KBC 13: बच्चे ने Amitabh Bachchan ने पूछा पत्नी Jaya से जुड़ा मजेदार सवाल तो ऐसा था Bigg B का रिएक्शन

Published : Nov 19, 2021, 08:46 AM ISTUpdated : Nov 19, 2021, 08:50 AM IST
KBC 13: बच्चे ने Amitabh Bachchan ने पूछा पत्नी Jaya से जुड़ा मजेदार सवाल तो ऐसा था Bigg B का रिएक्शन

सार

अमिताभ बच्चन के गेम शो केबीसी 13 में अब बच्चें हॉट सीट पर बैठकर सवालों के जवाब दे रहे हैं। हाल ही में आए एक बच्चे ने बिग बी सवाल पूछकर उनकी बोलती बंद कर दी।

मुंबई. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का मोस्ट पॉपुलर गेम शो कौन बनेगा करोड़पति 13  (Kaun Banega Crorepati 13) घर-घर में पॉपुलर हो गया है। शो में बिग बी के सामने हॉट सीट पर बच्चे बैठ रहे हैं। ये बच्चे न सिर्फ बिग बी द्वारा पूछे जा रहे सवालों के जवाब दे रहे हैं बल्कि अमिताभ से भी कुछ सवाल पूछ रहे हैं। हाल ही में हॉट सीट पर बैठे छठी क्लास में पढ़ने वाले अराधी गुप्ता ने अमिताभ से ऐसे सवाल किए कि उनकी बोलती बंद हो गई। उन्होंने अमिताभ से उनका इंटरव्यू लेने की परमिशन मांगी और फिर धड़ाधड़ सवाल दागे। अराधी ने एक बेहद मजेदार सवाल पूछा। उन्होंने पूछा कि आपकी आवाज एलेक्सा के लिए रिकॉर्ड की गई है, इसलिए, आपके घर पर जब जया आंटी कहती हैं एलेक्सा स्विच ऑन द एसी, क्या एलेक्सा जवाब देता है या आप यस, मैम कहते हैं? अराधी का यह सवाल सुन बिग बी की बोलती बंद हो गई। आपको बता दें कि छठीं क्लास में पढ़ने वाले अराधी बड़े होकर टीवी जर्नलिस्ट बनना चाहते हैं। 


बिग बी का ऐसा था रिएक्शन
अराधी के सवालों की झड़ी को देख अमिताभ बच्चन ने कहा- मिस्टर टीवी जर्नलिस्ट, मैं और इंटरव्यू नहीं करना चाहता हूं। आप कृपा मेरा घर छोड़ के इसी वक्त वापस चले जाएं। यार तुम कमाल के सवाल पूछ रहे हो। फिर उन्होंने समझाया कि सबसे पहले, एलेक्सा घर पर एसी से जुड़ा नहीं है। हम इसे मैन्युअल रूप से इस्तेमाल करते हैं, इसलिए घर पर ऐसा कुछ होने की संभावना नहीं है।


- स्टूडेंट वीक स्पेशल में केबीसी में पहुंचे इस नन्हे मेहमान ने बिग बी से एक सवाल और पूछा कि आपकी हाइट इतनी लंबी है कि घर के पंखे आप खुद साफ कर लेते हैं। यही नहीं, इनसे पूछा - जब आप आराध्या के एनुअल फंक्शन में जाते हैं, तो लोग प्रोग्राम को देखते हैं या आपको। इसके बाद उसने पूछा- जब वो छोटे थे, तो क्या आपकी मम्मी भी पढ़ने के लिए डांटती थीं। बच्चे के सवाल सुनकर बिग बी घबरा कर कहते हैं- ये बहुत गुनी आदमी है भैय्या, ये हमारा पोल खोल देगा।


- बता दें कि शानदार शुक्रवार में इस बार बंटी और बबली 2 फिल्म की स्टार कास्ट शो में शामिल होने वाली है। वहीं, हॉट सीट पर बैठकर सैफ अली खान और रानी मुखर्जी बिग बी द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब देंगे।

 

ये भी पढ़ें -
बिना मेकअप और अजीबोगरीब हालत में नजर आई Malaika Arora, इधर पापा-चाची संग दिखी Karisma Kapoor

किसी को भनक लगे बिना 10 साल छोटे इस शख्स के साथ Preity Zinta ने रचाई थी शादी, अब ऐसे बनी मां

Shilpa Shetty से Shahrukh Khan तक, किराए की कोख से ही इन 9 Bollywood सेलेब्स को मिला मां-बाप का सुख

बेटी का हाथ थामे बिना मेकअप नजर आई Aishwarya Rai तो अलग-थलग दिखे Abhishek Bachchan, ये भी हुए स्पॉट

Puja Banerjee Wedding: मांग में सिंदूर, गले में मंगलसूत्र; दूसरी शादी कर बेटे के साथ मुंबई लौटी TV की पार्वती

मजाक-मजाक में Shraddha Arya ने जैसे ही दबाई अपने दूल्हे की नाक तो देखने लायक था चेहरा, PHOTOS

PREV

Recommended Stories

Bigg Boss 19 Finale: कौन हुआ टॉप 5 में से सबसे पहले घर से आउट, ट्रॉफी के लिए इनके बीच जंग
Bigg Boss 19: इस बार कितने कंटेस्टेंट्स ने ली एंट्री, कौन हुआ था सबसे पहले घर से OUT