टीवी सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी में काम कर चुकी केतकी दवे के पति रसिक दवे का निधन हो गया है। वे 65 साल के था। बता दें कि वे पिछले 15 दिनों से अस्पताल में भर्ती थी। कहा जा रहा है कि वे 2 साल से डायलिसिस पर चल रहे थे।
एंटरटेनमेंट डेस्क. मनोरंजन जगत से बुरी सामने सामने आई है। टीवी एक्ट्रेस केतकी दवे (Ketki Dave) के पति रसिक दवे (Rasik Dave) के निधन हो गया है। वे 65 साल के थे। उन्होंने शुक्रवार को मुंबई के अस्पताल में आखिरी सांस ली। सामने आ रही खबरों की मानें तो उनका निधन किडनी फेल होने के वजह से हुआ। वे करीब 2 साल से डायलिसिस पर थे और वीक में करीब 3 बार उन्हें अस्पताल जाना पड़ता था। कहा जा रहा है कि वे पिछले 15 दिनों से अस्पताल में एडमिट थे। रसिक ने कई गुजराती नाटकों-फिल्मों और कई टीवी सीरियलों काम किया है। वहीं, उनकी पत्नी केतकी ने क्योंकि सास भी कभी बहू थी (Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi) सहित कई टीवी सीरियलों के साथ फिल्मों में काम चुकी है। बता दें कि केतकी-रसिक के 2 बच्चे है।
रसिक दवे की दोनों किडनी हो गई थी फेल
रिपोर्ट्स की मानें तो रसिक दवे करीब 2 साल से ज्यादा वक्त से मुंबई के एक अस्पताल में डायलिसिस ले रहे थे। खबरों की मानें तो उनकी दोनों किडनी फेल हो गई थी। वे हफ्ते में करीब 2 से 3 बार डायलिसिस के लिए अस्पताल जाते थे। लेकिन कुछ दिनों से उनकी ज्यादा ही खराब चल रही थी और उन्हें अस्पताल में भर्ती करना पड़ा था, जहां इलाज के दौरान बीती रात उनका निधन हो गयाा। रसिक दवे ने कई गुजारती नाटकों और फिल्मों में काम किया थ। वे एक्टिंग के साथ-साथ डायरेक्टर और प्रोड्यूसर भी थे। उन्होंने कई गुजराती नाटकों को डायरेक्ट भी किया था।
हिंदी टीवी सीरियलों में भी किया काम
बता दें कि रसिक दवे ने कई हिंदी टीवी सीरियलों में भी काम किया। वे सीआईडी, संस्कार धरोहर अपनो की, महाभारत, एक महल हो सपनों का जैसे कई टीवी सीरियलों में काम किया। वही, बात उकी पत्नी केतकी दवे की करें तो वे जानीमानी टीवी और फिल्म एक्ट्रेस हैं। उन्होंने अदालत, क्योंकि सास भी कभी बहू थी, संजीवनी, कॉमेडी सर्कस, आहट, पवित्र रिश्ता, तमन्ना, टीवी बीवीब और मैं जैसे सीरियलों में काम किया है। वहीं, वह कई बॉलीवुड फिल्मों में भी नजर आ चुकी है। उन्होंने फलक, कसम, दिल, होगी प्यार की जीत, मन, आमदनी अठ्ठनी खर्चा रुपया, कितने दूर कितने पास, कल हो ना हो, परवाना, आई हेट लव स्टोरिज, सनम रे जैसी फिल्मों में काम किया है।
ये भी पढ़ें
वो क्लिप जिसके कारण बर्बाद हो गया था नीली आंखों वाली मंदाकिनी का करियर, 26 साल से नहीं कोई खोज खबर
एक HIT को तरस रहे Ek Villain Returns के ये 3 स्टार्स, जानें पिछली 5 फिल्मों की बॉक्सऑफिस रिपोर्ट
लगातार 9 बार फेल होने के बाद क्या ये फिल्म बचा पाएगी अर्जुन कपूर की इज्जत, करियर में दी सिर्फ 4 HIT