किडनी देकर भी पति की जान नहीं बचा पाई थी ये महिला, इनका दर्द सुन भावुक हुए बिग बी

Published : Nov 06, 2019, 03:16 PM ISTUpdated : Nov 06, 2019, 03:31 PM IST
किडनी देकर भी पति की जान नहीं बचा पाई थी ये महिला, इनका दर्द सुन भावुक हुए बिग बी

सार

 शो के दौरान सपना ने बताया कि 2002 में पता चला कि उनके पति की किडनी खराब हो गई है। 2003 में उन्होंने अपनी किडनी पति को दी थी। फिर भी पति की जान नहीं बच पाई।

मुंबई. कौन बनेगा करोड़पति  (केबीसी) 11 के हाल के एपिसोड में मप्र शिवपुरी की सपना बड़ाया हॉट सीट पर बैठी थी। हालांकि, वे गेम में ज्यादा रुपए नहीं जीत पाई फिर भी उनकी दर्दभरी कहानी सुनकर शो के होस्ट अमिताभ बच्चन सहित सभी की आंखे नम हो गई। 16 साल पहले सपना के पति की मौत गई थी। 


फिर भी नहीं बची पति की जान
दरअसल, शो के दौरान सपना ने बताया कि 2002 में पता चला कि उनके पति की किडनी खराब हो गई है। जिसके बाद इलाज के लिए पति को लेकर दिल्ली पहुंचीं, जहां डाक्टर्स ने बताया कि किडनी ट्रांसप्लांट के अलावा कोई रास्ता नहीं है। 2003 में उन्होंने अपनी किडनी पति को दी थी। डॉक्टरों ने बताया कि सबकुछ ठीक हो जाएगा लेकिन ट्रांसप्लांट के तीन दिन बाद ही पता चला कि उनकी किडनी काम नहीं कर रही है। और पति की मौत की हो गई। 


जिंदगी के उतार-चढ़ाव
सपना की जिंदगी काफी उतार चढ़ाव भरी रही है। उन्होंने बताया कि 1996 में उनकी बहन की शादी थी। पति और बच्चों के साथ वे पहले ही शादी में शामिल होने पहुंच गई थी जबकि सास को पूरे परिवार के साथ बाद में आना था। जिस दिन शादी थी, उसी दिन कार का एक्सीडेंट हो गया और उनके परिवार के 4 लोगों की एक साथ मौत हो गई। सपना की आपबीती सुनकर अमिताभ बच्चन सहित दर्शक भी भावुक हो गए। शो में सपना एक लाख 60 हजार जीतने में कामयाब रहीं।


पेशे से टीचर हैं सपना
सपना पेशे से क्लैट टीचर हैं। सपना वैसे तो उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ की रहने वाली हैं। शादी के बाद वो शिवपुरी आ गई थी। सपना ने जब बताया कि वो प्रतापगढ़ की हैं तो अमिताभ बच्चन को अपने पूर्वजों के पैतृक गांव की याद आ गई।
 

PREV

Recommended Stories

Bigg Boss 19 की तान्या मित्तल का नया बखेड़ा, डिजाइनर ने लगाया गंभीर आरोप
तलाकशुदा के साथ रिश्ते में TV हसीना कृतिका कामरा की 8 ग्लैमरस PHOTOS