केबीसी कंटेस्टेंट ने बालश्रम के चंगुल से 70 हजार बच्चों को छुड़ाया, अमिताभ ने किया सलाम

कौन बनेगा करोड़पति (KBC 12) के सीजन 12 के शुक्रवार के एपिसोड में हर बार की तरह एक कर्मवीर हॉटसीट पर विराजमान होंगी। इस बार केबीसी में अमिताभ जिस कर्मवीर से दर्शकों को रूबरू कराएंगे उनका नाम है अनुराधा भोसले।

मुंबई. कौन बनेगा करोड़पति (KBC 12) के सीजन 12 के शुक्रवार के एपिसोड में हर बार की तरह एक कर्मवीर हॉटसीट पर विराजमान होंगी। इस बार केबीसी में अमिताभ जिस कर्मवीर से दर्शकों को रूबरू कराएंगे उनका नाम है अनुराधा भोसले। उन्होंने हजारों बच्चों को चाइल्ड लेबर यानी बाल श्रम से आजादी दिलाई है और वो इसी मिशन में लगातार आगे बढ़ रही हैं। 70 हजार बच्चों के हक के लिए अकेले ही लड़ी कंटेस्टेंट...

अनुराधा भोसले का मिशन है कि 'वह देशभर में बाल श्रम का शिकार हो रहे 70 हजार से ज्यादा बच्चों को उनके हक का बचपन दिला सकें। शो के प्रोमो वीडियो सामने आ चुके हैं, जिसमें अनुराधा कहती नजर आ रही हैं कि बहुत सारे बच्चों का बचपन जल रहा है। अगर बच्चों के अधिकार के लिए लड़ते हुए किसी ने उन्हें मार डाला तो ये उनकी बहुत सम्मानपूर्वक मौत होगी।' 

Latest Videos

 

1995 से कचरा बीनने वालों के लिए भी कर रही हैं काम 

अनुराधा अवनी नाम की ऑर्गनाइजेशन के साथ काम करती हैं। वो साल 1995 से कचरा बीनने वाले बच्चों के लिए काम कर रही हैं। उनका लक्ष्य है कि इन बच्चों को वो शिक्षा, वो बचपन और वो अधिकार मिले जो उनका हक है। अनुराधा ने कोल्हापुर में शेल्टर होम्स बनाने के लिए लंबी लड़ाई की है और बच्चों को उनके अधिकार दिलाए हैं।

कचरा बीनने वालों के संरक्षण के लिए कल्याण बोर्ड बनाए जाने की कर रही हैं वकालत

वर्तमान में, वह केंद्र सरकार से कचरा बीनने वालों के संरक्षण के लिए कल्याण बोर्ड बनाए जाने की वकालत कर रही हैं। नीति सुधार पर राज्य और केंद्र सरकार के साथ काम करने की उनकी स्पष्ट योजना है, जिस पर लगातार अग्रसर हैं। वो व्यक्तिगत रूप से इस मुद्दे से जुड़ी हुई है और बाकी तमाम लोगों को भी प्रेरित कर रही हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM