
मुंबई. कोरोना लॉकडाउन की वजह से आमजनों के साथ टीवी इंडस्ट्री भी आर्थिक मंदी के दौर से गुजर रही है। लॉकडाउन के कड़े नियमों के चलते बीते 10 हफ्तों से टीवी स्टार्स शूटिंग नहीं कर पा रहे हैं। वहीं शो के प्रोड्यूसर भी लगातार घाटे का सामना कर रहे हैं। इस दौरान कई टीवी सेलेब्स ने इस बात का खुलासा किया है कि प्रोड्यूसर्स ने उनकी सैलेरी रोक रखी है। टीवी शोज के सेलेब्स से लेकर क्रू मेंबर्स तक हर कोई अपनी पेमेंट का इंतजार कर रहा है। सोशल मीडिया के जरिए इन सेलेब्स ने शो के प्रोड्यूसर्स से अपनी नाराजगी जताई हैं। टीवी इंडस्ट्री पर आए संकट को देखते हुए अब सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय कड़े कदम उठाने की तैयारी में है।
प्रोड्यूसर्स और मेकर्स के खिलाफ नोटिस जारी
रिपोर्ट की मानें तो सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने टीवी शो मेकर्स और प्रोड्यूसर्स के खिलाफ एक नोटिस जारी किया है। इस नोटिस में मेकर्स और प्रोड्यूसर्स को शो में काम करने वालों का बकाया देने का आदेश दिया गया है। इस नोटिस के जारी होने के बाद टीवी शो मेकर्स और प्रोड्यूसर्स को 20 मार्च 2020 तक हुए काम की सैलेरी का भुगतान करना होगा।
ये कहा है नोटिस में
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के इस नोटिस में कहा गया है कि शो मेकर्स और प्रोड्यूसर्स को जल्द से जल्द अपनी टीम को सैलेरी देनी होगी अन्यथा उनके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। कोरोना लॉकडाउन के चलते कई इंडस्ट्री नुकसान उठा रही हैं लेकिन हर सेक्टर के वर्कर्स को बराबरी का हक मिलना चाहिए।
सामने आई हकीकत
कोरोना ने टीवी इंडस्ट्री की असलियत को सबके सामने लाकर रख दिया है। इन हालात में टीवी जगत में काम करने वाले स्टार्स और टीम के सदस्य आत्महत्या के बारे में सोचने तक लगे हैं। हाल ही में खबरें आई थीं कि सीरियल 'हमारी बहू सिल्क' के प्रोड्यूसर्स ने पूरी टीम को सैलेरी देने से मना कर दिया था, जिसके बाद टीम और क्रू मेंबर्स ने कुछ समय पहले आत्महत्या करने की धमकी दी थी। इस खबर के बाद ही प्रोड्यूसर्स के खिलाफ नोटिज जारी किया है।
किसी ने किया शॉक्ड तो किसी ने रोंगटे खड़े कर दिया...क्लिक करके देखें ऐसे ही वीडियो...
कांच तोड़ चलती कार में कछुआ ने किया अटैक, देखें चौंकाने वाला वीडियो
अपने बेटे को मुसीबत में नहीं देख पाई ये मां, लगा दी जान ताकि बच पाए कलेजा का टुकड़ा
समुद्र किनारे बहती हुई आई 40 फीट के 'दानव' की लाश, हटाने में छूटे पसीने
जन्म के तुरंत बाद मिट्टी में दफनाया जिंदा नवजात, रोने की आवाज से मिली जिंदगी
कोरोना के कारण कोमा में चली गई थी प्रेग्नेंट महिला लेकिन...
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।