पत्नी के बचपन के सपने को पूरा करने हॉट सीट पर बैठा बिहार का लाल, इस सवाल का जवाब देकर जीते 1 करोड़

Published : Oct 17, 2019, 01:29 PM ISTUpdated : Oct 17, 2019, 03:28 PM IST
पत्नी के बचपन के सपने को पूरा करने हॉट सीट पर बैठा बिहार का लाल, इस सवाल का जवाब देकर जीते 1 करोड़

सार

गौतम ने बताया कि वे केबीसी में अपनी पत्नी के सपने को पूरा करने आए थे। 7 करोड़ के सवाल का सही उत्तर ना पता होते हुए उन्होंने गेम से क्वीट कर लिया था। गौतम के धेर्य और नॉलेज को देख बिग बी भी उनसे काफी प्रभावित थे।

मुंबई. अमिताभ बच्चन के शो 'कौन बनेगा करोड़पति' में बुधवार के एपिसोड में बिहार के मधुबनी से आए कंटेस्टेंट गौतम कुमार झा एक करोड़ रुपए की राशि जीत कर इस सीजन के तीसरे करोड़पति बन गए। गौतम ने बताया कि वे केबीसी में अपनी पत्नी के सपने को पूरा करने आए थे। 7 करोड़ के सवाल का सही उत्तर ना पता होने के बाद उन्होंने गेम से क्वीट कर लिया था। गौतम के धैर्य और नॉलेज को देख बिग बी भी उनसे काफी प्रभावित थे।  
 
गौतम ने बताया "केबीसी में जाना पत्नी का बचपन का सपना था"   
गौतम ने मीडिया से बात करते हुए कहा "मुझे बहुत अच्छा महसूस हो रहा है, ये मेरी पत्नी का बचपन का सपना था। क्योंकि वे कभी यहां तक नहीं आ पाई उन्होंने मुझे अपने प्रतिनिधि के रूप में यहां भेजा। मैं खुश हूं कि मैं अपनी वाइफ का सपना पूरा कर पाया।"

गौतम की वाइफ श्वेता झा के चेहरे से पति की सफलता की खुशी अलग ही झलक रही थी। जब उनसे इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "मैं केबीसी का हर एपिसोड देखती थी और इनसे वही सवाल करती थी जो इसमें पूछे जाते थे। भले ही कंटेस्टेंट गलत जवाब दे देते थे मगर गौतम का जवाब हमेशा सही होता था। इसी करण मैंने उन्हें इस साल केबीसी में जाने के लिए फोर्स किया। उनको लगता है कि सब किस्मत से हुआ लेकिन मैंने कहा है कि ये सब आपके नॉलेज और पढ़ाई के कारण हुआ है। मुझे पूरा विश्वास था कि वे अच्छा ही करेंगे।"   

ये था एक करोड़ का सवाल 
प्रश्न: भारत ने बनी किस जहाज पर फ्रांसिस स्कॉट की ने "डिफेन्स ऑफ फ़ोर्ट मैकहेनरी" कविता लिखी थी, जो अमेरिकी राष्ट्रगान बना?
ऑप्शन्स - a: एचएमएस कॉर्नवॉलिस b: एचएमएस लिंडसे c: एचएमएस क्लाइव d: एचएमएस मिंडेन

गौतम ने ऑप्शन "d. एचएमएस मिंडेन" को चुना और वो करोड़पति बन गए

कंफ्यूज हो तो करें लाइफ लाइन का यूज
गौतम ने बताया था कि खेल में उनके आईएएस के एंट्रेस एक्जाम के दौरान की गई कई सालों की पढ़ाई बहुत मददगार साबित हुई। गौतम से स्ट्रेटेजी के बारें पूछा तो उन्होंने कहा कि गेम का फॉर्मेट सरल और कठीन सवालों का मिक्शचर है। इसलिए मैंने पहले ही सोच लिए था कि अगर किसी सवाल पर कंफ्यूज हुआ तो लाइफ लाइन जरूर यूज करूंगा भले ही कम रुपए जीत पाऊं। एक करोड़ का सवाल भी काफी कठीन था। वो अमेरिकी इतिहास से जुड़ा था और अगर मैंने उसे पढ़ा न होता तो जवाब नहीं दे पाता। 

सिर्फ मुझे ही नहीं मेरे दोस्तों और रिश्तेदारों को भी लगता था कि मेरे अंदर करोड़पति बनने की काबिलियत है।

इतनी राशि को करेंगे ऐसे इस्तेमाल 
गौतम ने कहा है कि इतने रुपयों से वे पटना में अपने लिए एक घर बनाएंगें और उनकी पत्नी का कहना है कि वे अपने गांव की लड़कियों को सपोर्ट के लिए कुछ करना चाहती हैं। 

बिग बी के बारे कही ये बातें
शो के होस्ट अमिताभ बच्चन के सामने बैठने और उनसे मिलने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वे एक जेंटलमैन हैं, इतने विनम्र और सरल व्यक्तित्व वाले इंसान हैं। उनके पास बहुत ज्ञान है। मेरा नाम सुनके ही वे पहचान गए कि मैं कहा से हूं। उन्होंने अपने जीवन से जुड़े कई किस्से मुझे बताए। मेरा मानना है कि एक बार अगर आप उनसे मिल लें तो आप सफलता क्या होती है ये जान सकते हैं। 

PREV

Recommended Stories

Bigg Boss 19 की तान्या मित्तल का नया बखेड़ा, डिजाइनर ने लगाया गंभीर आरोप
तलाकशुदा के साथ रिश्ते में TV हसीना कृतिका कामरा की 8 ग्लैमरस PHOTOS