महाभारत (Mahabharat) में युधिष्ठिर और भीष्म पितामह जैसे दो अहम किरदार निभाने वाले गजेन्द्र चौहान (Gajendra Chauhan) और मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) के बीच शुरू हुई जुबानी में अब एक और एक्टर कूद पड़ा है। महाभारत में शकुनी मामा का किरदार निभाने वाले एक्टर गूफी पेंटल ने इस मामले में अपनी बात रखी है।
मुंबई। महाभारत (Mahabharat) में युधिष्ठिर और भीष्म पितामह जैसे दो अहम किरदार निभाने वाले गजेन्द्र चौहान (Gajendra Chauhan) और मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) के बीच शुरू हुई जुबानी में अब एक और एक्टर कूद पड़ा है। महाभारत में शकुनी मामा का किरदार निभाने वाले एक्टर गूफी पेंटल ने इस मामले में अपनी बात रखी है। एक इंटरव्यू में गूफी ने उन दिनों को याद करते हुए कहा कि जब महाभारत को सुपरहिट बनाने के लिए एक-दो नहीं बल्कि पूरी टीम दिन-रात एक कर देती थी।
गूफी पेंटल ने कहा, ये दोनों लोग जो आपस में लड़ रहे हैं उन्हें ये समझ नहीं आ रहा है कि इन लोगों ने सिर्फ महाभारत के किरदारों को निभाया है। रियल लाइफ में वो ना तो धर्मराज युधिष्ठिर हैं और ना ही भीष्म पितामह। मुझे दुख इस बात का है कि हमने जिस पवित्र ग्रंथ को बनाने में इतनी मेहनत की, इन दोनों की नादानी के चलते कहीं उसकी पवित्रता पर आंच ना आ जाए।
गूफी पेंटल ने आगे कहा- मुकेश खन्ना ने कपिल शर्मा के शो के बारे में जो कुछ भी कहा, वो उनका पर्सनल ओपिनियन था और उस पर अगर किसी को जवाब देने का अधिकार था तो वो कपिल शर्मा की टीम को था। हम लोगों में से किसी को भी मुकेश खन्ना को जवाब देने का हक नहीं बनता है। मैं चाहता हूं कि मुकेश और गजेन्द्र आपसी मनमुटाव को भूलकर वापस दोस्त बनें।
इससे पहले महाभारत के कृष्ण यानी नीतीश भारद्वाज ने कहा था कि मुकेश खन्ना और गजेंद्र चौहान के बीच जो कुछ चल रहा है उससे शो की टॉप कास्ट खुश नहीं है। किसी भी शख्स को अपनी बात और विचार रखने का अधिकार है। मुकेश खन्ना के व्यू पर कपिल शर्मा और उनकी टीम को रिएक्ट करना चाहिए था लेकिन कपिल की ओर से गजेंद्र चौहान क्यों बोल रहे हैं? ये मुकेश खन्ना की च्वॉइस है कि वो शो का हिस्सा बनना चाहते हैं या नहीं।
नीतीश के मुताबिक, मुकेश खन्ना ने परफेक्शन के साथ भीष्म पितामह की भूमिका निभाई है। किसी की परफॉर्मेंस और करियर पर कमेंट करना ठीक नहीं है। मुकेश खन्ना के ज्ञान और परफॉर्मेंस पर कमेंट करके गजेंद्र चौहान अपने फ्रस्ट्रेशन को बाहर निकाल रहे हैं। बता दें कि कुछ दिनों पहले महाभारत में अहम किरदार निभाने वाले पुनीत इस्सर, नीतिश भारद्वाज, गूफी पेंटल, फिरोज खान और गजेन्द्र चौहान कपिल के शो में पहुंचे थे। हालांकि मुकेश खन्ना यहां नहीं गए थे और बाद में उन्होंने इस बार अपनी बात रखी थी।