Shraddha Arya ने को-एक्टर संजय गगनानी को मारा जोरदार थप्पड़, जानें एक्ट्रेस ने क्यों उठाया ये कदम

टीवी शो 'कुंडली भाग्य' फेम श्रद्धा आर्या इन दिनों चर्चा में हैं। उन्होंने अपने को-एक्टर संजय गगनानी को जोरदार थप्पड़ मार दिया। जिससे एक्टर और वहां मौजूद लोग शॉक्ड हो गए। 

 


 

मुंबई. टीवी शो 'कुंडली भाग्य' के सेट से एक ऐसी खबर बाहर निकली जिसे सुनकर लोग हैरान रह गए। शो की लीड एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या (shraddha arya) ने अपने को-एक्टर संजय गगनानी (sanjay gagnani) को जोरदार थप्पड़ मार दिया। इसे देखकर क्रू मेंबर समेत खुद संजय गगनानी भी सकते में आ गये। उन्हें समझ नहीं आया कि ये क्या हुआ।

दरअसल, एकता कपूर (Ekta Kapoor) के टीवी सीरियल 'कुंडली भाग्य' में श्रद्धा आर्या  प्रीता के लीड रोल में नजर आती हैं। वहीं  संजय गगनानी पृथ्वी के किरदार में दिखाई देते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो  इस शो की शूटिंग चल रही थी। सीन के मुताबिक श्रद्धा आर्या को संजय गगनानी को थप्पड़ मारना था। अदाकारा को थप्पड़ मारने की  सिर्फ एक्टिंग करनी थी। लेकिन वो अपने किरदार में इस कदर डूब गई कि उन्होंने सच में अपने को-एक्टर को जोरदार तमाचा जड़ दिया। चोट लगने से संजय गगनानी हैरान रह गए। यहां तक की सेट पर मौजूद क्रू मेंबर भी परेशान हो गए। हालांकि तुरंत श्रद्धा आर्या को अपनी गलती का एहसास हुआ और उन्होंने संजय से माफी मांग ली।

Latest Videos

संजय गगनानी ने कहा ऐसी चीजें सीन के दौरान हो जाती है

इसके साथ ही अदाकारा ने शूटिंग को बीच में ही रोकने को बोल दिया। इस बारे में संजय गगनानी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि सेट पर ऐसी घटनाएं होती रहती हैं। श्रद्धा इसके लिए बहुत सॉरी फिल कर रही थीं।  वह इतनी स्वीट हैं कि उन्होंने तुरंत शूट रोक दिया। हालांकि मैं उन्हें ऐसा करने से मना किया। हम सभी प्रोफेशनल हैं और कभी-कभी सीन में बह जाते हैं। उन्होंने आगे कहा कि इसी तरह की यादें हैं जो हम जीवन भर साथ लेकर चलते हैं। इसे याद करके मुस्कुरा देते हैं।

करण कुंद्रा को भी शूटिंग के दौरान पर चुका है थप्पड़

बता दें कि इससे पहले भी इस तरह की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। करण कुंद्रा जब 'ये कहां आ गए हम' टीवी शो कर रहे थे। तो एक सीन के दौरान अपने को-स्टार सान्वी तलवार को किस करना था। जबकि सान्वी को उन्हें थप्पड़ मारने की एक्टिंग करनी थी। लेकिन गलती से सान्वी ने करण को तमाचा मार दिया था। ये बात एक्टर को बुरी लगी थी। वो शूटिंग बीच में ही रोकर चले गए थे। 

और पढ़ें:

तृषा कृष्णन भी MMS स्कैंडल्स की हो चुकी हैं शिकार!अक्षय की हीरोइन के बारे में जानें दिलचस्प बातें

10 साल की उम्र में मोलेस्टेशन, डायरेक्टर के साथ रिश्ते में हुई प्रेग्नेंट, Lock Upp के 9 कंट्रोवर्शियल खुलासे

केरल के एक कपल का दावा-धनुष है उनका तीसरा बेटा, मद्रास हाईकोर्ट ने एक्टर को भेजा समन

Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM