Good News: शादी के 6 साल बाद कुंडली भाग्य के एक्टर के घर आई खुशियां, पत्नी ने दिया बेटे को जन्म

Published : Aug 10, 2022, 10:08 AM ISTUpdated : Aug 10, 2022, 10:26 AM IST
Good News: शादी के 6 साल बाद कुंडली भाग्य के एक्टर के घर आई खुशियां, पत्नी ने दिया बेटे को जन्म

सार

टीवी एक्टर धीरज धूपर पिता बन गए है। उनकी पत्नी विनी अरोड़ा ने 10 अगस्त को बेटे को जन्म दिया है। धीरज ने बेटा होना की जानकारी इंस्टाग्राम के जरिए शेयर की है। उनकी पोस्ट पर लगातार फैन्स और सेलेब्स उन्हें बधाई दे रहे है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी जगत से एक खुश कर देने वाली खबर सामने आ रही है। बता दें कि टीवी के पॉपुलर सीरियल कुंडली भाग्य (Kundali Bhagya) में लीड रोल प्ले कर रहे धीरज धूपर (Dheeraj Dhoopar) पापा बन गए है। उनकी पत्नी विन्नी अरोड़ा  (Vinny Arora) ने बेटे को जन्म दिया है। धीरज ने बेटा होना की जानकारी कुछ मिनट पहले ही इंस्टाग्राम के जरिए दी है। उन्होंने लिखा- बेटा #babydhoopar. उन्होंने एक पोस्टर शेयर किया है, जिसपर लिखा है- हमें यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि हमारे घर बेटे का आगमन हुआ है। 10/8/22, विन्नी-धीरज। उनकी पोस्ट पर फैन्स के साथ टीवी सेलेब्स भी जमकर बधाई दे रहे है। बता दें कि उनकी पत्नी विन्नी ने आज सुबह यानी 10 अगस्त को बेटे को जन्म दिया। कपल शादी के 6 साल बाद पेरेंट बना है। 


6 साल पहले की थी धीरज-विनी ने शादी
धीरज धूपर और विन्नी अरोड़ा ने एक-दूसरे को लंबे समय तक डेट करने के बाद शादी करने का फैसला लिया था। कपल 2016 में शादी के बंधन में बंधा था। दोनों की पहली मुलाकात टीवी सीरियल स्वर्ग के सेट पर 2009 में हुई थी। दोनों को इस सीरियल के दौरान साथ में काम करते-करते प्यार हो गया था। 7 साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद कपल ने पंजाबी रीति-रिवाज से दिल्ली में शादी की थी। आपको बता दें कि विन्नी जहां अब सीरियलों में कम नजर आती है, वहीं धीरज कुंडली भाग्य में लंबे समय से नजर आ है। लेकिन अब खबर है कि वे इस सीरियल को छोड़ रहे है। इसकी वजह यह है कि वे डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा के नए सीजन में अपनी डांस स्किल्स दिखाते नजर आएंगे। यह शो 2 सितंबर से ऑनएयर होगा।

 

टीवी सेलेब्स ने दी धीरज-विन्नी को बधाई
धीरज धूपर ने जैसे ही बेटा होने की खुशखबरी शेयर की, वैसे ही सेलेब्स ने उन्हें बधाई देना शुरू कर दिया। रिद्धिमा पंडित ने लिखा- वाह.. दोनों को बहुत-बहुत बधाई। विकास खत्री ने लिखा- बधाई हो भाई, हमारे क्लब में आपको स्वागत और आप दोनों को बधाई। अदा खान, शाइनी घोष, टीना दत्ता, दृष्टि धामी, कनिका मान सहित कई सेलेब्स ने कपल को बधाई दी।

 

ये भी पढ़ें
मिलिए 10 स्टार्स की इन खूबसूरत बहनों से, 1 की सिस्टर को नहीं जानता कोई, 4 की रहती है लाइमलाइट से दूर

करन जौहर ने पूछा- आपकी कितनी सहेलियों संग सो चुके है अर्जुन कपूर, सोनम का जवाब सुन भाई शॉक्ड

7 PHOTOS: पति सूरज नांबियार संग रोमांटिक दिखीं मौनी रॉय, कभी किया लिपलॉक तो कभी लगाया कसकर गले

कौन हैं 'हर हर शंभू' गाने के असली राइटर, जिसे गाने वाली फरमानी नाज को बार-बार मिल रहीं धमकियां

बड़ी शर्त पर हामी भरवा साउथ स्टार महेश बाबू ने बॉलीवुड एक्ट्रेस को बनाया था दुल्हन, देखें लव स्टोरी की 8 PHOTOS

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

The 50 में चैंपियन्स की फौज! 8 ऐसे कंटेस्टेंट जो पहले भी जीत चुके शो, एक का रिकॉर्ड करेगा हैरान
अनुपमा की 'राही' का होनेवाला दूल्हा कौन, कैसे एक 'कॉल' से शुरू हुई लव स्टोरी