लॉकडाउन के चलते बंद करने पड़े इतने शोज, टीवी इंडस्ट्री को हुआ करोड़ों का नुकसान, कइयों को नहीं मिली सैलरी

कोरोना लॉकडाउन की वजह से आमजनों की तरह ही टीवी इंडस्ट्री को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है। इसके चलते इंडस्ट्री को करोड़ों को नुकसान भी हुआ है। आपको बता दें कि इसी वजह अब तक टीवी पर आने वाले कई शोज पर ताला लग चुका है। इतना ही नहीं कई स्टार्स ऐसे भी है जो अभी भी अपनी सैलरी का इंतजार कर रहे हैं। एकता कपूर भी नुकसान नहीं झेल पाईं और उन्होंने अपने सुपरनैचुरल शो 'नागिन 4' के बंद होने की घोषणा कर दी है। लॉकडाउन की वजह से टीवी सीरियल कार्तिक पूर्णिमा को भी भारी नुकसान हुआ है। इस शो की एक्ट्रेस पौलमी दास ने ही शो के बंद होने की खबर की पुष्टि की थी। 

Asianet News Hindi | Published : Jun 8, 2020 10:52 AM IST

मुंबई. कोरोना की वजह से पूरी दुनिया में दहशत फैली हुई है। हर कोई इस महामारी की वजह से डरा-सहमा है। रोज हजारों लोग मौत के मुंह में जा रहे हैं। भारत में कई दिनों से चल रहे लॉकडाउन में अब ढील दी गई है। खबरों की मानें तो कोरोना लॉकडाउन की वजह से आमजनों की तरह ही टीवी इंडस्ट्री को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है। इसके चलते इंडस्ट्री को करोड़ों को नुकसान भी हुआ है। आपको बता दें कि इसी वजह अब तक टीवी पर आने वाले कई शोज पर ताला लग चुका है। इतना ही नहीं कई स्टार्स ऐसे भी है जो अभी भी अपनी सैलरी का इंतजार कर रहे हैं।

Latest Videos


शो बंद करने लिया फैसला
मीरा देओस्थले स्टारर शो विद्या के बंद होने की खबरें बीते हफ्ते ही सामने आई है। शो के प्रोड्यूसर महेश पांडे ने जानकारी दी है कि लॉकडाउन की वजह से हुए नुकसान के चलते उन्हें ये फैसला लेना पड़ा है। जहां शो बेहद के पहले पार्ट ने दर्शकों का दिल जीता था वहीं इसका दूसरा पार्ट कुछ खास नहीं चल पाया। ऐसे में मेकर्स ने जेनिफर विंगेट और शिविन नारंग के इस शो को बंद करने का फैसला ले लिया है। अलीशा पंवार स्टारर सीरियल मेरी गुड़िया को भी बंद किया जा रहा है। बीते साल दिसंबर में शुरू हुआ ये शो टीआरपी लिस्ट में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रहा था। एकता कपूर भी नुकसान नहीं झेल पाईं और उन्होंने अपने सुपरनैचुरल शो 'नागिन 4' के बंद होने की घोषणा कर दी है। 

Eisha Singh & Adnan Khan's 'Ishq Subhan Allah' Under Scanner ...
शो को हुआ बहुत ज्यादा नुकसान
लॉकडाउन की वजह से टीवी सीरियल कार्तिक पूर्णिमा को भी भारी नुकसान हुआ है। इस शो की एक्ट्रेस पौलमी दास ने ही शो के बंद होने की खबर की पुष्टि की थी। बता दें कि सोनी टीवी ने एक साथ अपने कई शोज के ऑफ एयर करने की घोषणा की थी। 'पटियाला बेब्स' के बंद होने की खबर सुनकर अशनूर कौर को बड़ा धक्का लगा था। सीरियल इश्क शुभान अल्लाह ने टीआरपी लिस्ट में खूब धमाल मचाया है, लेकिन हाल ही में इसके भी बंद होने की खबर सामने आई है।


कोरोना वायरस लॉकडाउन के चलते बंद 
दिल ये जिद्दी है टीवी सीरियल को भी कोरोना वायरस लॉकडाउन के चलते बंद किया जा रहा है। मोनालिसा स्टारर सीरियल नजर 2 को शुरू हुए कुछ दिन ही हुए थे लेकिन लॉकडाउन के चलते गुल खान ने इसे बंद करने का ऐलान कर दिया है। शो इशारों-इशारों में का नुकसान मेकर्स भी नहीं झेल पाए। शो दिल जैसे धड़के धड़कने दो पर भी कोरोना की मार पड़ी। दादी अम्मा दादी अम्मा मान जाओ ना शो भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाया और इसे भी बंद करना पड़ा। 

Lockdown Situation In Tv Industry Is Worse Kartik Purnima Serial ...

Share this article
click me!

Latest Videos

Ratan Tata Funeral: उम्र में 55 साल छोटे शांतनु नायडू कैसे बने रतन टाटा के खास?
गिद्धों को नहीं दिया शव फिर कैसे हुआ Ratan Tata का अंतिम संस्कार
Ratan Tata: मालिक की मौत के बाद डॉगी 'गोवा' ने छोड़ा खाना-पीना
Ratan Tata और SPG सिक्यूरिटी से जुड़ा एक रोचक किस्सा
Ratan Tata के अंतिम संस्कार में पहुंचे थे कौन-कौन दिग्गज