हनीमून पर लाल चूड़ा और बिकिनी में पूल किनारे नाचती दिखी Shraddha Arya तो लोगों ने किए ऐसे-ऐसे सवाल

Published : Dec 28, 2021, 08:44 AM IST
हनीमून पर लाल चूड़ा और बिकिनी में पूल किनारे नाचती दिखी Shraddha Arya तो लोगों ने किए ऐसे-ऐसे सवाल

सार

श्रद्धा आर्या हाल ही में शादी के बंधन में बंधी हैं। शादी के बाद श्रद्धा अपने पति के साथ मालदीव में हनीमून मना रही है। हनीमून डेस्टिनेशन से उन्होंने अपनी कई ग्लैमरस फोटोज शेयर की हैं। 

मुंबई. टीवी शो कुंडली भाग्य (Kundali Bhagya) में प्रीता का रोल प्ले करने वाली श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) हाल ही में शादी के बंधन में बंधी हैं। शादी के बाद श्रद्धा अपने पति के साथ मालदीव में हनीमून मना रही है। हनीमून डेस्टिनेशन से उन्होंने अपनी कई ग्लैमरस फोटोज शेयर की हैं। उनकी कई फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। हाल ही में श्रद्धा ने बिकिनी में पूल किनारे डांस करते एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इसमें वो शादी का लाल चूड़ा पहन कर डांस करती नजर आ रही हैं। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि श्रद्धा पूल साइड हाइट डांस कर रही हैं। डांस करने के साथ-साथ वो अपने हैट से खेलती हुई भी नजर आ रही। उनका ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर फैन्स जमकर कमेंट्स कर रहे हैं।


लोगों ने किया जमकर ट्रोल
श्रद्धा आर्या ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर लिखा- हॉलीडे हैट ऑन। कुछ सोशल मीडिया यूजर्स उनकी तारीफ कर रहे हैं, वहीं कुछ उन्हें शादी का चूड़ा पहनकर बिकिनी में डांस करने की वजह से ट्रोल कर रहे हैं। एक ने उनसे ये तक पूछ लिया कि प्रीता बेटी ये क्‍या कर रही हो। एक ने लिखा- कुछ पहना करो ये आपको सूट नहीं करता। एक अन्य ने लिखा- संस्कारी प्रीता। एक ने खींचाई करते हुए लिखा- शो में जो प्रीता जी देखता हूं और फिर ये वाला वीडियो देखकर कुछ हजम नहीं हुआ। एक बोला- अच्छी नहीं लगती ऐसी। हालांकि, कईयों ने उनके वीडियो पर दिल और आग  लगाने वाले इमोजी भी शेयर किए। इससे पहले श्रद्धा ने प्रिंटेड ब्लैक मिनी ड्रेस में भी फोटोज शेयर की थी। उन्हें शॉर्ट ड्रेस में देखकर फैन्स बहुत ज्यादा क्रेजी हो गए थे।


16 नवंबर को की थी शादी
आपको बता दें कि श्रद्धा आर्या ने इसी साल 16 नवंबर को दिल्ली के एक नौसैनिक अधिकारी राहुल शर्मा से शादी की थी। कपल की शादी की कई फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। रिपोर्ट्स की मानें तो श्रद्धा आर्या ने 2015 में जयंत नाम के एक एनआरआई से सगाई की थी। लेकिन कुछ समय बाद यह सगाई टूट गई थी। इसके बाद श्रद्धा ने आलम सिंह को डेट किया। नच बलिए 9 में आने के 2 महीने बाद ही दोनों का ब्रेकअप हो गया था। 

 

ये भी पढ़ें
जिसको एक झलक देखने के लिए  Salman Khan उठते थे इतनी सुबह, उसी हीरोइन की वजह से हैं अभी तक कुंवारे

Round up: 2021 में इन 8 सेलेब्स ने OTT प्लेटफॉर्म से मचाया धमाल, जानें किन वेबसीरिज में आए नजर

कोरोना से ठीक होते Kareena Kapoor ने की सहेली संग पार्टी, बोल्ड ड्रेस-खुले बालों में दिखी Malaika Arora

75 रुपए में काम शुरू करने वाले  Salman Khan है करोड़ों के मालिक, दिलेरी दिखाने में नहीं रहते पीछे

Salman Khan Birthday:Aishwarya Rai को किसी भी कीमत पर अपना बनाना चाहते थे सलमान, पर शादी में रोड़ा बनी ये बात

PREV

Recommended Stories

Bigg Boss 9 की रूपल त्यागी ने की शादी, 8 PHOTO में देखें वेडिंग की झलक
Year Ender: 2025 में इन 5 स्टार्स ने किया OTT डेब्यू, जानें कैसा रहा सबका हाल