टीवी के पॉपुलर शो 'साथ निभाना साथिया' का एक सीन पिछले दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। एक्ट्रेस रूपल पटेल, रुचा हसबनीस और जिया मानेक के बीच हुई चर्चा 'रसोड़े में कौन था' पर म्यूजिक क्रिएटर यशराज मुखाते ने ऐसा रैप सॉन्ग बनाया कि फिर हर किसी की जुबान पर बस यही था। इस वीडियो के पॉपुलर होने के बाद अब शो की मेकर रश्मि शर्मा ने इसका दूसरा सीजन बनाने का फैसला किया है।
मुंबई। टीवी के पॉपुलर शो 'साथ निभाना साथिया' का एक सीन पिछले दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। एक्ट्रेस रूपल पटेल, रुचा हसबनीस और जिया मानेक के बीच हुई चर्चा 'रसोड़े में कौन था' पर म्यूजिक क्रिएटर यशराज मुखाते ने ऐसा रैप सॉन्ग बनाया कि फिर हर किसी की जुबान पर बस यही था। इस वीडियो के पॉपुलर होने के बाद अब शो की मेकर रश्मि शर्मा ने इसका दूसरा सीजन बनाने का फैसला किया है। बता दें, शो की शूटिंग शुरू हो चुकी है और सूत्रों की मानें तो इसे अगले महीने नवरात्रि के मौके पर लांच किया जा सकता है।
'साथ निभाना साथिया' के पिछले सीजन में कोकिलाबेन का किरदार निभाने वाली रूपल पटेल इसके दूसरे सीजन में भी नजर आएंगी। एक इंटरव्यू के दौरान कोकिलाबेन उर्फ रूपल पटेल ने कहा कि इस बार भी रसोड़े में कई ड्रामे होंगे। रूपल के मुताबिक, जब मुझे मेकर्स की तरफ से सीजन 2 के लिए फोन आया तो मैं काफी एक्साइटेड हो गई। पहला सीजन 7 साल तक चला और अब जब दूसरे सीजन के साथ हम लौट रहे हैं तो लोगों की उम्मीदें भी काफी बढ़ गई होंगी।
रूपल पटेल के मुताबिक, पिछले सीजन के मुकाबले इस बार कोकिलाबेन का किरदार थोड़ा अलग नजर आएगा। आमतौर पर ऐसा किरदार स्क्रीन पर देखने को नहीं मिलता है। इस किरदार को दो अलग-अलग स्वभाव की बहुओं को साथ लेकर चलना है तो इस किरदार को मजबूत बनाने की बहुत जरूरत है। कोकिलाबेन अब एक आइकॉनिक किरदार बन चुकी हैं इसीलिए उसकी बड़ी बिंदी, काजल और बालों का जूड़ा तो वैसे ही रहेगा लेकिन कैरेक्टर में थोड़ी और कठोरता नजर आएगी।