KBC की हॉट सीट पर नजर आएगी अमिताभ बच्चन की ये 'बहन', 40 साल पुराना है दोनों का रिश्ता

कौन बनेगा करोड़पति की हॉट सीट पर अमिताभ बच्चन के सामने इस बार बिग बी के सामने एक बहुत ही खास शख्स बैठने वाला है। दरअसल, 14 जनवरी को प्रसारित होने वाले एपिसोड में हॉट पर अमिताभ की बहन बैठने वाली है। ग्वालियर की किरण वाजपेई KBC में दिखाई देंगी। 14 साल की लंबी तैयारी के बाद उनका नंबर लगा और वे अमिताभ के सामने हॉट सीट तक पहुंच गईं। किरण एक करोड़ के सवाल तक पहुंच गई है। किरण की खास पहचान ये है कि वो बीते 40 साल से अमिताभ को राखी भेज रही हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 12, 2021 6:16 AM IST / Updated: Feb 01 2022, 09:40 PM IST

मुंबई. टीवी का मोस्ट पॉपुलर शो कौन बनेगा करोड़पति (kaun banega crorepati) इन दिनों घर-घर में फेमस है। शो की हॉट सीट पर अमिताभ बच्चन (amitabh bachchan) के सामने अलग-अलग शहरों के लोग अपनी किस्मत आजमाने पहुंचते हैं। लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो इस बार बिग बी के सामने एक बहुत ही खास शख्स बैठने वाला है। दरअसल, 14 जनवरी को प्रसारित होने वाले एपिसोड में हॉट पर अमिताभ की बहन बैठने वाली है। ग्वालियर की किरण वाजपेई (kiran vajpayee) KBC में दिखाई देंगी। 14 साल की लंबी तैयारी के बाद उनका नंबर लगा और वे अमिताभ के सामने हॉट सीट तक पहुंच गईं।


ग्वालियर में ज्योतिष और वास्तु शास्त्र के लिए काम कर रही किरण हॉट सीट पर बैठेंगी। जीवाजी विश्वविद्यालय में गेस्ट लेक्चरर के रूप में काम करने वाली किरण ने बिग बी के सवालों का जोरदार जवाब दिया।

Latest Videos


किरण एक करोड़ के सवाल तक पहुंच गई है। किरण की खास पहचान ये है कि वो बीते 40 साल से अमिताभ को राखी भेज रही हैं। अमिताभ भी उनकी हर राखी खत का जवाब देते हैं। अमिताभ ने शो के दौरान उन्हें बहन कहकर संबोधित किया।

KBC 12 : शीतल राठौर को नहीं पता था 12 लाख 40 हजार रुपए के सवाल का जवाब |  Bol Bol Bollywood
किरण पिछले 14 साल से KBC की तैयारी कर रही थीं लेकिन कामयाबी अब मिल पाई। किरण ने बताया कि वो 2000 से ही KBC देख रही हैं। 2006 में उन्होंने KBC की हॉट सीट तक पहुंचने की तैयारी शुरू की। उनके मुताबिक KBC की तैयारी के लिए उन्होंने अनगिनत किताबें पढ़ी हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

Israel Hezbollah War: Nasrallah की मौत पर क्यों बंट गए मुस्लिम देश?
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी ने सोनीपत में जनता को संबोधित किया | हरियाणा विजय संकल्प यात्रा |
LIVE: पेरिस ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों में पदक जीतने वाले एथलीटों और कोचों के लिए सम्मान कार्यक्रम
Supreme Court On Bulldozer Action: SC ने सरकारों को अब ढंग से समझा दिया
7000 km का सफर तय करेगी 'वायु वीर विजेता' कार रैली, 50 से अधिक वायु योद्धा लेंगे हिस्सा