KBC 14 : अमिताभ बच्चन के शो में बड़ा ट्विस्ट, 7.5 करोड़ के सवाल का गलत जवाब दिया तो भी मिलेंगे इतने रुपए

अमिताभ बच्चन के गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति' में 14वें सीजन के लिए बड़ा बदलाव किया गया है, जो कंटेस्टेंट्स के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है। बिग बी ने शो के नए प्रोमो के जरिए इस बात की जानकारी सब तक पहुंचाई है। 

Gagan Gurjar | Published : Jul 11, 2022 1:58 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) एक बार फिर गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति' (Kaun Banega Crorepati) के नए सीजन के साथ छोटे पर्दे पर लौट रहे हैं। हालांकि, इस बार शो में बड़ा ट्विस्ट देखने मिलेगा, जो कि इसकी प्राइज मनी से जुड़ा हुआ है। शो का नया प्रोमो हाल ही में रिलीज किया गया, जिसमें अमिताभ बच्चन ने बड़े ही ड्रामेटिक तरीके से बताया है कि अब 7.5 करोड़ रुपए के सवाल का गलत जवाब देने पर 3.20 लाख रुपए नहीं मिलेंगे, बल्कि 75 लाख रुपए की राशि दी जाएगी।

सीजन में जोड़ा नया पड़ाव

Latest Videos

चैनल ने शो का प्रोमो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, "इस साल KBC में होगा कुछ नया। जैकपोट होगा 7.5 करोड़ रुपए का और जुड़ेगा 75 लाख का एक नया पड़ाव।" प्रोमो में देखा जा सकता है कि अमिताभ बच्चन सामने बैठे कंटेस्टेंट से 7.5 करोड़ रुपए का सवाल पूछ रहे हैं और वह वो सवाल खेलना चाहता है। लेकिन बैकग्राउंड में लोग उसे रिस्क न लेने की सलाह दे रहे हैं। क्योंकि सभी को यह पता है कि इस सवाल का जवाब गलत होने पर अब तक सिर्फ 3.20 लाख रुपए मिलते आए हैं। हालांकि, अमिताभ सबका भ्रम तोड़ते हैं और कंटेस्टेंट को बताते हैं कि इस बार आजादी के 75वें वर्ष का जश्न मनाते हुए शो में 75 लाख रुपए का नया पड़ा जोड़ा गया है।

अब तक होते थे दो पड़ाव

शो का पिछला सीजन देखें तो पाते हैं कि इसमें सिर्फ दो पड़ाव थे। पहला पड़ाव 5वें सवाल पर 10 हजार रुपए के लिए और दूसरा पड़ाव 10वें पड़ाव पर 3.20 लाख रुपए के लिए। इसके आगे 1 करोड़ रुपए तक के लिए कंटेस्टेंट को 5 सवालों का सामना और करना पड़ता है। अगर कोई कंटेस्टेंट एक करोड़ रुपए के सवाल का सही जवाब देता है तो उसके सामने जैकपॉट सवाल रखा जाता है। यह कंटेस्टेंट पर निर्भर करता है कि वह इस सवाल का जवाब देना चाहता है या नहीं। अगर कंटेस्टेंट ने सवाल खेला तो उसे बिना किसी लाइफलाइन के सही जवाब देना होता है और अगर जवाब गलत हुआ तो उसे एक करोड़ की बजाय सिर्फ 3.20 लाख रुपए से संतोष करना होता है। ऐसे में नया पड़ाव जुड़ने से कंटेस्टेंट को कम से कम यह राहत होगी कि गलत जवाब देने पर भी उसे सिर्फ 25 लाख रुपए का घाटा होगा।

अब तक 13 सीजन आए

साल 2000 से लेकर अब तक केबीसी के अब तक 13 सीजन टेलीकास्ट हुए हैं। इनमें से 12 के होस्ट अमिताभ बच्चन रहे हैं। सिर्फ तीसरा सीजन शाहरुख़ खान ने होस्ट किया था, जो बुरी तरह फ्लॉप रहा था। शो का 14वां सीजन कब से टेलीकास्ट होगा, इसकी डेट फिलहाल सामने नहीं आई है। लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि इसका प्रीमियर अगस्त में होगा।

और पढ़ें...

'महाभारत' में द्रौपदी का चीर हरण सीन पड़ा 'दुर्योधन' को भारी, 28 साल तक केस ने नहीं छोड़ा था पीछा

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah : दया भाभी बनने के लिए ऐश्वर्या ने दिया ऑडिशन, जानिए क्या रहा रिजल्ट?

'शाहरुख़ मेरे तलवे चाट रहा है', आमिर खान के इस बयान पर मचा था बवाल, जानिए क्या था SRK का जवाब

SEXUALITY पर मोनिका डोगरा का SHOCKING खुलासा, बोलीं- अपने ब्रैस्ट का अहसास हुआ तो लगा मैं खत्म हो गई

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts
दिल्ली सरकार की नई कैबिनेट: कौन हैं वो 5 मंत्री जो आतिशी के साथ लेंगे शपथ
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
हरियाणा BJP संकल्प पत्र की 20 बड़ी बातें: अग्निवीर को पर्मानेंट जॉब-महिलाओं को 2100 रु.
धारा 370 पर मोदी ने खुलेआम दिया चैलेंज #Shorts