KBC के नए सीजन का प्रोमो, पहले एपिसोड के कंटेस्टेंट के साथ दिखे अमिताभ बच्चन, कह दी ये बड़ी बात

Published : Aug 30, 2020, 01:42 PM IST
KBC के नए सीजन का प्रोमो, पहले एपिसोड के कंटेस्टेंट के साथ दिखे अमिताभ बच्चन, कह दी ये बड़ी बात

सार

केबीसी 12 के जारी किए गए प्रोमो में देखा जा सकता है कि अमिताभ बच्चन के सामने हॉटसीट पर एक शख्स बैठा हैं। अमिताभ इस शख्स से कहते हैं कि वो पहले सवाल का जवाब देकर 1 हजार रुपए जीत गए हैं और कंटेस्टेंट बेहद खुश हो जाता है। वहीं, सिर्फ एक हजार रुपए जीतने पर भी कंटेस्टेंट की खुशी देखकर बिग बी पूछते हैं कि आप इतने खुश कैसे हो गए? इस पर वो जवाब देता है कि उसे बिजनेस में बड़ा लॉस हुआ था और सबकुछ खत्म हो गया और अब वो एक हजार से शुरुआत कर बहुत आगे जाना चाहता है। ये सुनते ही अमिताभ इस सीजन की टैगलाइन बोलते दिखाई देते हैं।

मुंबई. टीवी का सबसे पॉपुलर शो 'कौन बनेगा करोड़पति' का 12वां सीजन लॉन्च के लिए तैयार है। इस शो के होस्ट अमिताभ बच्चन ने इस मुश्किल दौर में न सिर्फ पूरी मेहनत के साथ केबीसी 12 रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया की बल्कि कोरोना का मात देकर शूट भी समय पर शुरू कर दिया। शो के मेकर्स नए सीजन का प्रोमो रिलीज कर दिया गया है। प्रोमो में अमिताभ बच्चन शो के पहले एपिसोड के कंटेस्टेंट के साथ नजर आ रहे हैं।


हॉटसीट पर अमिताभ बच्चन
केबीसी 12 के जारी किए गए प्रोमो में देखा जा सकता है कि अमिताभ बच्चन के सामने हॉटसीट पर एक शख्स बैठा हैं। अमिताभ इस शख्स से कहते हैं कि वो पहले सवाल का जवाब देकर 1 हजार रुपए जीत गए हैं और कंटेस्टेंट बेहद खुश हो जाता है। वहीं, सिर्फ एक हजार रुपए जीतने पर भी कंटेस्टेंट की खुशी देखकर बिग बी पूछते हैं कि आप इतने खुश कैसे हो गए? इस पर वो जवाब देता है कि उसे बिजनेस में बड़ा लॉस हुआ था और सबकुछ खत्म हो गया और अब वो एक हजार से शुरुआत कर बहुत आगे जाना चाहता है। ये सुनते ही अमिताभ इस सीजन की टैगलाइन बोलते दिखाई देते हैं।


जल्दी ही शुरू होगा शो
बता दें कि केबीसी 12 की टैगलाइन है- 'सेटबैक का जवाब कमबैक से दो'। प्रोमो में इस टैगलाइन का सटीक उदाहरण दिया गया है। वहीं, सोनी टीवी के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ये प्रोमो शेयर करते हुए बताया गया है- 'जो भी हो, सेटबैक का जवाब कमबैक से दो। कोबीसी 12 शुरू हो रहा है जल्द सिर्फ सोनी टीवी पर'। केबीसी 12 के इस प्रोमो को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है।


तैयारी में जुटे बिग बी
अमिताभ बीते काफी दिनों से केबीसी के नए सीजन की तैयारियों में जुटे हुए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया  पर भी केबीसी 12 के सेट से फोटोज शेयर की थीं। इनमें सेट पर सुरक्षा के इंतजाम से लेकर मुश्किल हालातों में भी शो के क्रू मेंबर्स की लगन  दिखाई दी थी।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Prashant Tamang की मौत की आखिर कैसे हुई, पत्नी मार्था ने पहली बार बताई वजह!
'बेस्ट फ्रेंड' को अब्बा बुलाती है TV एक्ट्रेस की बेटी, सवाल उठा तो बुरी तरह भड़की