तो क्या कपिल शर्मा के शो से बाहर हो गईं भारती? उन्हीं के को-स्टार कीकू शारदा ने बताई ये बात

भारती सिंह (Bharti Singh) और उनके पति हर्ष लिंबाचिया (Harsh Limbachiya ) को हाल ही में ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया गया था। इनके घर से एनसीबी (NCB) को 86.5 ग्राम गांजा मिला था। हालांकि बाद में भारती और हर्ष को जमानत पर छोड़ दिया गया था। इसी बीच, खबरें आईं कि भारती की कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के शो से छुट्टी होने वाली है। हालांकि इस बारे में अब उनके को-स्टार रहे कीकू शारदा ने बयान दिया है। 

मुंबई। कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) और उनके पति हर्ष लिंबाचिया (Harsh Limbachiya ) को हाल ही में ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया गया था। इनके घर से एनसीबी (NCB) को 86.5 ग्राम गांजा मिला था। हालांकि बाद में भारती और हर्ष को जमानत पर छोड़ दिया गया था। इसी बीच, खबरें आईं कि भारती की कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के शो से छुट्टी होने वाली है। हालांकि इस बारे में अब उनके को-स्टार रहे कीकू शारदा ने बयान दिया है। 

कपिल के शो ने भारती को दिखाया बाहर का रास्ता! कीकू शारदा ने बताई पूरी  सच्चाई - bharti-singh-quit-the-kapil-sharma-show-kiku-sharda-reveals-the-truth  - Nari Punjab Kesari

Latest Videos

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान जब ‘द कपिल शर्मा शो’ से भारती सिंह के हटने की खबरों के बारे में  कीकू शारदा से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि बीते दिन इस शो की शूटिंग हुई है और यहां पर भारती सिंह मौजूद नहीं थी। लेकिन ऐसा नहीं है कि वो इस शो से बाहर हो चुकी हैं।  


 
कीकू ने बताया कि हमने कल ही इसका एपिसोड शूट किया था और यहां हमारे साथ भारती शूट के लिए मौजूद नहीं थी। लेकिन ये नॉर्मल बात है। अक्सर ऐसा होता है कि वो कई बार हर एपिसोड की शूटिंग नहीं करती हैं। मैंने तो ऐसी कोई बात नहीं सुनी है कि वो यह शो छोड़ रही हैं। वो कल शूटिंग के दौरान हमारे साथ नहीं थी बस। इस मामले में अब तक कपिल शर्मा का कोई बयान नहीं आया है, जिससे भारती सिंह के बाहर होने की खबरों को बल मिल रहा है। 

bharti singh and kiku sharda in super dancer 3: Super Dancer 3 में दिखेंगे भारती  सिंह और कीकू शारदा - bharti singh and kiku sharda to feature in super  dancer 3 of

बता दें कि भारती सिंह को एनसीबी ने 21 नवंबर को गिरफ्तार किया था। वहीं एनसीबी ने उनके पति हर्ष लिंबाचिया को भी अगले दिन हिरासत में ले लिया था। हालांकि दो दिन बाद 23 नवंबर को कोर्ट ने दोनों को जमानत पर छोड़ दिया। फिलहाल मामले की जांच चल रही है। एनसीबी ड्रग्स मामले में अब तक कई बॉलीवुड सेलेब से पूछताछ कर चुकी है। इनमें रिया चक्रवर्ती के अलावा दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर, सारा अली खान, रकुलप्रीत सिंह, अर्जुन रामपाल और उनकी गर्लफ्रेंड गैब्रिएला के अलावा कई लोग शामिल हैं।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM
क्या हिजबुल्लाह की कमान संभालेगा नसरल्लाह का बेटा? । Hassan Nasrallah । Hezbollah news
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
LIVE 🔴: गौरव गोगोई और प्रमोद तिवारी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग