KBC 13 : इस दिन से शुरू होने जा रहा कौन बनेगा करोड़पति, अमिताभ करेंगे ज्ञान का तेरहवें अभियान का शुभारंभ

इंडियन आइडल (Indian Idol) का ग्रैंड फिनाले खत्म होते ही अब टीवी पर KBC यानी कौन बनेगा करोड़पति का 13वां सीजन दस्तक देने जा रहा है। यह शो सोनी टीवी पर 23 अगस्त से रात 9 बजे शुरू होगा। हर बार की तरह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ही इस बार भी शो को होस्ट करेंगे।

मुंबई। इंडियन आइडल (Indian Idol) का ग्रैंड फिनाले खत्म होते ही अब टीवी पर KBC यानी कौन बनेगा करोड़पति का 13वां सीजन दस्तक देने जा रहा है। यह शो सोनी टीवी पर 23 अगस्त से रात 9 बजे शुरू होगा। हर बार की तरह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ही इस बार भी शो को होस्ट करेंगे। चैनल ने शो का नया प्रोमो रिलीज किया है, जिसमें अमिताभ बच्चन अपने जोशीले अंदाज में ज्ञान के तेरहवें सीजन की शुरुआत का ऐलान करते नजर आ रहे हैं। 

 

प्रोमो में अमिताभ बच्चन कहते हैं- आदर, आदाब, अभिनंदन, आभार। मैं अमिताभ बच्चन आपको नमस्कार करता हूं और आज से ज्ञान के तेरहवें अभियान के शुभारंभ की घोषणा करता हूं। आरंभ हो ज्ञानदार, धनदार, शानदार...कौन बनेगा करोड़पति। 

'केबीसी 13' के फॉर्मेट की बात करें तो पिछले सीजन के मुकाबले इस बार भी शो में ज्यादा कुछ बदलाव नहीं किया गया है। पिछली बार भी कोरोना गाइडलाइन थी और इस बार भी इसे फॉलो करना पड़ेगा। कोरोना के चलते शो में ऑडियंस नहीं होगी। इस सीजन में भी 'ऑडियंस पोल' की जगह 'वीडियो अ फ्रेंड' लाइफलाइन का इस्तेमाल किया जाएगा। 15 सवालों के सही जवाब देने के बाद, कंटेस्टेंट्स 7 करोड़ की रकम जीत सकते हैं।

21 साल से लगातार जारी है KBC का सफर : 
केबीसी को शुरू हुए 21 साल हो गए हैं। इसकी शुरुआत 3 जुलाई 2000 को हुई थी। इसके 13 सीजन में से अमिताभ बच्चन ने 12 सीजन को होस्ट किया है। वहीं, शाहरुख खान इसके तीसरे सीजन के होस्ट थे। क्विज पर बेस्ड इस शो में कंटेस्टेंट्स 7 करोड़ रुपए तक जीत सकते हैं। बता दें कि पिछले साल 4 कंटेस्टेंट करोड़पति बने थे। शुरुआती दौर में शो की प्राइज मनी 1 करोड़ रुपए थी, फिर ये बढ़ते-बढ़ते 5 से 7 करोड़ तक पहुंच गई।

Share this article
click me!

Latest Videos

झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk
खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara