Swayamvar Mika Di Vohti: मीका सिंह को एक्स-गर्लफ्रेंड ने जड़ दिया था करारा थप्पड़, सिंगर ने खुद बताई इसकी वजह

मीका सिंह की मानें तो फेम मिलने के बाद  उन्हें के लड़की से प्यार हुआ था, लेकिन अपनी आशिकमिजाजी के कारण उन्हें उस लड़की का थप्पड़ खाना पड़ा था। मीका ने अपने शो में इस बात का खुलासा किया है। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. सिंगर मीका सिंह (Mika Singh) इन दिनों अपने शादी बेस्ड रियलिटी शो 'स्वयंवर : मीका दी वोहती' (Swayamvar : Mika Di Vohti) में व्यस्त हैं। वे अपने लिए सही जीवनसाथी की तलाश कर रहे हैं। उन्होंने एक हालिया एपिसोड के दौरान अपनी आशिकमिजाजी के बारे में बात की और खुलासा किया कि एक बार उन्हें उनकी एक एक्स-गर्ल ने उन्हें थप्पड़ रसीद कर दिया था।

दो गर्लफ्रेंड्स ने परिवार के कहने पर उन्हें छोड़ा

Latest Videos

दरअसल, शो के दौरान एक कंटेस्टेंट ने मीका के बारे में जिंदगी की ऐसी सिचुएशन के बारे में पूछा था, जिसके बारे में कोई नहीं जानता। जवाब में मीका ने अपनी एक्स-गर्लफ्रेंड्स के बार में बताया। मीका ने कहा, "मेरी तीन गर्लफ्रेंड्स रह चुकी हैं। यह स्कूल के समय की बात है और यह रिश्ता लगभग एक साल चला था। उसने मुझे धोखा नहीं दिया था, बल्कि बड़ी ही सहजता से कहा था कि वह मुझे पसंद करती है, लेकिन उसके पैरेंट्स मेरी स्थिति को स्वीकार नहीं करेंगे।"

मीका ने आगे कहा, "उस वक्त मैं स्ट्रगलर था। शुरुआत में उसने मुझे वजह नहीं बताई, लेकिन मुझसे बातचीत बंद कर दी। मैं म्यूजिक टीचर के रूप में उसके स्कूल गया। मैं उसके लिए हमारा गाना बजाता था। मैंने वही गाना उसके स्कूल के वार्षिक समारोह में बजाया। फाइनली, उसने मुझसे बात की और कारण बताया। मुझे लगा कि उसके पैरेंट्स उसके लिए बेहतर ही सोच रही होंगे। लेकिन मैंने उससे उसकी शादी में शामिल होने का वादा किया और ऐसा किया भी। मैंने वहां गाना बजाया। हम खूब रोए थे।"

जब एक अन्य लड़की ने मीका से पूछा कि वे गर्लफ्रेंड की शादी अटेंड करने क्यों गए थे? तो उन्होंने कहा, "उसका अपना कारण रहा होगा, क्योंकि चाहकर कोई बेवफा नहीं होता।"

तीसरी गर्लफ्रेंड थी खतरनाक

मीका ने इसके बाद अपने दूसरे रिश्ते के बारे में बताया और कहा कि यह भी ठीक पहले वाले रिश्ते की तरह ही ख़त्म हुआ। लेकिन उनकी मानें तो उनका तीसरा रिश्ता खतरनाक था। वे कहते हैं, "मेरे सभी गाने हिट हो रहे थे। मेरे बॉडीगार्ड्स थे। एक स्वैग था। जब आप लगातार लाइमलाइट में रहते हैं, आपके फैन्स होते हैं तो ऐसा हो जाता है। मैं एक लड़की से मिला, जो बहुत खूबसूरत थी। मैंने उसे घर का वादा किया। यहां तक कि अपने बच्चों के नाम भी सोच लिए सनी और बनी। मैं उसे लेकर पागल था। अब मैं ठहरा इश्कबाज़। फोन पे थोड़ा-बहुत चलता था। मुझे इस तरह के कॉल आते थे और उनमें से कुछ अच्छे भी थे। मैं स्मार्ट बनने की कोशिश कर रहा था और उनमें से एक लड़की का नाम राकेश के नाम से सेव कर रखा था। इसलिए जब भी मुझे कॉल आता तो मैं कहता हां बोल राकेश।"

बकौल मीका, "एक दिन मेरी गर्लफ्रेंड घर आई और राकेश मुझे कॉल करती रही। लेकिन मैं उसे जवाब नहीं दे रहा था। वह मुझे जोर देती रही कि मुझे कॉल का जवाब देना चाहिए। लेकिन मैं बहाने बनाता रहा। उसने मुझे कॉल पिक करने के लिए धमकी दी। मैंने कॉल रिसीव किया और उसने उसे लाउडस्पीकर पर डाल दिया। मैं पकड़ा गया। उसने मुझे जोरदार थप्पड़ जड़ दिया।"

पहली बार थप्पड़ पड़ा तो गर्लफ्रेंड के बारे में जाना

मीका आगे कहते हैं, "मुझे पहली बार थप्पड़ पड़ा था और मैं जान चुका था कि गर्लफ्रेंड क्या होती है। उसने मुझे धमकी दी कि अगली बार किसी राकेश, रमेश का फोन आया तो याद रखना यह तो बस शुरुआत है। मैं सोचता रहा था कि अभी उसने मुझे प्राइवेट में थप्पड़ मारा है, बाद में वह मुझे सबके सामने भी थप्पड़ मार देगी। मैं उससे इस कदर डर गया कि उसे पल-पल की जानकारी देने लगा कि मैं कहां रह रहा हूं, मेरा रूम नंबर क्या है, सबकुछ। वह मुझे होटल रूप में कॉल करती थी। वह मुझे 'I Love You' चिल्लाने का दबाव बनाती थी। ताकि यह जान सके कि कोई लड़की तो मेरे पास नहीं है।"

मीका के मुताबिक़, वे सुधर गए थे। लेकिन इस तीसरी लड़की ने भी उन्हें पहली दोनों गर्लफ्रेंड्स की तरह छोड़ दिया और उन्होंने इसकी शादी में भी गाना बजाया था।

और पढ़ें...

शादी के 2 महीने बाद प्रेग्नेंट हुईं आलिया भट्ट, सोशल मीडिया पर लिखा- हमारा बच्चा जल्दी आ रहा है

JUG JUGG JEEYO: लगातार 2 फ्लॉप के बाद क्या हैट्रिक लगाने से बचेंगे वरुण धवन? जानिए उनकी सभी 13 फिल्मों का हाल

59 साल के सुपरस्टार को ऑफर हुई इतनी बड़ी डील कि 2000 करोड़ कमाने वाली 'बाहुबली 2' भी रह गई बहुत पीछे

JUG JUGGG JEEYO के बेडरूम सीन से पहले हुआ था वरुण-कियारा का जमकर झगड़ा, जानिए क्या थी इसकी वजह?

 

Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM