सामने आई इस टीवी एक्ट्रेस की 15 दिन की बेटी की फोटो, लाडली को दुलार करती नजर आई मां

Published : Jul 28, 2020, 02:39 PM ISTUpdated : Jul 30, 2020, 04:23 PM IST
सामने आई इस टीवी एक्ट्रेस की 15 दिन की बेटी की फोटो, लाडली को दुलार करती नजर आई मां

सार

कोरोना वायरस आउटब्रेक के बीच टीवी एक्ट्रेस रुचा गुजराती ने 14 जुलाई को बेटी को जन्म दिया था। इस बात का खुलासा रुचा के पति विशाल जयसवाल ने किया है। रुचा और अपनी बेटी के बारे में बात करते हुए विशाल ने बताया कि मां और बच्ची दोनों ठीक हैं। रुचा ने 15 दिन की बेटी की पहली फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इस फोटो में उनकी लाडली बेहद क्यूट नजर आ रही है। बता दें कि रुचा के मां बनने की खबर के बाद से ही सोशल मीडिया पर लोग दोनों को पेरेंट्स बनने की शुभकामनाएं दे रहे हैं।

मुंबई. फेमस टीवी शो 'कुसुम' की एक्ट्रेस रुचा गुजराती मां बन गई हैं। कोरोना वायरस आउटब्रेक के बीच रुचा ने 14 जुलाई को बेटी को जन्म दिया था। इस बात का खुलासा रुचा गुजराती के पति विशाल जयसवाल ने किया है। रुचा और अपनी बेटी के बारे में बात करते हुए विशाल जयसवाल ने बताया कि मां और बच्ची दोनों ठीक हैं। रुचा ने 15 दिन की अपनी बेटी की पहली फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इस फोटो में उनकी लाडली बेहद क्यूट नजर आ रही है। बता दें कि रुचा के मां बनने की खबर के बाद से ही सोशल मीडिया पर लोग दोनों को पेरेंट्स बनने की शुभकामनाएं दे रहे हैं।


अप्रैल में बताई थी प्रेग्नेंसी की बात
बेटी की फोटो शेयर रुचा ने कैप्शन लिखा- We r really happy to announce that we r Blessed with a baby 👶 girl 👧 🙏🏻🙏🏻. बता दें कि इसी साल अप्रैल में रुचा ने अपनी प्रेग्नेंसी की बात बताई थी। लॉकडाउन के बीच उनकी गोदभराई की रस्म हुई थी, जिसमें वो पति विशाल जायसवाल के साथ नजर आई थीं। गोदभराई की रस्म को पूरा करने के लिए रुचा ने गुलाबी रंग का सूट पहना। 


4 साल पहली की थी दूसरी शादी
बता दें कि रुचा ने 2016 में लॉन्गटाइम ब्वॉयफ्रेंड विशाल जायसवाल से शादी की थी। यह रुचा की दूसरी शादी है। इससे पहले उन्होंने अक्टूबर, 2010 में मुंबई के बिजनेसमैन मितुल सांघवी से शादी की थी। हालांकि दोनों की शादी महज 3 साल ही चल सकी। साल 2013 में उनका तलाक हो गया था। रुचा ने ससुरालवालों पर मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना का आरोप लगाया था। उन्होंने ससुरालवालों पर आरोप लगाया था कि वो उन्हें तंग करते हैं। 
 

PREV

Recommended Stories

'The Family Man' एक्टर कर रहा था नशे का साइड बिजनेस, यहां खपा रहा था मुंबई का MDMA
Filmfare OTT Awards 2025: अनन्या पांडे की CTRL को मिले 3 अवॉर्ड, इन सीरीज-मूवी ने भी मारी बाजी