अजय देवगन की एक्ट्रेस का खुलासा, बताया, 'क्यों करती थीं स्कूल में लड़कों की पिटाई'

Published : Nov 10, 2019, 09:04 AM IST
अजय देवगन की एक्ट्रेस का खुलासा, बताया, 'क्यों करती थीं स्कूल में लड़कों की पिटाई'

सार

अजय देवगन के साथ 'दे दे प्यार दे' फिल्म करने के बाजद अब रकुल प्रीत जल्द ही रितेश देशमुख और सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर फिल्म 'मरजावां' में नजर आने वाली हैं।

मुंबई. अजय देवगन के साथ 'दे दे प्यार दे' फिल्म करने के बाजद अब रकुल प्रीत जल्द ही रितेश देशमुख और सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर फिल्म 'मरजावां' में नजर आने वाली हैं। ऐसे में इन दिनों मूवी का प्रमोशन जोरों पर है। इस वीकेंड शनिवार को टेलिकास्ट हुए एपिसोड में फिल्म की स्टारकास्ट ने प्रमोशन के लिए कपिल शर्मा शो में शिरकत की थी, जिसमें रकुल प्रीत अपनी स्कूल की यादों को याद कर कहती हैं कि उन्होंने लड़कों की खूब पिटाई की है। 

बताई ये वजह

कपिल शर्मा शो में बातचीत के दौरान रकुल प्रीत ने स्कूल में लड़कों की पिटाई की पीछे की वजह बताई कि लड़के उनसे पंगे नहीं लेते थे बल्कि वे लड़कों से पंगे लेती थीं और उनकी पिटाई करती थीं। इसके बाद कपिल पूछते हैं ऐसा क्यों? तो इस पर एक्ट्रेस जवाब देती हैं, जो भी मुझसे अच्छे से बिहेव नहीं करता था आपकी तरह वाले मैं उसकी पिटाई कर देती थी। इसके बाद कपिल चौंक जाते हैं और उनकी रिएक्शन तो देखते ही बनता है। वहीं, वहां मौजूद सभी लोग ठहाके मारकर हंसने लगते हैं। 

 

शो में तारा सुतारिया ने फिटनेस को लेकर की बात

इसके साथ ही एक्ट्रेस तारा सुतारिया ने कपिल से फिटनेस को लेकर भी बातें की। एक्ट्रेस ने कहा कि वे कपिल शर्मा की टीम से मिलकर काफी खुश हैं। कपिल शर्मा ने 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' में एक्टिंग के लिए तारा सुतारिया की तारीफ की। इसके बाद कपिल ने तारा से फिटनेस के बारे में सवाल किए तो तारा ने कहा कि ना तो वे डाइटिंग करती हैं नाहीं वे जिम जाती हैं। बस जब भी उन्हें समय मिलता है वे अपनी ट्विन सिस्टर के साथ डांस करती हैं। इस वजह से दोनों काफी फिट रहती हैं। इसी बीच शो में तारा का हिडेन टैलेंट सामने आया। एक्ट्रेस ने कपिल शर्मा की फरमाइश पर अपनी सुरीली आवाज में गाना गा कर भी सुनाया। 

PREV

Recommended Stories

Bigg Boss 19 की तान्या मित्तल का नया बखेड़ा, डिजाइनर ने लगाया गंभीर आरोप
तलाकशुदा के साथ रिश्ते में TV हसीना कृतिका कामरा की 8 ग्लैमरस PHOTOS