KBC की हॉट सीट पर नजर आएगी अमिताभ बच्चन की ये 'बहन', 40 साल पुराना है दोनों का रिश्ता

Published : Jan 12, 2021, 11:46 AM ISTUpdated : Feb 01, 2022, 09:40 PM IST
KBC की हॉट सीट पर नजर आएगी अमिताभ बच्चन की ये 'बहन', 40 साल पुराना है दोनों का रिश्ता

सार

कौन बनेगा करोड़पति की हॉट सीट पर अमिताभ बच्चन के सामने इस बार बिग बी के सामने एक बहुत ही खास शख्स बैठने वाला है। दरअसल, 14 जनवरी को प्रसारित होने वाले एपिसोड में हॉट पर अमिताभ की बहन बैठने वाली है। ग्वालियर की किरण वाजपेई KBC में दिखाई देंगी। 14 साल की लंबी तैयारी के बाद उनका नंबर लगा और वे अमिताभ के सामने हॉट सीट तक पहुंच गईं। किरण एक करोड़ के सवाल तक पहुंच गई है। किरण की खास पहचान ये है कि वो बीते 40 साल से अमिताभ को राखी भेज रही हैं। 

मुंबई. टीवी का मोस्ट पॉपुलर शो कौन बनेगा करोड़पति (kaun banega crorepati) इन दिनों घर-घर में फेमस है। शो की हॉट सीट पर अमिताभ बच्चन (amitabh bachchan) के सामने अलग-अलग शहरों के लोग अपनी किस्मत आजमाने पहुंचते हैं। लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो इस बार बिग बी के सामने एक बहुत ही खास शख्स बैठने वाला है। दरअसल, 14 जनवरी को प्रसारित होने वाले एपिसोड में हॉट पर अमिताभ की बहन बैठने वाली है। ग्वालियर की किरण वाजपेई (kiran vajpayee) KBC में दिखाई देंगी। 14 साल की लंबी तैयारी के बाद उनका नंबर लगा और वे अमिताभ के सामने हॉट सीट तक पहुंच गईं।


ग्वालियर में ज्योतिष और वास्तु शास्त्र के लिए काम कर रही किरण हॉट सीट पर बैठेंगी। जीवाजी विश्वविद्यालय में गेस्ट लेक्चरर के रूप में काम करने वाली किरण ने बिग बी के सवालों का जोरदार जवाब दिया।


किरण एक करोड़ के सवाल तक पहुंच गई है। किरण की खास पहचान ये है कि वो बीते 40 साल से अमिताभ को राखी भेज रही हैं। अमिताभ भी उनकी हर राखी खत का जवाब देते हैं। अमिताभ ने शो के दौरान उन्हें बहन कहकर संबोधित किया।


किरण पिछले 14 साल से KBC की तैयारी कर रही थीं लेकिन कामयाबी अब मिल पाई। किरण ने बताया कि वो 2000 से ही KBC देख रही हैं। 2006 में उन्होंने KBC की हॉट सीट तक पहुंचने की तैयारी शुरू की। उनके मुताबिक KBC की तैयारी के लिए उन्होंने अनगिनत किताबें पढ़ी हैं।

PREV

Recommended Stories

'The Family Man' एक्टर कर रहा था नशे का साइड बिजनेस, यहां खपा रहा था मुंबई का MDMA
Filmfare OTT Awards 2025: अनन्या पांडे की CTRL को मिले 3 अवॉर्ड, इन सीरीज-मूवी ने भी मारी बाजी