
मुंबई. सलमान खान (salman khan) का विवादित शो बिग बॉस (bigg boss) फिर विवादों में आ गया है। शिवसेना (shiv sena) और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (mns) ने शो के प्रतिभागी जान कुमार सानू (jaan kumar sanu) की हाल ही में मराठी भाषा को लेकर की गई टिप्पणी की निंदा की है। शिवसेना के प्रताप सरनाईक और एमएनएस नेता अमेय खोपकर ने सानू और चैनल को धमकी दी है कि अगर प्रतियोगी माफी नहीं मांगता है तो इसके गंभीर परिणाम होंगे।
बता दें कि जान कुमार सानू ने दूसरे कंटेस्टेंट के शो में मराठी बोलने पर आपत्ति जताई और कहा कि अगर वह उनसे बात करना चाहते है तो मराठी ना बोले। इस बात के सामने आते ही शो महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के निशाने पर आ गया है। अमेय खोपकर ने जान कुमार सानू के खिलाफ एक चेतावनी जारी की है। उन्होंने आरोप लगाए हैं कि जान ने शो में मराठी भाषा का अपमान किया है। खोपकर ने कहा- अगर 24 घंटे के अंदर जान कुमार सानू बिग बॉस के घर के अंदर माफी नहीं मांगते तो शो की शूटिंग रुकवा दी जाएगी। अगर किसी को महाराष्ट्र में रहना है तो उसे मराठी भाषा का सम्मान करना पड़ेगा।
विवाद को बढ़ता देख कलर्स चैनल से महाराष्ट्र सरकार से माफी मांगी है। चैनल ने ईमेल के जरिए माफी मांगते हुए लिखा- 27 अक्टूबर 2020 को प्रसारित हुए एपिसोड में मराठी भाषा के संदर्भ में हमें कई आपत्तियां मिली हैं। हमने इन्हें ध्यान में रखते हुए उस पार्ट को शो से हटा दिया है। हम अनजाने में महाराष्ट्र के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए माफी मांगते हैं। हम मराठी भाषा बोलने वाली जनता का सम्मान करते हैं और देश में बोली जाने वाली सभी भाषाओं का बराबरी से सम्मान करते हैं।
बता दें कि जान मशहूर प्लेबैक सिंगर कुमार सानू के बेटे हैं। 26 साल के जान शो में पिछले दिनों नेपोटिज्म के विवाद पर कंटेस्टेंट राहुल वैद्य से भी भिड़ चुके हैं। राहुल ने कहा था- मुझे नेपोटिज्म से नफरत है। यहां जितने भी लोग हैं वे अपनी मेहनत के दम पर हैं, जान यहां केवल अपने पिता के बेटे होने के कारण है। उनके पास अपना व्यक्तित्व नहीं है। जान को जब यह पता चला तो उन्होंने गुस्से में कहा कि ये मेरी खुशकिस्मती है कि मैं कुमार सानू का बेटा हूं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।