले दो हफ्ते से स्टूडेंट वीक इस शो में चल रहा है। जिसमें एक बढ़कर एक प्रतिभाशाली छात्र हॉटसीट पर बैठ कर अमिताभ बच्चन (Amitabh bachchan) को भी हैरान कर दे रहे हैं। लेकिन स्टूडेंट विक में एक ऐसी छात्रा पहुंची जिसने आंखों पर पट्टी बांधकर किताब पढ़ डाली। इतना ही नहीं वो सूंघ कर चीजों की पहचान भी कर ली। इसी एपिसोड को लेकर विवाद हो गया है। 

फेडरेशन ऑफ इंडियन रेशनलिस्ट एसोसिएशन ने दर्ज कराई है आपत्ति 

 'मिडब्रेन एक्टिवेशन' कंटेंटे को लेकर फेडरेशन ऑफ इंडियन रेशनलिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र नायक ने आपत्ति दर्ज कराई है। उनका कहना है कि इससे अवैज्ञानिक प्रथाओं का प्रचार प्रसार होगा। यह पूरी तरह अवैज्ञानिक हैं। इतना ही नहीं उन्होंने अनुच्छेद 51 ए (एच) का हवाला भी दिया। उन्होंने कहा कि वैज्ञानिक सोच, जांच की भावना और मानवतावाद को विकसित करना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है।

कई संगठन दिमागी शक्ति बढ़ाने का झूठा वादा करते हैं

दरअसल, बच्ची के माता-पिता ने बताया था कि वो एक संस्थान में बच्ची को भेजे थे। वहां मेडिटेशन के जरिए एकाग्रता को बढ़ाया जाता है और जिससे वो महसूस करके चीजों को समझ या पढ़ सकते हैं। इसी कंटेंट को लेकर नरेंद्र नायक का कहना है कि कई संगठन भोले-भाले माता-पिता का शोषण 'बच्चों के मध्य मस्तिष्क को सक्रिय करके उनकी दिमागी शक्ति बढ़ाने' के झूठे दावे करके करते हैं। ऐसे में 'सुपर पावर' सामान्य ज्ञान का उपहास है। नायक ने इस सिलसिले में एक खत लिखा था। इसी के बाद से चैनल ने 'मिडब्रेन एक्टिवेशन' के उस हिस्‍से को हटा दिया है। 

मेल भेजकर नायक को दी गई स्पष्टीकरण 

नायक को चैनल की तरफ से मेल भेजकर इसके बारे में स्पष्टीकरण भी दिया गया। जिसमें लिखा गया कि सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया (एसपीएनआई) में, हमारा हर समय यह सुनिश्चित करने का प्रयास रहा है कि सामग्री भारत के कानूनों के ढांचे के भीतर हो। एसपीएनआई हमारे दर्शकों की भावनाओं के प्रति संवेदनशील है। हम गुणवत्तापूर्ण मनोरंजन प्रदान करने पर बहुत जोर देते हैं और हम यह सुनिश्चित करने का ध्यान रखते हैं कि हमारे दर्शकों की संवेदनाएं प्रभावित न हों।

वंशी चौहान ने किया था ये दावा 

बता दें कि 16 नवंबर के एपिसोड में  6 क्लास में पढ़ने वाली बच्ची वंशी चौहान हॉट सीट पर पहुंची थीं। वंशी ने अमिताभ बच्चन को बताया कि उनके पास आंख बंद करके और स्मेल करके किताब पढ़ने का पावर है। जिसके बाद उनसे आंख बंदकर किताब पढ़ाई गईं। इतना ही नहीं चीजों को भी आंख बंदकर उन्होंने पहचान की थी।

और पढ़ें:

ALIA BHATT-RAVEER SINGH समेत इन स्टार्स ने शादी के स्टेज पर बिखेरा जलवा, देखें VIDEO

NEIL BHATT-AISHWARYA SHARMA WEDDING: हमेशा के लिए नील भट्ट की हुईं ऐश्वर्या शर्मा, देखें शादी की तस्वीरें

मुंबई की सड़क पर Kareena kapoor का दिखा जलवा, तो Salman Khan ने एयरपोर्ट पर दिखाया दबंग स्टाइल

Share this article
click me!