KBC 13: Amitabh Bachchan ने जब रैपर बादशाह के सामने किया रैप, बिग बी का टैलेंट देख हैरान रह गए लोग

Published : Dec 15, 2021, 10:10 PM ISTUpdated : Dec 16, 2021, 10:47 AM IST
KBC 13: Amitabh Bachchan ने जब रैपर बादशाह के सामने किया रैप, बिग बी का टैलेंट देख हैरान रह गए लोग

सार

बादशाह ने बताया कि मैं शाहरुख खान का बहुत बड़ा फैन हूं और उस समय उनकी फिल्म 'बादशाह' (1999) रिलीज हुई थी। तभी मैंने अपने स्टेज नाम को 'बादशाह' रख लिया।इससे पहले स्टेज का उनका नाम  'कूल इक्वल' था।

मुंबई. कौन बनेगा करोड़पति (kaun banega crorepati) सीजन का अंतिम हफ्ता चल रहा है। केबीसी(KBC 13) के मंच पर अब सेलेब्स आ रहे हैं। बुधवार के एपिसोड में  रैपर बादशाह (badshah) और सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अमिताभ बच्चन (Amitabh bachchan) के साथ खूब मजा मस्ती करते दिखाई दिए। बादशाह ने अपने स्टेज नाम के पीछे की कहानी का राज इस मंच पर खोला। शो को होस्ट कर रहे बिग बी ने पूछा कि उनका असली नाम आदित्य प्रतीक सिंह सिसोदिया है, लेकिन स्टेज के नाम बादशाह के पीछे का क्या कारण है।

बादशाह ने बताया कि मैं शाहरुख खान का बहुत बड़ा फैन हूं और उस समय उनकी फिल्म 'बादशाह' (1999) रिलीज हुई थी। तभी मैंने अपने स्टेज नाम को 'बादशाह' रख लिया। इससे पहले स्टेज का उनका नाम  'कूल इक्वल' था। ये नाम उन्हें अटपटा लगता था। इसलिए उन्होंने बादशाह नाम रख लिया। 

बादशाह ने बिग बी से कराया रैप
इसके बाद बादशाह ने बिग बी से रैप करवाया। उन्होंने बकायदा गले में मोटे चेन पहनाया। जिसपर अमिताभ बच्चन ने कहा कि रैप करने के लिए ये पहनना जरूरी है। तो बादशाह बोले की जी सर। इसके बाद बिग ने बादशाह के साथ रैप किया जिसके बाद लोग 'वन्स मोर, वन्स मोर' बोलने लगे।

नेहा कक्कड़ की गायकी ने बिग बी का जीता दिल
वहीं नेहा कक्कड़ ने अमिताभ बच्चन का गाना 'कभी-कभी मेरे दिल में ख्याल आता है' गाया, जिसे सुनकर बिग बी इतना खुश हुए कि बोल पड़े कि आगे का गेम खेलने का मन नहीं कर रहा है। इतना सुंदर आपने मेरे लिए माहौल बना दिया। इसके बाद बिग ने नेहा कक्कड़ से पूछा कि ब्रेक में मैंने देखा कि इतने लोग आकर आपका मेकअप करते हैं। मेरा तो कोई नहीं करता। तब सिंगर उन्हें कहती है कि आपकी सादगी ही सुंदरता है, आपको मेकअप की क्या जरूरत है। केबीसी के मंच से नेहा और बादशाह ने 25 लाख जीते चैरिटी के लिए। 

और  पढ़ें:

RANBIR KAPOOR ने ALIA BHATT से सबके सामने पूछा- हमारी शादी कब होगी, एक्ट्रेस ने शर्माते हुए दिया ये जवाब

Bigg Boss 15: Devoleena के साथ अभिजीत ने गाल खींच की बदतमीजी, बिचकुले पर भड़के घरवाले

BRAHMASTRA EVENT में ALIA BHATT RANBIR KAPOOR रोमांस करते आए नजर, एक्ट्रेस की खूबसूरती पर निगाहें जा टिकी

Bhramastra का मोशन पोस्टर आउट, आग के बीच में हाथ में त्रिशूल लिए नजर आए Ranbir Kapoor

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

The 50 का कॉन्सेप्ट क्या, 1 फरवरी को शुरू होने वाले शो के कितने कंटेस्टेंट्स फाइनल?
Govinda को छोड़िए, उनके भांजे की हो रही 11 साल बाद वापसी, इस धांसू वेब सीरीज में आएंगे नज़र