KBC 13: अमिताभ बच्चन के सवालों का जवाब देने आ रही दीपिका पादुकोण, मजेदार होगा हॉट सीट पर आमना-सामना

Published : Aug 27, 2021, 06:22 PM IST
KBC 13: अमिताभ बच्चन के सवालों का जवाब देने आ रही दीपिका पादुकोण, मजेदार होगा हॉट सीट पर आमना-सामना

सार

अमिताभ बच्चन के रियलिटी गेम शो कौन बनेगा करोड़पति 13 में जल्द ही हॉट पर दीपिका पादुकोण बैठी नजर आएंगी। वे बिग बी के सवालों का जवाब देने आ रही है। वे शानदार शुक्रवार में बतौर स्पेशनल गेस्ट पहुंचने वाली है और इसके लिए उन्होंने शूटिंग भी पूरी कर ली है। 

मुंबई. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की फिल्म चेहरे (Film Chehre) शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। इस फिल्म की रिलीज को लेकर लंबे समय से फैन्स इंतजार कर रहे हैं। फिल्म को क्रिटिक्स से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। प्रोड्यूसर आनंद पंडित की इस फिल्म का डायरेक्शन रूमी जाफरी ने किया है। इस फिल्म में अपने रोल के अलावा बिग बी इन दिनों टीवी के रियलिटी गेम शो कौन बनेगा करोड़पति 13 (Kaun Banega Crorepati 13) को लेकर भी सुर्खियों में बने हुए है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जल्द ही अमिताभ के सामने हॉट पर दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) बैठी नजर आएंगी। वे बिग बी के सवालों का जवाब देने आ रही है।


23 अगस्त से शुरू हुआ केबीसी 13
आपको बता दें कि केबीसी का 13वां सीजन 23 अगस्त से शुरू हुआ है। शो में अब तक कई कंटेस्टेंट्स अपनी किस्मत आजमा चुके हैं। वहीं, शो को दर्शकों के बीच और पॉपुलर बनाने के लिए मेकर्स ने खास प्लानिंग की है। और इसी प्लानिंग के तरह शानदान शुक्रवार में इस हफ्ते एक खास सेलिब्रिटी को इन्वाइट किया गया है। इसी के तरह दीपिका पादुकोण बिग बी के साथ गम खेलने आ रही है। इतना ही नहीं अब हर शानदार शुक्रवार में कोई न कोई सेलेब अमिताभ के सवालों का जवाब देता नजर आएगा।


सेट पर नजर आई दीपिका पादुकोण
स्पॉटब्वाय की रिपोर्ट की मानें तो दीपिका केबीसी 13 के सेट पर नजर आई थी और उन्होंने सो के लिए शूटिंग भी पूरी कर ली है। हालांकि, इसके पहले दीपिका, अर्जुन कपूर के साथ अपनी फिल्म फाइडिंग फैनी का प्रमोशन करने केबीसी में पहुंची। बता दें कि दीपिका इन दिनों शाहरुख खान के साथ फिल्म पठान की शूटिंग में बिजी है। इस फिल्म में वे स्टंट सीन करती नजर आएंगी, जिसके लिए वे खास तैयारियां भी कर रही है। वहीं, बात बिग बी के वर्कफ्रंच की करें तो उन्होंने विकास बहल की फिल्म गुडबाय के पहले शेड्यूल की शूटिंग पूरी कर ली है। वे द इंटर्न, ब्रह्मास्त्र, झुंड और मेडे में भी नजर आएंगे।
 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Prashant Tamang की मौत की आखिर कैसे हुई, पत्नी मार्था ने पहली बार बताई वजह!
'बेस्ट फ्रेंड' को अब्बा बुलाती है TV एक्ट्रेस की बेटी, सवाल उठा तो बुरी तरह भड़की