'नागिन 3' की एक्ट्रेस ने पटरी पर दिए पोज, फैन्स ने कुछ ऐसे उड़ाया मजाक

Published : Aug 08, 2019, 02:23 PM IST
'नागिन 3' की एक्ट्रेस ने पटरी पर दिए पोज, फैन्स ने कुछ ऐसे उड़ाया मजाक

सार

'खतरों के खिलाड़ी' सीजन 10 में करिश्मा तन्ना के अलावा करण पटेल, शिविन नारंग, तेजस्वी प्रकाश, अदा खान और रानी चटर्जी जैसे सेलेब्रिटी नजर आएंगे।

मुंबई। रियलिटी शो ''खतरों के खिलाड़ी" के सीजन 10 की शूटिंग बुल्गारिया में शुरू हो चुकी है। इस दौरान कंटेस्टेंट अपने काम के साथ ही साथ पर्सनल लाइफ भी एन्जॉय कर रहे हैं। एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना ने सोशल मीडिया में कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिनमें वो साड़ी में नजर आ रही हैं। खास बात ये है कि करिश्मा का ये फोटोशूट किसी खूबसूरत वादी में नहीं, बल्कि रेलवे ट्रैक पर हुआ। लोगों ने करिश्मा की फोटो देख उनका मजाक उड़ाना शुरू कर दिया। 

एक यूजर ने कहा- 'अरे पीछे तो देखो...।' दूसरे यूजर ने लिखा- लगता है आज तो ट्रेन के पैसेंजर को हार्ट अटैक आने वाला है। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- इतने सारे कपड़े लेकर गई है इसलिए 22 किलो वजन ज्यादा हो गया। बता दें कि करिश्मा जब बुल्गारिया जा रही थीं तो एयरपोर्ट पर उन्हें परेशानी उठानी पड़ी थी। दरअसल, वो 22 किलो ज्यादा सामान लेकर गई थीं, जिसकी वजह से एयरलाइन ने 40 हजार रुपए मांगे थे। बाद में करिश्मा ने को-कंटेस्टेंट से मदद मांगी थी और उनके बैग में अपना सामान एडजस्ट किया था।

'नागिन 3' में हैं करिश्मा तन्ना
वर्कफ्रंट की बात करें तो करिश्मा तन्ना एकता कपूर के सुपरनैचुरल शो 'नागिन 3' में काम कर रही हैं। फिलहाल वो खतरों के खिलाड़ी के नए सीजन की शूटिंग में बिजी हैं। इस सीजन में करण पटेल, करिश्मा तन्ना, शिविन नारंग, तेजस्वी प्रकाश, अदा खान और रानी चटर्जी जैसे सेलेब्रिटी नजर आएंगे। शो की शुरुआत जनवरी, 2020 में हो सकती है। 

कौन हैं करिश्मा तन्ना
करिश्मा तन्ना टेलीविजन की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं। पिछले साल वह फिल्म 'संजू' में भी नजर आई थीं। करिश्मा इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव हैं। उनके इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर 2.9 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स हैं। करिश्मा साल 2000 से लगातार टेलीविजन इंडस्ट्री से जुड़ी हुई हैं। उन्होंने क्योंकि सास भी कभी बहू थी, कहीं तो मिलेंगे, कोई दिल में है, प्यार के दो नाम, एक राधा एक श्याम, विरासत और बालवीर जैसे सीरियल्स में काम किया है।
 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Mahhi Vij का नदीम नादज़ से अफेयर? Ex हसबैंड Jay Bhanushali का चौंकाने वाला रिएक्शन
Prashant Tamang Dies: कौन थे प्रशांत तमांग, पत्नी-बेटी के लिए कितनी संपत्ति छोड़ गए?