
मुंबई. इन दिनों टीवी शो कुंडली भाग्य (Kundali Bhagya) चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल, हाल में ही इस शो की लीड एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) शादी के बंधन में बंधी। इसी शो में विलेन का किरदार निभाने वाले संजय गगनानी (Sanjay Gagnani) फेरे लेने की तैयारी कर रहे हैं। वे 26 नवंबर को अपनी मंगेतर संग दिल्ली में शादी करेंगे। अब खबर हैं कि शो में ऋषभ लूथरा (Rishabh Luthra) के किरदार निभाने वाले एक्टर मनित जौरा (Manit Joura) ने शो छोड़ दिया है। हाालंकि, उनके शो छोड़ने से सभी शॉक्ड हैं। बता दें कि वे पिछले 4 साल से शो से जुड़े हुए थे। वहीं, उन्होंने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में शो छोड़ने की वजह भी बता है।
मनित जौरा ने किया खुलासा
मनित जौरा ने ईटाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने छोड़ने का फैसला क्यों लिया है। उन्होंने बताया - मैंने कभी सोचा नहीं था कि मैं अचानक इस तरह का फैसला लूंगा। मैंने शो अपना बेस्ट दिया। इस साल जून में मैं प्रेम बंधन के खत्म होने के बाद कुंडली भाग्य से ज्यादा से ज्यादा जुड़ गया था। मुझे लगा कि अभी बहुत कुछ करना है लेकिन समय के साथ मुझे ऐसा लगा कि मैंने अपने इस किरदार को सबकुछ दे दिया है। बता दें कि कुछ दिनों पहले 20 मिनट के लंबे सीक्वेंस की शूटिंग के बाद, उन्होंने शो छोड़ने का फैसला किया।
इसलिए सही लगा- मनित
उन्होंने आगे बताया- आगामी ट्रैक के हिसाब से मेरा रोल कुछ दिनों के बाद भारत लौटने के लिए लंदन चला जाता है। मुझे तभी लगा कि यह सही समय है शो से निकलने का। मैं एक हफ्ते की की लंबी छुट्टी पर जाने की प्लानिंग कर रहा था और इसे कम करने के लिए प्रोडक्शन ने मेरे साथ बातचीत की थी। और मुझे लगा कि ये सही वक्त है शो से बाहर निकलने के लिए। हालांकि, शो के डायरेक्टर काफी शॉक्ड थे जब मैंने उन्हें बताया था कि मैं छोड़ रहा हूं। तब उन्होंने मुझसे कहा था कि शो तुम्हारे बिना अधूरा रहेगा।
ये भी पढ़ें -
Roopa Ganguly Birthday: Mahabharat में इस सीन को करते वक्त छलक पड़े थे 'द्रौपदी' के आंसू, सामने आई थी ये वजह
Roopa Ganguly Birthday: पति के कारण पाई-पाई को मोहताज हो गई थी ये हीरोइन, फिर उठाया था खौफनाक कदम
मम्मी- पापा को घर छोड़ छोटे भाई संग टहलने निकलने Taimur Ali Khan, इधर गुस्से में नजर आए Salman Khan
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।