
मुंबई. टीवी एक्ट्रेस किश्वर मर्चेंट (Kishwer Merchant) और सुयश राय (Suyyash Rai) के घर एक ढेर सारी खुशियों ने दस्तक दी है। बता दें कि किश्वर ने कुछ घंटे पहले ही बेटे को जन्म दिया है। उन्होंने मां बनने की गुड न्यूज खुद इंस्टाग्राम पर एक प्यारी सी फोटो शेयर कर दी है। फोटो में वे पति और बेटे के साथ नजर आ रही हैं। जैसे ही बेटे को किश्वर के पास लाया गया उन्होंने लाडले को सीने से लगा लिया और उनके चेहरे पर मुस्कान खिल उठी। हाालंकि, फोटो में बेटे का चेहरा दिखाई नहीं दे रहा है। उन्होंने फोटो शेयर कर लिखा- 27 अगस्त 2021 को बेबी राय का स्वागत किया। यह बेटा है। बेटा होने की खुशखबरी सुनते टीवी सेलेब्स ने बधाईयां देनी शुरू कर दी। लाफ्टर क्वीन भारती सिंह ने लिखा- बधाई हो मम्मी-पापा। वहीं, अनिता हसनंदिनी ने कमेंट करते हुए लिखा- ये... बाधईयां। इसके साथ ही कई और सेलेब्स ने भी कपल को बधाई दी।
शादी के 6 साल बाद घर आई खुशियां
बता दें कि किश्वर-सुयश की शादी के 6 साल साल वे पेरेंट्स बने हैं। इसी साल जून में दोस्तों और परिवालों के बीच किश्वर की गोद भराई की रस्म अदा की गई थी। बता दें कि किश्वर 40 साल की है और उन्हें उस वक्त यकीन ही नहीं हुआ था जब उन्हें पता चला था कि वे प्रेग्नेंट है। सुयश ने स्पॉटब्वॉय से बात करते हुए कहा- जो लोग सोशल मीडिया पर अपने बच्चों को शो कर रहे हैं, यह उनका फैसला है। लेकिन हमने फैसला किया है कि हम पु40 और 50 दिन तक अपने बच्चे की फोटो नहीं दिखाएंगे।
40 साल की उम्र में हुई प्रेग्नेंट
किश्वर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब उन्हें अपनी प्रेग्नेंसी का पता चला तो वो और उनके पति दोनों काफी हैरान थे। उन्होंने बताया था- इसी साल जनवरी को मेरी प्रेग्नेंसी के बारे में पता चला मुझे थकान रहने लगी तो मुझे लगा कि कि इसके पीछे कुछ और ही वजह है। 40 साल की उम्र में प्रेग्नेंट होने पर किश्वर ने कहा था- मैंने इस उम्र में नैचुरल तरीके के कंसीव किया है। मैं महिलाओं से कहना चाहती हूं कि परेशान होने की जरूरत नहीं है। मेरी तरह आप भी इस उम्र में मां बनने की खुशी पा सकती है। किश्वर ने कई टीवी शोज में अपनी एक्टिंग का हुनर दिखाया है। कई शोज में वे निगेटिव किरदार में भी नजर आ चुकी है। उन्होंने काजल, काव्यांजलि, शक्तिमान, बाबुल की दुआएं लेती जा, देस में निकला होगा चांद, कुटुम्ब, कसौटी जिंदगी की, धड़कन, पिया का घर, खिचड़ी, कसम से जैसे टीवी शोज में काम किया है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।