स्मृति ईरानी से मिले मनीष पॉल, बोले- क्या टाइम आ गया है..चाय की जगह अब मिल रहा है काढ़ा

Published : Jun 16, 2021, 02:58 PM IST
स्मृति ईरानी से मिले मनीष पॉल, बोले- क्या टाइम आ गया है..चाय की जगह अब मिल रहा है काढ़ा

सार

बॉलीवुड एक्टर और TV होस्ट मनीष पॉल (maniesh paul) ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है। इस फोटो में मनीष एक्ट्रेस और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) के साथ नजर आ रहे हैं। फोटो में मनीष के हाथ में एक कप और मास्क नजर आ रहा है। 

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर और TV होस्ट मनीष पॉल (maniesh paul) ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है। इस फोटो में मनीष एक्ट्रेस और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) के साथ नजर आ रहे हैं। फोटो में मनीष के हाथ में एक कप और मास्क नजर आ रहा है। फोटो शेयर करते हुए मनीष पॉल ने लिखा- एक कप काढ़ा पिलाने के लिए स्मृति मैडम को धन्यवाद। क्या समय आ गया है.. चाय की जगह सब काढ़ा पीने लगे हैं। लेकिन मुझे इन्वाइट करने के लिए धन्यवाद। 

 

फोटो में मनीष केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के साथ नजर आ रहे हैं। एक फोटो में दोनों बैठे हुए पोज दे रहे हैं तो वहीं दूसरी फोटो में मनीष ने हाथ में कप लिया है। एक अन्य फोटो में मनीष ने ब्लू कलर का मास्क पकड़ा हुआ है। 

बता दें कि मनीष पॉल ने हाल ही में एक पॉडकास्ट लॉन्च किया है। इसमें वो हर फील्ड के लोगों के साथ बातचीत करते हैं। इसमें कोरोना महामारी के अलग-अलग पहलुओं को उजागर किया गया। मनीष ने दो कविताएं भी लिखीं हैं, जिसमें कोरोना की दूसरी लहर के साथ जनता में उठी भावनाओं को दिखाया गया है। वर्क फ्रंट की बात करें तो मनीष पॉल धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले करन जौहर की फिल्म 'जुग जुग जीयो' में नजर आएंगे। कुछ दिनों पहले मनीष पॉल भी कोरोना पॉजिटिव हो गए थे। दरअसल, मनीष फिल्म 'जुग जुग जीयो' की शूटिंग कर रहे थे, लेकिन इसी दौरान वो कोविड की चपेट में आ गए थे। 

कौन हैं मनीष पॉल : 
मनीष पॉल का जन्म 3 अगस्त 1981 को दिल्ली में हुआ था। मनीष पॉल एक बिजनेस परिवार से ताल्लुक रखते हैं। मनीष ने अपने करियर की शुरुआत रेडियो सिटी के आरजे के तौर पर की थी। उसके बाद मनीष ने अपने टीवी करियर की शुरुआत घोस्ट बना दोस्त से की है। उसके बाद मनीष ने तमाम सीरियल्स में छोटे-छोटे किरादर निभाए। लेकिन मनीष को टीवी इंडस्ट्री में पहचान बतौर जीटीवी के शो सारे गा मा पा छोटे उस्ताद शो से मिली। मनीष पॉल ने 2007 में संयुक्ता पॉल से शादी की है।  
 

PREV

Recommended Stories

Bigg Boss 19 के बाद आ रहे 7 धांसू रियलिटी शोज, TV-OTT दोनों पर देखने मिलेंगे
OTT Release: दिसंबर के दूसरे हफ्ते मिलेगा एंटरटेनमेंट का डबल डोज, रिलीज होंगी 7 फिल्में-वेब सीरीज