प्रेग्नेंसी में ऐसे खुद का ख्याल रख रही TV एक्ट्रेस Mohena Kumari, इसलिए नहीं खा पा रही अपना पसंदीदा फूड

टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में काम कर चुकी एक्ट्रेस मोहिना कुमारी प्रेग्नेंट है। रिपोर्ट्स की मानें तो वे अप्रैल में अपने बच्चे को जन्म देंगी। बता दें कि प्रेग्रेंसी में मोहिना अपना खास ध्यान रख रही है। वे फिलहाल मुंबई में अपनी जिंदगी के इस नए दौर का लुत्फ उठा रही हैं।

मुंबई. टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में काम कर चुकी एक्ट्रेस मोहिना कुमारी (Mohena Kumari) प्रेग्नेंट है। उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर कर ये खुशखबरी फैन्स के साथ शेयर की। उन्होंने फोटोज शेयर कर लिखा था- एक नई शुरुआत की शुरुआत, सभी के साथ खुशखबरी बांटना @suyeshrawat.प्यारी फोटोज के लिए धन्यवाद @shrirangswarge.आपने इसे हमारे लिए इतना खुशी का दिन बना दिया। शेयर की फोटो वे बेबी बंप फ्लॉन्ट करती चेयर पर बैठी नजर आई थी और उनके पति सुयश रावत उनके कंधे पर डाल रखे मुस्कराते दिखे थे। बता दें कि मोहिना-सुयश की शादी अक्टूबर 2019 में हुई थी। रिपोर्ट्स की मानें तो वे अप्रैल में अपने बच्चे को जन्म देंगी। बता दें कि प्रेग्रेंसी में मोहिना अपना खास ध्यान रख रही है। 


सख्त डाइट और फिटनेस रूटीन 
मोहिना कुमारी फिलहाल मुंबई में अपनी जिंदगी के इस नए दौर का लुत्फ उठा रही हैं। साथ ही वे सख्त डाइट और फिटनेस रूटीन से अपना पूरा ध्यान रख रही है। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया- मैं फिट और एक्टिव रहने की कोशिश कर रही हूं। मैं नियमित रूप से ध्यान करती हूं, प्रार्थना करती हूं और वो सब कुछ करती हूं, जो मुझे पॉजिटिव एनर्जी देता है। मैं अपनी डाइट को लेकर भी काफी सतर्क हूं और केवल आर्गेनिक फूड ही खाती हूं। मैं खाने की शौकीन हूं, लेकिन मैं अपनी डाइट को लेकर काफी सख्त हो गई हूं। मैंने पिछले 7-8 महीनों से चाइनीज खाना नहीं खाया है। 

Latest Videos


मुंबई में होगी डिलीवरी
मोहिना कुमारी ने बताया- मैं अभी मुंबई में हूं और डिलीवरी यहीं होगी। यहां का मौसम सुहावना होता है। मैं और मेरा भाई भी मुंबई में पैदा हुए हैं और मेरा बच्चा भी यहीं पैदा होगा। मोहिना को खुश करने के लिए परिवार में हर सदस्य कोशिश कर रहा है। उन्होंने बताया- मैं इस फेज का आनंद ले रही हूं, क्योंकि हर कोई मुझे लाड़ प्यार करना चाहता है। मेरे पति अभी भी देहरादून में हैं और उन्होंने पहले से ही एक नर्सरी तैयार करना शुरू कर दी है। हम फोन पर चीजों पर चर्चा करते हैं। उन्हें लड़की चाहिए या लड़का?  तो मोहिना ने कहा- मुझे एक स्वस्थ बच्चा चाहिए, ऐसी कोई प्राथमिकता नहीं है। लेकिन मुझे बुरा लगता है जब लोग कहते हैं कि बेटा हो। 


रॉयल फैमिली के रखती है ताल्लुक
मोहिना ने सतपाल महाराज के छोटे बेटे सुयश रावत संग सात फेरे लिए। शादी की सभी रस्में उत्तराखंड के हरिद्वार में हुईं। मोहिना के वेडिंग रिसेप्शन में पीएम मोदी भी शामिल हुए थे। बता दें कि मोहिना सिंह और सुयश रावत की शादी 14 अक्टूबर, 2019 को हुई थी। मोहिना कुमारी रीवा के राजा पुष्पराज सिंह जूदेव की बेटी हैं। एक्ट्रेस ने 8 फरवरी, 2019 को गोवा में सुयश के साथ सीक्रेट सगाई की थी। अक्टूबर 2018 में मोहिना का रोका हुआ था। एक्ट्रेस की रॉयल रोका सेरेमनी उनके होम टाउन रीवा, मध्य प्रदेश में हुई थी।

 

ये भी पढ़ें
Tina Ambani की बहू ने शादी में पहना चांदी-रेशम से बना लहंगा, नई दुल्हन के गहनों में जड़े थे हीरा-पन्ना

प्यार का पंचनामा के डायरेक्टर की बरात में जमकर नाचे Kartik Aryan, Huma Qureshi समेत ये एक्ट्रेस आईं नजर

सालभर का हुआ Kareena Kapoor का बेटा जेह, छोटी निकर पहन लाडले को गोद में लिए सड़क पर घूमती दिखी बेबो

गुलाबी साड़ी, बालों में गजरा और नौ लक्खा हार पहन भतीजे के शादी में पहुंची Nita Ambani, दिखी बेहद खूबसूरत

गोद भराई की रस्म में लाल साड़ी पहन बेहद खूबसूरत दिखी Singham Girl, चेहरे पर साफ दिख रहा प्रेग्नेंसी ग्लो

बिना मेकअप हड़बड़ी में बेटों संग घर से निकली Kareena Kapoor, मम्मी के पीछे भागा तैमूर तो परेशान दिखा जेह

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की केजरीवाल सरकार के खिलाफ चार्जशीट
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025