'Mom to be' भारती सिंह ने कराया फोटोशूट, बोलीं- बड़ी तकलीफ हुई पर हो गया,जानें अदाकारा ने ऐसा क्यों कहा

Published : Dec 30, 2021, 03:58 PM IST
'Mom to be' भारती सिंह ने कराया फोटोशूट, बोलीं- बड़ी तकलीफ हुई पर हो गया,जानें अदाकारा ने ऐसा क्यों कहा

सार

भारती गुलाबी रंग की चीता-प्रिंट की पोशाक में काले रंग के चमड़े के जैकेट के साथ स्टनिंग लग रही थी। उनकी गहरी आंखों ने महफिल लूट ली। इस फोटोशूट में अदाकारा को अपनी मुस्कान और हंसी को रोकना पड़ा। इन तस्वीरों को देखकर सेलेब्स के साथ-साथ फैंस भी खूब तारीफ कर रहे हैं। 

मुंबई. भारती सिंह (Bharti Singh) ने अपनी कॉमेडी से इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बनाई है। टीवी इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड (Bollywood) तक शायद ही कोई हो जो भारती को नहीं जानता हो। वे हमेशा ही अपनी कॉमेडी के लिए सुर्खियों में छाई रहती हैं। वो एक बेहतरीन होस्ट भी हैं। लेकिन पिछले कुछ समय से भारती अपनी प्रेगनेंसी को लेकर चर्चा में हैं। वो जल्द ही मातृत्व का सुख पाने वाली हैं। उन्होंने हाल ही में बेबी बंप के साथ फोटोशूट कराया। जिसमें वो बेहद ही खूबसूरत लगती हैं।

भारती गुलाबी रंग की चीता-प्रिंट की पोशाक में काले रंग के चमड़े के जैकेट के साथ स्टनिंग लग रही थी। उनकी गहरी आंखों ने महफिल लूट ली। इस फोटोशूट में अदाकारा को अपनी मुस्कान और हंसी को रोकना पड़ा। जिसकी वजह से उन्हें तकलीफ हुई। ये बात खुद उन्होंने की। मशहूर कॉमेडियन ने कहा, 'बिना स्माइल के...बिना मस्ती के फोटो क्लिक करवाना बहुत मुश्किल होता है मेरे लिए। कोशिश की है बहुत तकलीफ हुई पर हो गया अब आप बताओं कैसी हैं तस्वीरें?'

इन तस्वीरों को फैंस कर रहे हैं खूब पसंद

इन तस्वीरों पर सेलेब्स के साथ-साथ फैंस भी खूब तारीफ कर रहे हैं। हर्ष लिंबाचिया ने रेड हार्ट इमोजी के जरिए अपनी बीवी पर प्यार बरसाया है। वहीं, अन्य सेलेब्स ने खूब तारीफ की है। ब्यूटीफुल, स्टनिंग, क्यूट जैसे कमेंटे से भारती का यह पोस्ट भरा पड़ा है। महज कुछ घंटे पहले पोस्ट किए गए इन तस्वीरों को 96 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है। 

भारती ने फैंस से पूछा-लड़का होगा या लड़की

हाल ही में भारती ने अपने पति हर्ष लिंबाचिया के साथ एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में भारती सिंह ने लाल रंग की आउटफिट पहना हुआ है और अपने सिर पर उन्होंने सांता क्लॉज वाली टोपी पहनी हुई है। बेबी प्लांट करते हुए अदाकारा ने टमी पर दिल का शेप बनाकर हाथ रखते नजर आईं।  इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने फैंस से पूछा, 'सांता आएगा या सांती?आपको क्या लगता है, जल्दी कमेंट्स में बताओ'। इसी के साथ भारती ने दिल वाली इमोजी भी पोस्ट की है। जिसपर खूब कमेंट मिले। एक प्रशंसक ने कमेंट करते हुए कहा कि सांता आए या सांती बस आपकी तरह क्यूट और नौटंकी रहे। 

फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं भारती सिंह

बता दें कि भारती ने कई कॉमेडी शोज में काम करने के साथ ही फिल्मों में भी काम किया है। वो  अक्षय कुमार की फिल्म 'खिलाड़ी 786' और पुलकित सम्राट की फिल्म 'सनम रे' में नजर आईं थी। इसके अलावा उन्होंने कॉमेडी सर्कस के सुपरस्टार, कॉमेडी सर्कस के तानसेन, कॉमेडी सर्कस के अजूबे, द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज द कपिल शर्मा में अपनी अदायगी से लोगों को खूब हंसाया है।

और पढ़ें:

'कांटा लगा' गर्ल Shefali Jariwala एयरपोर्ट पर पराग त्यागी को किया Lip Kiss, फैंस को नहीं पसंद आई ये हरकत

Mouni Roy ने सेक्सी ड्रेस पहन कराया फोटोशूट, फोटोज देख फैंस बोले- हॉटनेस अलर्ट

Shah Rukh Khan वर्क के साथ करेंगे साल 2021 को अलविदा, 'पठान' के सेट से सामने आई तस्वीर

PREV

Recommended Stories

OTT Release: दिसंबर के दूसरे हफ्ते मिलेगा एंटरटेनमेंट का डबल डोज, रिलीज होंगी 7 फिल्में-वेब सीरीज
सलमान खान ने दिया Bigg Boss 20 का हिंट, पर इस बात पर रखा सबसे बड़ा सस्पेंस