विजय देवरकोंडा कर चुके कार में SEX, 'Koffee With Karan 7' में किया खुलासा

Published : Jul 27, 2022, 05:07 PM IST
विजय देवरकोंडा कर चुके कार में SEX, 'Koffee With Karan 7' में किया खुलासा

सार

'गीता गोविंदम' और 'डियर कॉमरेड' जैसी फिल्मों के अभिनेता विजय देवरकोंडा अपनी पर्सनल लाइफ को लाइमलाइट से दूर रखना पसंद करते हैं। लेकिन करन जौहर के चैट शो में उन्होंने अपनी सेक्स लाइफ को लेकर खुलकर बात की। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. अपकमिंग फिल्म 'लाइगर' (Liger) से बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) की मानें तो उन्होंने पब्लिक प्लेस में सेक्स किया है। 33 साल के विजय ने यह खुलासा 'कॉफ़ी विद करन 7' (Koffee With Karan 7) में किया। अनन्या पांडे और उन पर केन्द्रित यह एपिसोड गुरुवार को वेबकास्ट होगा। इससे पहले इसका एक प्रोमो आया है, जिसमें विजय करन के सामने अपनी डेटिंग और सेक्स लाइफ के बारे में बात कर रहे हैं।

आखिरी बार सेक्स के सवाल को टाल दिया

बातचीत के दौरान जब करन ने विजय से पूछा कि उन्होंने आखिरी बार सेक्स कब किया था तो वे उन्हें इस सवाल को टालने के लिए कहते हैं। लेकिन अनन्या कयास लगाने लगती हैं और कहती हैं, "क्या मैं गेस कर सकती हूं, आज सुबह।" करन सवाल को आगे बढ़ाते हैं और विजय से उस पब्लिक प्लेस के बारे में पूछते हैं, जहां उन्होंने सेक्स किया है। विजय जवाब में बताते हैं कि एक बार उन्होंने कार में सेक्स किया था। यह सुनकर अनन्या पांडे हैरान रह जाती हैं। करन आगे बढ़ते हैं और पूछते हैं कि क्या वे कंफर्टेबल थे? जवाब में विजय कहते हैं, "निराशाजनक समय।"

शादी-बच्चों के बाद करेंगे रिलेशनशिप का खुलासा

एक रिपोर्ट के मुताबिक़, करन ने जब विजय से पूछा कि वे अपने रिलेशनशिप के बारे में खुलासा क्यों नहीं करते तो उन्होंने कहा, "जिस दिन मैं शादी करूंगा और मेरे बच्चे हो जाएंगे, उस दिन मैं चिल्ला-चिल्लाकर बताऊंगा। तब तक मैं अपने चाहने वाले किसी भी शख्स को दुखी नहीं करना चाहता। ऐसे कई लोग हैं, जो आपको अभिनेता के रूप में बहुत प्यार करते हैं और उन्होंने आपके पोस्टर अपने फोन की वॉल पर लगाए हुए हैं। वे मुझे बहुत प्यार और सराहना देते हैं। मैं उनका दिल नहीं तोड़ना चाहता।"

विजय देवरकोंडा का फ़िल्मी करियर

विजय देवरकोंडा खासकर तेलुगु फिल्मों के एक्टर और प्रोड्यूसर हैं। उन्हें 'अर्जुन रेड्डी', ''महानटी', 'गीता गोविंदम', 'डियर कॉमरेड' और 'वर्ल्ड फेमस लवर' जैसी फिल्मों में काम किया है। पुरी जगन्नाथ के निर्देशन में बनी 'लाइगर' से वे बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं, जिसका निर्माण करन जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले हुआ है। फिल्म 25 अगस्त को हिंदी के साथ-साथ तेलुगु भाषा में भी रिलीज होगी। विजय की अन्य अपकमिंग फिल्मों में शिवा निर्वाना के निर्देशन वाली 'ख़ुशी' है, जो इसी साल दिसंबर में तेलुगु के साथ तमिल, कन्नड़ और मलयालम में भी रिलीज होगी। वे पुरी जगन्नाथ की अपकमिंग फिल्म 'जन गण मन' में भी काम कर रहे हैं, जो 3 अगस्त 2023 को तेलुगु और हिंदी भाषा में रिलीज होगी। 

और पढ़ें...

KGF CHAPTER 2 का बड़ा रिकॉर्ड, अकेले PVR से की इतनी कमाई कि 'सम्राट पृथ्वीराज' का कुल कलेक्शन भी आधा रह गया

फ्लिपकार्ट पर सुशांत सिंह राजपूत का ऐसा अपमान देख भड़के लोग, कर रहे कंपनी के Boycott की मांग

बॉक्स ऑफिस पर क्यों नहीं चल पा रहीं बॉलीवुड की फ़िल्में? सवाल पर सलमान खान ने दिया यह जवाब

तो क्या टूट गया टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी का रिश्ता? 6 साल से कर रहे थे एक-दूसरे को डेट

PREV

Recommended Stories

Bigg Boss 19 Finale: कौन हुआ टॉप 5 में से सबसे पहले घर से आउट, ट्रॉफी के लिए इनके बीच जंग
Bigg Boss 19: इस बार कितने कंटेस्टेंट्स ने ली एंट्री, कौन हुआ था सबसे पहले घर से OUT