KBC 13 : इस दिन से शुरू होने जा रहा कौन बनेगा करोड़पति, अमिताभ करेंगे ज्ञान का तेरहवें अभियान का शुभारंभ

इंडियन आइडल (Indian Idol) का ग्रैंड फिनाले खत्म होते ही अब टीवी पर KBC यानी कौन बनेगा करोड़पति का 13वां सीजन दस्तक देने जा रहा है। यह शो सोनी टीवी पर 23 अगस्त से रात 9 बजे शुरू होगा। हर बार की तरह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ही इस बार भी शो को होस्ट करेंगे।

Asianet News Hindi | Published : Aug 16, 2021 12:38 PM IST / Updated: Aug 16 2021, 06:09 PM IST

मुंबई। इंडियन आइडल (Indian Idol) का ग्रैंड फिनाले खत्म होते ही अब टीवी पर KBC यानी कौन बनेगा करोड़पति का 13वां सीजन दस्तक देने जा रहा है। यह शो सोनी टीवी पर 23 अगस्त से रात 9 बजे शुरू होगा। हर बार की तरह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ही इस बार भी शो को होस्ट करेंगे। चैनल ने शो का नया प्रोमो रिलीज किया है, जिसमें अमिताभ बच्चन अपने जोशीले अंदाज में ज्ञान के तेरहवें सीजन की शुरुआत का ऐलान करते नजर आ रहे हैं। 

 

प्रोमो में अमिताभ बच्चन कहते हैं- आदर, आदाब, अभिनंदन, आभार। मैं अमिताभ बच्चन आपको नमस्कार करता हूं और आज से ज्ञान के तेरहवें अभियान के शुभारंभ की घोषणा करता हूं। आरंभ हो ज्ञानदार, धनदार, शानदार...कौन बनेगा करोड़पति। 

'केबीसी 13' के फॉर्मेट की बात करें तो पिछले सीजन के मुकाबले इस बार भी शो में ज्यादा कुछ बदलाव नहीं किया गया है। पिछली बार भी कोरोना गाइडलाइन थी और इस बार भी इसे फॉलो करना पड़ेगा। कोरोना के चलते शो में ऑडियंस नहीं होगी। इस सीजन में भी 'ऑडियंस पोल' की जगह 'वीडियो अ फ्रेंड' लाइफलाइन का इस्तेमाल किया जाएगा। 15 सवालों के सही जवाब देने के बाद, कंटेस्टेंट्स 7 करोड़ की रकम जीत सकते हैं।

21 साल से लगातार जारी है KBC का सफर : 
केबीसी को शुरू हुए 21 साल हो गए हैं। इसकी शुरुआत 3 जुलाई 2000 को हुई थी। इसके 13 सीजन में से अमिताभ बच्चन ने 12 सीजन को होस्ट किया है। वहीं, शाहरुख खान इसके तीसरे सीजन के होस्ट थे। क्विज पर बेस्ड इस शो में कंटेस्टेंट्स 7 करोड़ रुपए तक जीत सकते हैं। बता दें कि पिछले साल 4 कंटेस्टेंट करोड़पति बने थे। शुरुआती दौर में शो की प्राइज मनी 1 करोड़ रुपए थी, फिर ये बढ़ते-बढ़ते 5 से 7 करोड़ तक पहुंच गई।

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन थी महालक्ष्मीः हेमंत से शादी-अशरफ से दोस्ती, नतीजा- बॉडी के 40 टुकड़े । Bengaluru Mahalakshmi
सिर्फ एक क्लिक आपको पहुंचा सकता है जेल, आपके फोन में भी तो नहीं हैं ऐसे वीडियो । Child Pornography
दारोगा की घूस में निपट गए दीवानजी, घसीटते ले गई टीम #Shorts
आखिर क्यों 32 दिन में दोबारा जेलेंस्की से मिले PM Modi, सामने आया बड़ा प्लान
अमित शाह की कौन सी बात बांग्लादेश को चुभ गई, भारत को दे डाली सलाह । Amit Shah । Bangladesh