Kangana Ranaut के लॉक अप की पहली कैदी बनीं Nisha Rawal, सामने आया वीडियो

Published : Feb 21, 2022, 05:09 PM IST
Kangana Ranaut के लॉक अप की पहली कैदी बनीं Nisha Rawal, सामने आया वीडियो

सार

'लॉक अप'की पहली कंटेस्टेंट टीवी एक्ट्रेश निशा रावल (Nisha Rawal) हैं। 'मैं लक्ष्मी तेरे आंगन की' और 'शादी मुबारक' सीरियल में मुख्य किरदार निभाने वाली निशा इस शो में नजर आनेवाली हैं।

मुंबई. कंगना रनौत (Kangana Ranaut) पहली बार ओटीटी पर नजर आनेवाली है। 'कंट्रोवर्शियल क्वीन' एकता कपूर के रिएलिटी शो 'लॉक अप' (Lock Upp) में बतौर जेलर दिखाई देने वाली हैं। इसका प्रोमो पहले ही जारी कर दिया गया था। अब इस रिएलिटी शो के कंटेस्टेंट्स कौन-कौन होंगे इसका भी खुलासा होने लगा है। शो मेकर्स ने अपने पहले प्रतिभागी के नाम और पहचान के साथ प्रोमो जारी कर दिया है।

'लॉक अप'की पहली कंटेस्टेंट टीवी एक्ट्रेस निशा रावल (Nisha Rawal) हैं। 'मैं लक्ष्मी तेरे आंगन की' और 'शादी मुबारक' सीरियल में मुख्य किरदार निभाने वाली निशा इस शो में नजर आनेवाली हैं।एमएक्स प्लेयर के आधिकारिक पेज द्वारा साझा किए गए वीडियो में, उन्हें नारंगी रंग का जंपसूट और हथकड़ी पहने देखा जा सकता है। निशा पर लगे आरोप 'विवादास्पद झगड़े' है। निशा रावल ने लॉक अप शो का प्रोमो वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'बहुत हुआ डेली सोप का ड्रामा, अब शुरू होगा मेरी लाइफ में असली खेल।'

करण मेहरा के साथ झगड़े चर्चा में रहा

एक्ट्रेस निशा रावल की शादीशुदा जिंदगी चर्चा में रही। पति टीवी एक्टर करण मेहरा (Karan Mehra) संग झगड़े सुर्खियों में रहे थे। निशा ने करण पर घरेलू हिंसा और एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का आरोप लगया था। वहीं, पति ने उनके आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा था कि उन्होंने गुजारा भत्ता देने से इंकार कर दिया था, जिसकी वजह से उन्होंने खुद को चोट पहुंचा कर मुझे फंसाने की कोशिश की है। निशा अपने बेटे के साथ अब रहती हैं। ऐसे में कंगना के शो में निशा अपनी जिंदगी के कई कड़वे सच से पर्दा उठा सकती हैं।

16 विवादित कंटेस्टेंट्स गेम में होंगे शामिल

कंगना का यह शो अत्याचार से भरा होने वाला है। इसमें 16 कंट्रोवर्शियल हस्तियों को महीनों तक जेल में बंद रखा जाएगा। उनकी सारी सुविधाओं को छीन लिया जाएगा। नॉमिनेशन से बचने के लिए प्रतियोगियों को अपने जीवन से जुड़े राज को खोलना पड़ेगा।

और पढ़ें:

फ्लाइट के अंदर इस बॉलीवुड एक्टर की पायलट संग हुई नोकझोंक, जानें हैरान करने वाला मामला

Anupama Spoiler Alert: अनुपमा वनराज की करेगी बोलती बंद, नंदनी के छोड़ के जाने पर समर उठाएगा ये कदम

नई-नवेली मम्मी Priyanka Chopra अपने हमसफर Nick Jonas संग निकली लॉन्ग ड्राइव पर, फोटो शेयर कर कही दिल की बात

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Bigg Boss 19 Grand Finale: गौरव खन्ना ने जीता खिताब, सलमान ने दी ट्रॉफी और 50 लाख
Bigg Boss 19 Grand Finale: धर्मेंद्र को याद कर फफक पड़े सलमान खान, बताई इतनी सारी बातें