Lock Upp को लेकर ऑल्ट बालाजी, MX प्लेयर पर दर्ज हुआ FIR, एकता पर कॉपीराइट का लगा आरोप

Published : May 06, 2022, 03:01 PM IST
Lock Upp को लेकर ऑल्ट बालाजी, MX प्लेयर पर दर्ज हुआ FIR, एकता पर कॉपीराइट का लगा आरोप

सार

कंगना रनौत का शो लॉकअप (Lock Upp) फिनाले के करीब पहुंच गया है। लेकिन ऐसा लगता है कि शो के खत्म होने से पहले इस पर रोक लग सकती हैं। लॉकअप को लेकर ऑल्ट बालाजी और एमएक्स प्लेयर पर एफआईआर दर्ज हुआ है। 

मुंबई. टेलीविजन क्वीन एकता कपूर (Ekta kapoor) की रिएलिटी शो 'लॉकअप' अपने आखिरी चरण में पहुंच गया है। लेकिन शो खत्म हो इससे पहले संकट के बादल मंडराने लगे हैं। हैदराबाद पुलिस ने कथित कंटेंट चोरी के आरोप में ऑल्ट बालाजी ,एमएक्स प्लेयर और एंडेमोल शाइन पर एफआईआर दर्ज की है। 

हैदराबाद स्थित प्राइम मीडिया के प्रबंध निदेशक सनोबर बेग ने शो को रोकने की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट में एक शिकायत दर्ज की। जिसके बाद सर्वोच्च न्यायालय ने निचली अदालत का दरवाजा खटखटाने का निर्देश दिया। जिसके बाद सिटी सिविल कोर्ट ने 29 अप्रैल से शो का प्रसारण बंद करने का आदेश दिया। 

सनोबर बेग ने कंटेंट चोरी का लगाया आरोप

सनोबर बेग शो के निर्माताओं के साथ कानूनी लड़ाई लड़ रहे है क्योंकि उन्होंने जेल की उनकी अवधारणा की नकल करने के लिए उनके खिलाफ कंटेंट चोरी का आरोप लगाया है। हाल ही में बेग ने कहा कि यह उनके लिए चौंकाने वाली बात है कि शो अभी भी चल रहा है। यह शो बंद नहीं हुआ।  जिसके बाद मुझे पुलिस का दरवाजा खटखटाना पड़ा। 

हैदराबाद पुलिस ने दर्ज किया मामला

हैदराबाद पुलिस ने स्थिति को विस्तार से समझने और सत्यापित करने के बाद मामले में आईपीसी की धारा 420, 406 और 469 के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। हैदराबाद के कंचनबाग पुलिस स्टेशन में 4 मई 2022 की प्राथमिकी और 86/22 नंबर वाली प्राथमिकी में विवरण का जिक्र किया है। बता दें कि फरवरी में उन्होंने शो के प्रोड्यूसर अभिषेक रेगे पर उनका आइडिया चुराने का आरोप लगाया था।

सनोबर बेग ने एकता पर लगाया आरोप

सनोबर बेग ने आगे कहा कि मुझे पता है कि एकता कपूर के खिलाफ  भारतीय सशस्त्र बलों के परिवारों के आपत्तिजनक कंटेंट और अभद्र प्रतिनिधित्व के लिए उनके खिलाफ कई एफआईआर दर्ज है। मैं इस बात से हैरान हूं कि उनके और उनकी कंपनी द्वारा कानून का दुरुपयोग किया जा रहा है।  मेरा मानना है कि एक व्यक्ति जितना प्रसिद्ध होता है, उतनी ही अधिक जिम्मेदारी उन्हें कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए होती है।

उन्होंने आगे बताया कि हैदराबाद पुलिस आज 6 मई को आगे की जांच के लिए मुंबई गई है। जिसे देखते हुए  फिनाले को 7 मई से 9 मई तक के लिए टाल दिया गया है।

और पढ़ें:

जब सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कहा था कि आलिया के साथ LIP KISS करना बोरिंग हैं, दीपिका को करना चाहता हूं किस

रवि किशन ने क्यों कहा- तो भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री को बर्बाद कर देंगे खेसारी लाल यादव और पवन सिंह

नम्रता मल्ला ने कराया सेक्सी फोटोशूट, भोजपुरी एक्ट्रेस का डांस मूव्स देख हर कोई हैरान

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

The 50 का कॉन्सेप्ट क्या, 1 फरवरी को शुरू होने वाले शो के कितने कंटेस्टेंट्स फाइनल?
Govinda को छोड़िए, उनके भांजे की हो रही 11 साल बाद वापसी, इस धांसू वेब सीरीज में आएंगे नज़र