किडनी फेल होने से हुआ 'क्योंकि सास भी' की केतकी दवे के पति का निधन, 2 साल से थे डायलिसिस पर

टीवी सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी में काम कर चुकी केतकी दवे के पति रसिक दवे का निधन हो गया है। वे 65 साल के था। बता दें कि वे पिछले 15 दिनों से अस्पताल में भर्ती थी। कहा जा रहा है कि वे 2 साल से डायलिसिस पर चल रहे थे।

एंटरटेनमेंट डेस्क. मनोरंजन जगत से बुरी सामने सामने आई है। टीवी एक्ट्रेस केतकी दवे (Ketki Dave) के पति रसिक दवे (Rasik Dave) के निधन हो गया है। वे 65 साल के थे। उन्होंने शुक्रवार को मुंबई के अस्पताल में आखिरी सांस ली। सामने आ रही खबरों की मानें तो उनका निधन किडनी फेल होने के वजह से हुआ। वे करीब 2 साल से डायलिसिस पर थे और वीक में करीब 3 बार उन्हें अस्पताल जाना पड़ता था। कहा जा रहा है कि वे पिछले 15 दिनों से अस्पताल में एडमिट थे। रसिक ने कई गुजराती नाटकों-फिल्मों और कई टीवी सीरियलों काम किया है। वहीं, उनकी पत्नी केतकी ने क्योंकि सास भी कभी बहू थी (Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi) सहित कई टीवी सीरियलों के साथ फिल्मों में काम चुकी है। बता दें कि केतकी-रसिक के 2 बच्चे है। 

 

Latest Videos

रसिक दवे की दोनों किडनी हो गई थी फेल
रिपोर्ट्स की मानें तो रसिक दवे करीब 2 साल से ज्यादा वक्त से मुंबई के एक अस्पताल में डायलिसिस ले रहे थे। खबरों की मानें तो उनकी दोनों किडनी फेल हो गई थी। वे हफ्ते में करीब 2 से 3 बार डायलिसिस के लिए अस्पताल जाते थे। लेकिन कुछ दिनों से उनकी ज्यादा ही खराब चल रही थी और उन्हें अस्पताल में भर्ती करना पड़ा था, जहां इलाज के दौरान बीती रात उनका निधन हो गयाा। रसिक दवे ने कई गुजारती नाटकों और फिल्मों में काम किया थ। वे एक्टिंग के साथ-साथ डायरेक्टर और प्रोड्यूसर भी थे। उन्होंने कई गुजराती नाटकों को डायरेक्ट भी किया था।


हिंदी टीवी सीरियलों में भी किया काम
बता दें कि रसिक दवे ने कई हिंदी टीवी सीरियलों में भी काम किया। वे सीआईडी, संस्कार धरोहर अपनो की, महाभारत, एक महल हो सपनों का जैसे कई टीवी सीरियलों में काम किया। वही, बात उकी पत्नी केतकी दवे की करें तो वे जानीमानी टीवी और फिल्म एक्ट्रेस हैं। उन्होंने अदालत, क्योंकि सास भी कभी बहू थी, संजीवनी, कॉमेडी सर्कस, आहट, पवित्र रिश्ता, तमन्ना, टीवी बीवीब और मैं जैसे सीरियलों में काम किया है। वहीं, वह कई बॉलीवुड फिल्मों में भी नजर आ चुकी है। उन्होंने फलक, कसम, दिल, होगी प्यार की जीत, मन, आमदनी अठ्ठनी खर्चा रुपया, कितने दूर कितने पास, कल हो ना हो, परवाना, आई हेट लव स्टोरिज, सनम रे जैसी फिल्मों में काम किया है। 

 

ये भी पढ़ें
वो क्लिप जिसके कारण बर्बाद हो गया था नीली आंखों वाली मंदाकिनी का करियर, 26 साल से नहीं कोई खोज खबर

चलती कार की खिड़की से निकल चिल्लाती दिखी उर्फी जावेद, उधर बिना मेकअप करिश्मा कपूर को पहचनाना हुआ मुश्किल

जब बेटी ने पापा की जगह इस नाम से पुकारा तो उड़ गए थे संजय दत्त के होश, बीमार पत्नी पर निकाला था गुस्सा

एक HIT को तरस रहे Ek Villain Returns के ये 3 स्टार्स, जानें पिछली 5 फिल्मों की बॉक्सऑफिस रिपोर्ट

लगातार 9 बार फेल होने के बाद क्या ये फिल्म बचा पाएगी अर्जुन कपूर की इज्जत, करियर में दी सिर्फ 4 HIT

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts