
मुंबई। कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) और उनके पति हर्ष लिंबाचिया (Harsh Limbachiya ) को हाल ही में ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया गया था। इनके घर से एनसीबी (NCB) को 86.5 ग्राम गांजा मिला था। हालांकि बाद में भारती और हर्ष को जमानत पर छोड़ दिया गया था। इसी बीच, खबरें आईं कि भारती की कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के शो से छुट्टी होने वाली है। हालांकि इस बारे में अब उनके को-स्टार रहे कीकू शारदा ने बयान दिया है।
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान जब ‘द कपिल शर्मा शो’ से भारती सिंह के हटने की खबरों के बारे में कीकू शारदा से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि बीते दिन इस शो की शूटिंग हुई है और यहां पर भारती सिंह मौजूद नहीं थी। लेकिन ऐसा नहीं है कि वो इस शो से बाहर हो चुकी हैं।
कीकू ने बताया कि हमने कल ही इसका एपिसोड शूट किया था और यहां हमारे साथ भारती शूट के लिए मौजूद नहीं थी। लेकिन ये नॉर्मल बात है। अक्सर ऐसा होता है कि वो कई बार हर एपिसोड की शूटिंग नहीं करती हैं। मैंने तो ऐसी कोई बात नहीं सुनी है कि वो यह शो छोड़ रही हैं। वो कल शूटिंग के दौरान हमारे साथ नहीं थी बस। इस मामले में अब तक कपिल शर्मा का कोई बयान नहीं आया है, जिससे भारती सिंह के बाहर होने की खबरों को बल मिल रहा है।
बता दें कि भारती सिंह को एनसीबी ने 21 नवंबर को गिरफ्तार किया था। वहीं एनसीबी ने उनके पति हर्ष लिंबाचिया को भी अगले दिन हिरासत में ले लिया था। हालांकि दो दिन बाद 23 नवंबर को कोर्ट ने दोनों को जमानत पर छोड़ दिया। फिलहाल मामले की जांच चल रही है। एनसीबी ड्रग्स मामले में अब तक कई बॉलीवुड सेलेब से पूछताछ कर चुकी है। इनमें रिया चक्रवर्ती के अलावा दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर, सारा अली खान, रकुलप्रीत सिंह, अर्जुन रामपाल और उनकी गर्लफ्रेंड गैब्रिएला के अलावा कई लोग शामिल हैं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।